81. निम्न में से कौन-सा पहले नियत क्रमियता को भंग करता हैं?
(a) निषेचित अण्डा
(b) गेस्टुला
(c) ब्लास्टुला
(d) फीटस
Show Answer
Hide Answer
82. निम्नांकित में से कौन-सा एक युग्म सही है –
जनगणना, 1991
जिला लिंग-अनुपात
(a) धौलपुर 796
(b) डूंगरपुर 942
(c) जैसलमेर 997
(d) जालौर 810
Show Answer
Hide Answer
83. बाड़मेर जिले में लिग्नाइंट पर आधारित 1000 मै. वा. शक्ति परियोजना का प्रस्तावित स्थान है –
(a) कापुर्डी
(b) जालीपा
(c) बाड़मेर
(d) चोटन
Show Answer
Hide Answer
84. सुमेल कीजिए –
(A) नियाग्रा प्रपात I. पामीर
(B) हजारों झीलों की भूमि II. पेरिस
(C) इफेल टावर III. फिनलैण्ड
(D) विश्व की छतें IV. न्यूयार्क राज्य
. A B C D
(a) III IV I II
(b) IV III II I
(c) I II IV III
(d) IV I II III
Show Answer
Hide Answer
85. यदि कोई सूचना टेलीफोन द्वारा डायल करके अन्यत्र टेलीविजन स्क्रीन पर देखी-पढ़ी जा सके तो उसे कहते हैं?
(a) टेलेक्स
(b) टेलीफैक्स
(c) टेलीटेक्स
(d) टेलीप्रोसेसिंग
Show Answer
Hide Answer
86. एक इलेक्ट्रानिक पुंज को फास्फोरस कोटेड पर्दे पर फोकस कर प्रतिबिम्बों को पर्दे पर जनित करना कहलाता है –
(a) मास्टर स्कैन
(b) टोटल स्कैन
(c) रोस्टर स्कैन
(d) राडार स्कैन
Show Answer
Hide Answer
87. राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी उन्मूलन हेतु सबसे महत्वपूर्ण का कार्यक्रम है –
(a) राष्ट्रीय ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(b) समग ग्रामीण विकास
(c) समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम
(d) ग्रामीण भूमिहीनों हेतु रोजगार गारण्टी कार्यक्रम
Show Answer
Hide Answer
88. प्रसिद्ध भारतीय किक्रेट खिलाड़ी सचिन तेन्दुलकर की शादी किससे हुई?
(a) डॉ. अंजलि मेहता
(b) डॉ. आशा मेहता
(c) डॉ. अंजु मेहता
(d) डॉ. आभा मेहता
Show Answer
Hide Answer
89. वाहनों में उत्सर्जित कार्बन मोनोक्साइड को कार्बन डाई-आक्साइड में परिवर्तित करने वाली उत्प्रेरक परिवर्तक की सीरैमिक डिस्क किससे स्तरित होती है –
(a) चाँदी
(b) स्वर्ण
(c) ताँबा
(d) पैलेडियम
Show Answer
Hide Answer
90. “जैपा” (ZEPA) है –
(a) बोस्निया की सर्ब सेना का सेनापति
(b) श्रीलंका का सुरक्षित क्षेत्र
(c) बोस्निया में संयुक्त राष्ट्र निर्धारित सुरक्षित क्षेत्र
(d) संयुक्त राष्ट्र के नियंत्रण में फिलिस्तीन का एक नगर
Show Answer
Hide Answer
91. राज्य स्तरीय मानव अधिकार आयोग की स्थापना जिन राज्यों द्वारा की गई है, वे हैं?
(a) राजस्थान और पश्चिम बंगाल
(b) पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश
(c) तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र और गुजरात
Show Answer
Hide Answer
92. आर्कटिक महासागर एवं प्रशान्त महासागर को जोड़ने वाला जलडमरूमध्य है?
(a) बेरिंग
(b) टोरेस
(c) डोवर
(d) मलक्का
Show Answer
Hide Answer
93. निम्न तथ्यों में से कौन-सा तथ्य ऐसा हैं जो अकबर को राष्ट्रीय सम्राट सिद्ध करने में सहायक नहीं है?
(a) अकबर ने इस्लाम धर्म को त्याग दिया था
(b) प्रशासनिक एकता और कानूनों की एकरूपता
(c) अकबर द्वारा सांस्कृतिक एकता का प्रयत्न
(d) अकबर की धार्मिक नीति
Show Answer
Hide Answer
94. निम्न मुसलमान विद्वानों में से हिन्दी साहित्य के लिए किसका सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान है –
(a) अबुल फजल
(b) फैजी
(c) अब्दुर रहीम खानखाना
(d) अब्दुल कादिर बंदायुनी
Show Answer
Hide Answer
95. ‘यूनेस्को’ द्वारा वर्ष 1995 को घोषित किया गया है –
(a) मानव अधिकार वर्ष
(b) अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता अभियान वर्ष
(c) अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवाद उन्मूलन वर्ष
(d) अन्तर्राष्ट्रीय सहिष्णुता वर्ष
Show Answer
Hide Answer
96. पी. वेणुगोपाल के समाचारों में चर्चित होने का कारण है –
(a) उनकी लम्बी कतिवा ‘रुख ते रिशी’
(b) भारतीय साहित्य के उत्थान में योगदान
(c) प्रथम सपुल हृदय प्रत्यारोपण
(d) बच्चों और महिलाओं का उत्थान
Show Answer
Hide Answer
97. रोम का प्रथम शासक कौन था?
(a) न्यूमिटोर
(b) रीमस
(c) रोम्यूलस
(d) हैमिल्कर बर्का
Show Answer
Hide Answer
98. पूर्व रोमन शासक जस्टिनियन का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण योगदान किस क्षेत्र में था –
(a) विधि
(b) स्थापत्य कला
(c) विज्ञान
(d) साहित्य
Show Answer
Hide Answer
99. जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण व पद्धति का अध्ययन कर इस ज्ञात को मशीनी जगत में उपयोग करने को क्या कहते हैं?
(a) बायोनिक्स
(b) बायोनोमिक्स
(c) बायोनोमी
(d) बायोमीट्री
Show Answer
Hide Answer
100. किसी की संस्कृति के वैज्ञानिक विवरण के अध्ययन को कहते हैं?
(a) इथनोलोजी
(b) इथनोग्राफी
(c) इथोलोजी
(d) एथिक्स
Show Answer
Hide Answer