RPSC RAS-RTS preliminary exam paper-1- 1998

RPSC RAS/RTS preliminary exam paper-1- 1998

21. वैज्ञानिकों द्वारा हाल में नई प्रतिजैविकी को स्राव से निकाला गया है।
जहरीली/जहरीले –
(a) छिपकली से
(b) सर्प से
(c) मेंढ़क से
(d) कीड़े से

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

22. घर की सुरक्षित विद्युत सप्लाई के लिए उपयोग में लाने वाली फ्यूज तार जिस धातु से बनी होती है उसका –
(a) गलनांक कम होता है
(b) गलनांक ज्यादा होता है
(c) प्रतिरोध अधिक होता है
(d) प्रतिरोध कम होता है

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

23. मौसम विज्ञान संबंधी प्रेषण के लिए, निम्न में से किसको गब्बारों को भरने में उपयोग में लाया जाता है?

(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन-डाइ-ऑक्साइड
(c) मीथेन
(d) हीलियम

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

24. खसरा की बीमारी होती है –
(a) वाइरस से
(b) कवक से
(c) जीवाणु से
(d) माइक्रोप्लाज्मा से

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

25. पेंडुलम घड़ी तीव्र गति से चल सकती है –
(a) ग्रीष्म ऋतु में
(b) शीत ऋतु में
(c) बसंत ऋतु में
(d) वर्षा ऋतु में

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

26. लीवर फ्लूयक पित्त वाहिनी में रहता है –

(a) घोड़े की
(b) गाय की
(c) आदमी की
(d) भंड की

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

27. एपीकल्चर एक वैज्ञानिक विधि है जो उत्पादन से संबंधित है –
(a) शहद के
(b) रेशम के
(c) सेव के
(d) लाख के

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

28. आर्किबैक्टीरिया के एक समूह को उत्पादन के लिए उपयोग में लाया जाता है –
(a) एथेन के
(b) मीथेन के
(c) अम्ल के
(d) ऐल्कोहॉल के

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

29. 12वीं लोकसभा के लिए राजस्थान से चुनाव लड़ने वाली कुल महिला प्रत्याशियों की संख्या थी –
(a) 18
(b) 19
(c) 20
(d) 21

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

30. फरवरी, 1998 में आए भीषण भूकंप से अपार जनधन की हानि हुई?
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) अफगानिस्तान
(d) तजाकिस्तान

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

31. न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित किए गए व्यक्ति को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार देने का निर्णय किया गया है –
(a) भारत सरकार द्वारा
(b) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(c) निर्वाचन आयोग द्वारा
(d) संसद द्वारा

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

32. निम्न में से कौन-सी वास्तविकता से मछली नहीं है?
(a) स्टारफिश
(b) जैलीफिश
(c) हागफिश
(d) समुद्री घोड़ा

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

33. लाइकेन मिश्रित जीव है, जो बने होते हैं –
(a) कवक एवं जीवाणु से
(b) कवक एवं शैवाल से
(c) कवक एवं ब्रॉयोफाइटा से
(d) शैवाल एवं जीवाणु से

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

34. निम्न में से परजीवी पौधे की पहचान करें –
(a) घटपर्णी
(b) अकाशबेला
(c) ब्लेडरवर्ट
(d) सूरजमुखी

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

35. निम्नांकित को सुमेल कीजिए –
(A) यलोस्टोन नेशनल पार्क  I. म्यांमार
(B) ईफेल टॉवर                 II. संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) पेगोडा                        III. मिश्र
(D) पिरामिड                    IV. पेरिस
कूट :
.     A B C D
(a) II IV I III
(b) I II III IV
(c) III IV I II
(d) IV I II III

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

36. निम्न में से एक का वर्षा में पानी में घुलने से वर्षा का पानी अम्लीय (अम्ल वर्षा) हो जाता है –
(a) सल्फर के ऑक्साइड
(b) बेरोन के ऑक्साइड
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) नाइट्रिक अम्ल

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

37. सफेद किट्ट एक महत्त्वपूर्ण कवक रोग है –
(a) गेहूं का
(b) सरसों का
(c) चावल का
(d) बाजरा का

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

38. पीतल, निम्न का मिश्र धातु है –
(a) तांबा एवं लोहा
(b) जस्ता एंव लोहा
(c) तांबा एवं जस्ता
(d) लोहा एवं निकिल

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

39. ओजोन निषेचन (क्षीणता) का प्रत्यक्ष प्रभाव है –
(a) चर्म-कैन्सर
(b) पौधों द्वारा उत्पादन में ह्रास
(c) पराबैंगनी सौर-विकरण में वृद्धि
(d) जलवायु में परिवर्तन

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

40. तीव्रगामी रेलों के लिए निर्मित भूमिगत ‘यूरो-सुरंग’ (Euro-tunnel) द्वारा जुड़ने वाले देश हैं –
(a) हालैंड एवं इंग्लैंड
(b) इंग्लैंड एवं फ्रांस
(c) बेल्जियम एवं हालैंड
(d) फ्रांस एवं लक्जैमबर्ग

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.