RPSC RAS/RTS pre exam Paper – 31 October 2013

81. ऐसा उपकरण जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर दे, वह कहलाता है –
(a) मोटर।
(b) जेनरेटर।
(c) गतिमान कॉइल मीटर।
(d) बैटरी।

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

82. निम्नलिखित में से पारिस्थितिकी तंत्र का कौन सा जैविक संघटक नहीं है?
(a) वनस्पति
(b) जीवाणु
(c) जानवर
(d) वायु

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

83. मानव पोषण के लिए टमाटर बहुल स्रोत है –
(a) मेथोनिक अम्ल का।
(b) साइट्रिक अम्ल का।
(c) ऑक्सेलिक अम्ल का।
(d) एसीटिक अम्ल का।

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

84. कीवी है –
(a) उड़न-अक्षम पक्षी जो केवल न्यूजीलैंड में पाया जाता है।
(b) एक रेगिस्तानी सर्प।
(c) ऑस्ट्रेलिया का सबसे तीव्र गति से उड़नेवाला कायरोप्टरन स्तनी।
(d) गिद्ध की एक प्रजाति जो केवल अमेजन के जंगलों में पाई जाती है।

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

85. जलाशयों में यूट्रोफिकेशन होता है –
(a) ऑक्सीजन की कमी के कारण।
(b) शैवालों की अत्यधिक वृद्धि अथवा शैवाल ब्लूम के कारण।
(c) नाइट्रोजीनस पोषक तत्त्वों एवं ऑर्थोफॉस्फेट के आधिक्य के कारण।
(d) जलाशयों में मूर्तियों के विसर्जन के कारण।

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

86. निम्नलिखित फसल समूहों में से कौन सा समूह ऐसा है जिसमें कोई फसलें जैव-ईंधन के रूप में प्रयुक्त नहीं की जा सकती?

(a) जेट्रोफा, गन्ना, पाम
(b) मसूर, चुकंदर, गेहूं
(c) सोयाबीन, मक्का, रेपसीड
(d) गन्ना, मक्का, सरसों

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

87. यूनीकोड इनकोड परियोजना एक वर्ण अथवा अंक का कितने के समूह में प्रतिनिधित्व करती है?
(a) 4 बिट
(b) 8 बिट
(c) 12 बिट
(d) 16 विट

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

88. रेटिना अपवृद्धि है –
(a) मध्यमस्तिष्क की
(b) अग्र मस्तिष्कपश्च की
(c) उन्मस्तिष्क की
(d) पोंस वेरोलाई की

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

89. एंजाइम तथा उसके कार्यों के सही जोड़े का चयन कीजिए –
(a) इ. कोलाई प्रतिबंधित एंडोन्यूक्लियेस-II – डी.एन.ए को विशिष्ट स्थलों पर काटने के लिए
(b) ऐक्रोसिन – अंडे के कॉर्टिकल कणों द्वारा स्रावित, जो बहुशुक्राणु निषेचन को रोकता है।
(c) सक्सिनिक डीहाइड्रोजिनेस – लाइसोसोमल चिह्नक एंजाइम, जो उपापचयों का जल अपघटन करता है।
(d) अम्लीय फॉस्फेटाज – सूत्रकणिका चिह्नक किण्वन, जो ऑक्सीकारक कार्यों से संबंधित है।

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

90. मरुस्थल में क्रोटोफाइट्स मिलते हैं यानी ऐसे पादप जिनमें
(a) पत्तियों में वसा का संग्रहण (20-30 मि.ग्रा.) होता है।
(b) लंबी (20-30 फिट) मूसला जड़ होती है।
(c) छोटी (2-3 मि.मी.) अथवा कांटेनुमा पत्तियां होती हैं।
(d) रसाल स्तंभ (100-200 मि.मी. मोटा) होता है।

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

91. किसी कूट भाषा में ‘567’ का अर्थ है ‘black tall man’, ‘859’ का अर्थ है “curly black hair’, एवं ‘167’ का अर्थ है “fat tall man’, तो उसी कूट भाषा में ‘1’ क्या व्यक्त करता है?

(a) black
(b) fat
(c) curly
(d) tall

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

92. एक लड़की स्कूल जाना चाहती है। वह अपने घर से चलना प्रारंभ करती है, जो पूर्व दिशा में स्थित है। उसे आगे एक चौराहा मिलता है। बाईं ओर की सड़क जंगल की ओर जाती है एवं सीधी सड़क एक बाजार को जाती है, तो उसका स्कूल किस दिशा में है?
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

93. निम्नलिखित पाई चार्ट एक परिवार के मासिक घरेलू बजट को दर्शाता है जिसमें –
A = भोजन
B = यातायात
C = वस्त्र
D = मकान किराया
E = विविध खर्च
F = बचत
RPSC
यदि परिवार की मासिक बचत रुपए 4,500 हो, तो मासिक आय है –
(a) रुपए 45,000
(b) रुपए 30,000
(c) रुपए 25,000
(d) रुपए 20,000

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

94. न्यायमूर्ति सुरेंद्र कुमार सिन्हा चर्चा में रहे हैं, क्योंकि –
(a) उन्होंने टाडा मुकदमों में साहसिक निर्णय सुनाए हैं।
(b) उन्होंने जयललिता के मुकदमे में अपनी विमति दर्ज कराई थी।
(c) उन्हें बांग्लादेश की सुप्रीम कोर्ट के प्रथम हिंदू चीफ जस्टिस के रूप में शपथ दिलवाई गई थी।
(d) वे प्लेनम के स्थान पर अखिल भारतवर्षीय न्यायिक आयोग की स्थापना के बाद नियुक्त होनेवाले प्रथम न्यायाधीश है।

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

95. उस खिलाड़ी का नाम पहचानिए, जिसे सन् 2014 में अर्जुन पुरस्कार दिल्ली उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद दिया गया –
(a) जय भगवान
(b) ममता पुजारी
(c) मनोज कुमार
(d) टॉम जोसफ

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

96. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –
1. सबसे बेहतर अभ्यर्थी के अलावा और कोई भी परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सकता है।
2. कुछ लोग जो परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं।
3. कुछ लोग जो अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।
उपर्युक्त कथनों के आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा निष्कर्ष निकाला जा सकता है?
(a) सभी सर्वश्रेष्ठ अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है।
(b) वे सभी लोग जो परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, वे सर्वश्रेष्ठ अभ्यर्थी हैं।
(c) सभी सर्वश्रेष्ठ अभ्यर्थी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं।
(d) जो परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं।

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

97. श्रेणी 18, 30, 48, 72, 96, x में लुप्त संख्या ‘x’ क्या है?
(a) 96
(b) 106
(c) 115
(d) 120

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

98. पिछले वर्ष ईना की आयु किसी संख्या का वर्ग थी तथा आगामी वर्ष में किसी संख्या का घन होगी तो उसे आगे आनेवाले कम से कम और कितने वर्ष का इंतजार करना होगा कि उसकी आयु पुनः किसी संख्या का घन हो जाए?
(a) 10 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 38 वर्ष
(d) 42 वर्ष

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

99. अपनी कक्षा में शालिनी की रैंक ऊपर से सातवीं एवं नीचे से सत्ताईसवीं है, तो कक्षा में कुल कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 33
(b) 34
(c) 35
(d) 32

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

100. यदि Q + R > P + S, एवं P + Q > R + S तब यह निश्चित है कि (P, Q, R, S धनात्मक पूर्ण संख्याएं हैं) –
(a) Q > S
(b) S < P
(c) R > S
(d) Q < S

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.