RPSC RAS/RTS pre exam Paper – 31 October 2013

141. अटल नवीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) में मुख्य रूप से जोर दिया गया है –
1. जलापूर्ति।
2. सीवरेज सुविधाएं।
3. सार्वजनिक यातायात सुविधाएं।
4. पार्क एवं मनोरंजन केंद्रों का निर्माण मुख्यतया बच्चों के लिए।
5. जल प्लावन को रोकने हेतु बाढ़ के पानी का निर्गम।
नीचे दिए गए कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(a) 1, 2 और 4
(b) 1, 2 और 3
(c) 2, 3, 4 और 5
(d) 1, 2, 3, 4 और 5

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

142. सांभर झील में निम्नलिखित में से किस देवी का मंदिर स्थित है?
(a) शीला देवी
(b) बवन देवी
(c) शाकंभरी देवी
(d) कुंजल माता

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

143. मध्यकालीन राजस्थान के राज्यों में शासक के बाद सबसे महत्त्वपूर्ण अधिकारी जाना जाता था।
(a) महामात्य के रूप में।
(b) मुख्यमंत्री के रूप में।
(c) संधिविग्रहिक के रूप में।
(d) प्रधान के रूप में।

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

144. 25 मार्च, 1948 को गठित सयुंक्त राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया गया था –
(a) जय नारायण व्यास
(b) गोकुल लाल असावा
(c) गोकुल भाई भट्ट
(d) हीरालाल शास्त्री

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

145. गलत युग्म को चुनिए –
जल राशि स्थान (जिला)
(a) कायलाना – जोधपुर
(b) चांद बावड़ी – दौसा
(c) घड़सीसर – बीकानेर
(d) गेप सागर – डूंगरपुर

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

146. सन् 1920 के दशक में राजनीतिक जागरण के उद्देश्य से किसने ब्यावर से ‘राजस्थान’ अखबार का प्रकाशन किया?

(a) ऋषि दत्त मेहता
(b) हरिभाऊ उपाध्याय
(c) मुंशी समर्थदान
(d) राम नारायण चौधरी

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

147. निम्नलिखित में से किस शासक के राज्यकाल के दौरान दिल्ली शिवालिक स्तंभ अभिलेख उत्कीर्ण कराया गया था?
(a) अर्णोराज
(b) विग्रहराज चतुर्थ
(c) पृथ्वीराज द्वितीय
(d) पृथ्वीराज तृतीय

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

148. x, y और z किसी कार्य खंड को क्रमशः 9, 18 और 24 दिनों में पूरा करते हैं। उन्होंने एक साथ मिलकर कार्य करना प्रारंभ किया, किंतु y और z ने कार्य पूर्ण होने से क्रमशः 3 और 2 दिन पूर्व कार्य करना छोड़ दिया। पूर्ण हुए कार्य में y के सापेक्ष z के योगदान का अनुपात क्या है?

(a) 4 : 5
(b) 3 : 2
(c) 2 : 3
(d) 1 : 1

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

149. यदि a, b, c का सामांतर माध्य M/3 हो तथा 1/a + 1/b = 1/c तो a2, b2, c2 का सामांतर माध्य है –
(a) M2/3
(b) 3M2
(c) 6M2
(d) 9M2

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

150. छः व्यक्ति A, B, C, D, E तथा F एक टेबल के चारों तरफ बैठे हैं। A तथा B एक दूसरे के पास नहीं बैठते हैं। E तथा F एक दूसरे के आमने-सामने हैं। C, F के तत्काल दाएं बैठा है। यदि A, E तथा C के मध्य नहीं है तो D, F के आगे नहीं है। इनमें से कौन सा विन्यास (दक्षिणावर्त, घड़ी की सुई की दिशा में) ऊपर दी गई शर्तों के अनुरूप नहीं है?
(a) DAEBCF
(b) FADEBC
(c) BDEACE
(d) ACFDBE

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.