RPSC RAS/RTS pre exam Paper – 31 October 2013

101. यदि तो
(a) 4
(b) 5
(c) 15
(d) 8

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

102. कथन : भारतीय विश्वविद्यालयों से निकलनेवाले स्नातक बड़ी संख्या में रोजगार योग्य नहीं हैं।
कार्यवाही
1. विश्वविद्यालयों को पाठ्यक्रम की विषय-वस्तु तय करने के लिए अधिक स्वायत्तता दी जानी चाहिए।
2. विश्वस्तरीय विदेशी विश्वविद्यालयों को भारत में अपने परिसर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
उपर्युक्त कथन को सत्य मानकर तय कीजिए कि उपर्युक्त कार्यवाहियो में से कौन कथन के अनुरूप अनुसरण करता है?
(a) केवल कार्यवाही 1
(b) केवल कार्यवाही 2
(c) न तो कार्यवाही 1 और न ही कार्यवाही 2
(d) कार्यवाहियां 1 तथा 2 दोनों

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

103. यदि POTATO को 3 द्वारा संकुटित किया जाता है, तो MASK का कूट होगा –
(a) 7
(b) 4
(c) 3
(d) 0

Show Answer

Answer -*

Hide Answer

104. निम्नलिखित संख्या युग्मों में से तीन में समान संबंध है। भिन्न युग्म हैं –
(a) 4, 63
(b) 5, 137
(c) 6, 715
(d) 7, 815

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

105. ‘n’ के सभी पूर्णांक मानों की संख्या जिनके लिए n2 + 48 हमेशा पूर्ण वर्ग होगा, है –
(a) 3
(b) 6
(c) 8
(d) 12

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

106. एक समान समबाहु त्रिभुजों के समूह के द्वारा निर्मित निम्नांकित चित्र में समचतुर्भुजों की संख्या है –

RPSC
(a) 15
(b) 18
(c) 21
(d) 24

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

107. निम्नलिखित अक्षरों के श्रेणी विन्यास में कुछ अक्षर अनुपस्थित हैं, जिन्हें उसी क्रम में नीचे दिए गए विकल्पों में से एक में दिया गया है। सही विकल्प चुनिए –
adb_ac_dc_cddcb_dbc_cbda
(a) bccba
(b) ccbba
(c) cbbaa
(d) bbcad

Show Answer

Answer -*

Hide Answer

108. किसी निश्चित कूट भाषा में ‘goolo yarn’ का अर्थ है ‘blue sky’; ‘silko spadi’ का अर्थ है ‘bicycle race’ तथा ‘goolo silko’ का अर्थ है ‘blue bicycle’। किस शब्द का अर्थ ‘race car’ हो सकता है?

(a) Silko zwet
(b) spadi silko
(c) goolo breli
(d) spadi volo

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

109. निम्नांकित चित्र में कितने वर्ग हैं?
RPSC
(a) 27
(b) 25
(c) 26
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

110. नेशनल बांस मिशन के अंतर्गत कौन सा जिला शामिल नहीं हैं?
(a) जालौर
(b) बांसवाड़ा
(c) करौली
(d) भीलवाड़ा

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

111. एफ.एम. प्रसारण सेवा में प्रयुक्त होनेवाले आवृत्ति बैंड का परास होता है –
(a) 54 से 75 मेगाहट्र्ज के मध्य।
(b) 76 से 87 मेगाहट्र्ज के मध्य।
(c) 88 से 108 मेगाहट्र्ज के मध्य।
(d) 109 से 139 मेगाहट्र्ज के मध्य।

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

112. निम्नलिखित में से कौन सा वायु का अकार्बनिक गैसीय प्रदूषक है ?
(a) हाइड्रोजन सायनाइड
(b) हाइड्रोजन सल्फाइड
(c) मेथेन
(d) फॉस्जीन

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

113. निम्नलिखित में से कौन सा अधिकतम है?
√59-√51, √37-√29, √87-√79 तथा √79-√71
(a) √37-√29
(b) √59-√51
(c) √87-√79
(d) √79-√71

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

114. सन् 2008 में रुपए 24,000 मूल्य की एक मशीन के घटकों X, Y, Z के मूल्य पाई चित्र के रूप में दर्शाए गए हैं –
RPSC
बाद के वर्ष में घटकों X, Y, Z के मूल्यों में क्रमशः 10%, 20% तथा 10% की वृद्धि होती है। तीनों घटकों के मूल्य वर्ष 2009 में क्रमशः थे –
(a) ₹6,600, ₹9,900, ₹10,700
(b) ₹6,600, ₹9,600, ₹11,000
(c) ₹6,500, ₹9,500, ₹11 200
(d) ₹6,900, ₹9,600, ₹11,200

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

115. कथन : भारत में अधिकांश संस्थाओं ने परीक्षा की ऑनलाइन पद्धति अपना ली है।
पूर्वधारणाएं
1. हो सकता है, भारत के सभी भागों के परीक्षार्थी कंप्यूटर में दक्ष हों।
2. परीक्षा की ऑनलाइन पद्धति अधिक योग्य लोगों के चयन में मदद करती है।
निम्नलिखित में से कौन सही है?
(a) केवल पूर्वधारणा 1 कथन में अंतर्निहित है।
(b) केवल पूर्वधारणा 2 कथन में अंतर्निहित है।
(c) या तो पूर्वधारणा 1 या पूर्वधारणा 2 कथन में अंतर्निहित है।
(d) दोनों पूर्वधारणाएं 1 तथा 2 कथन में अंतर्निहित हैं।

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

116. एक सम बहुभुज के एक बहिष्कोण तथा एक अंत:कोण का अनुपात 1 : 5 है। बहुभुज में भुजाओं की संख्या है –
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 12

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

117. यदि 23 5 = 26 तथा 13 8 = 19 हो, तो 39 7 =
(a) 40
(b) 42
(c) 43
(d) 44

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

118. कथन (A) : भारत की अंजु बॉबी जॉर्ज जिन्होंने सन् 2005 में लंबी कूद स्पर्धा में तीसरी विश्व एथलेटिक्स में रजत पदक जीता था, अब सन् 2014 में स्वर्ण पदक की विजेता घोषित कर दी गई हैं।
कारण (R) : रूसी एथलीट तात्याना कोतावा (दूसरा स्थान) डोप टेस्ट में दोषी पाई गईं।
कूट :
(a) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं और (R) ही (A) का सही कारण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही कारण नहीं है।
(c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है।

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

119. राजस्थान पंचायती राज (संशोधन) विधेयक 2015 राजस्थान विधानसभा ने 27 मार्च, 2015 को पारित कर दिया। इसमें स्थानीय उम्मीदवारों की पात्रता के लिए प्रावधान किया गया है –
1. उनके घरों में शौचालय होना चाहिए।
2. जिला परिषद् की सदस्यता के लिए बी.ए. की डिग्री आवश्यक है।
3. पंचायत समिति की सदस्यता के लिए 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।
4. सरपंच के लिए क्रमशः 8वीं कक्षा तथा अनुसूचित क्षेत्रों में उम्मीदवारों का 5वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।
कूट :
(a) 1 और 2 सही हैं।
(b) 2, 3 और 4 सही हैं।
(c) 1, 3 और 4 सही हैं।
(d) 2 और 4 सही हैं।

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

120. राजस्थान के किस जिले में एक युद्ध संग्रहालय की स्थापना की गई है, जिसका हाल ही में उद्घाटन किया गया था?
(a) जोधपुर
(b) जैसलमेर
(c) बाड़मेर
(d) सिरोही

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.