21. वैज्ञानिकों द्वारा हाल में नई प्रतिजैविकी को स्राव से निकाला गया है।
जहरीली/जहरीले –
(a) छिपकली से
(b) सर्प से
(c) मेंढ़क से
(d) कीड़े से
Show Answer
Hide Answer
22. घर की सुरक्षित विद्युत सप्लाई के लिए उपयोग में लाने वाली फ्यूज तार जिस धातु से बनी होती है उसका –
(a) गलनांक कम होता है
(b) गलनांक ज्यादा होता है
(c) प्रतिरोध अधिक होता है
(d) प्रतिरोध कम होता है
Show Answer
Hide Answer
23. मौसम विज्ञान संबंधी प्रेषण के लिए, निम्न में से किसको गब्बारों को भरने में उपयोग में लाया जाता है?
(a) ऑक्सीजन
(b) कार्बन-डाइ-ऑक्साइड
(c) मीथेन
(d) हीलियम
Show Answer
Hide Answer
24. खसरा की बीमारी होती है –
(a) वाइरस से
(b) कवक से
(c) जीवाणु से
(d) माइक्रोप्लाज्मा से
Show Answer
Hide Answer
25. पेंडुलम घड़ी तीव्र गति से चल सकती है –
(a) ग्रीष्म ऋतु में
(b) शीत ऋतु में
(c) बसंत ऋतु में
(d) वर्षा ऋतु में
Show Answer
Hide Answer
26. लीवर फ्लूयक पित्त वाहिनी में रहता है –
(a) घोड़े की
(b) गाय की
(c) आदमी की
(d) भंड की
Show Answer
Hide Answer
27. एपीकल्चर एक वैज्ञानिक विधि है जो उत्पादन से संबंधित है –
(a) शहद के
(b) रेशम के
(c) सेव के
(d) लाख के
Show Answer
Hide Answer
28. आर्किबैक्टीरिया के एक समूह को उत्पादन के लिए उपयोग में लाया जाता है –
(a) एथेन के
(b) मीथेन के
(c) अम्ल के
(d) ऐल्कोहॉल के
Show Answer
Hide Answer
29. 12वीं लोकसभा के लिए राजस्थान से चुनाव लड़ने वाली कुल महिला प्रत्याशियों की संख्या थी –
(a) 18
(b) 19
(c) 20
(d) 21
Show Answer
Hide Answer
30. फरवरी, 1998 में आए भीषण भूकंप से अपार जनधन की हानि हुई?
(a) बांग्लादेश
(b) पाकिस्तान
(c) अफगानिस्तान
(d) तजाकिस्तान
Show Answer
Hide Answer
31. न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित किए गए व्यक्ति को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार देने का निर्णय किया गया है –
(a) भारत सरकार द्वारा
(b) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
(c) निर्वाचन आयोग द्वारा
(d) संसद द्वारा
Show Answer
Hide Answer
32. निम्न में से कौन-सी वास्तविकता से मछली नहीं है?
(a) स्टारफिश
(b) जैलीफिश
(c) हागफिश
(d) समुद्री घोड़ा
Show Answer
Hide Answer
33. लाइकेन मिश्रित जीव है, जो बने होते हैं –
(a) कवक एवं जीवाणु से
(b) कवक एवं शैवाल से
(c) कवक एवं ब्रॉयोफाइटा से
(d) शैवाल एवं जीवाणु से
Show Answer
Hide Answer
34. निम्न में से परजीवी पौधे की पहचान करें –
(a) घटपर्णी
(b) अकाशबेला
(c) ब्लेडरवर्ट
(d) सूरजमुखी
Show Answer
Hide Answer
35. निम्नांकित को सुमेल कीजिए –
(A) यलोस्टोन नेशनल पार्क I. म्यांमार
(B) ईफेल टॉवर II. संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) पेगोडा III. मिश्र
(D) पिरामिड IV. पेरिस
कूट :
. A B C D
(a) II IV I III
(b) I II III IV
(c) III IV I II
(d) IV I II III
Show Answer
Hide Answer
36. निम्न में से एक का वर्षा में पानी में घुलने से वर्षा का पानी अम्लीय (अम्ल वर्षा) हो जाता है –
(a) सल्फर के ऑक्साइड
(b) बेरोन के ऑक्साइड
(c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(d) नाइट्रिक अम्ल
Show Answer
Hide Answer
37. सफेद किट्ट एक महत्त्वपूर्ण कवक रोग है –
(a) गेहूं का
(b) सरसों का
(c) चावल का
(d) बाजरा का
Show Answer
Hide Answer
38. पीतल, निम्न का मिश्र धातु है –
(a) तांबा एवं लोहा
(b) जस्ता एंव लोहा
(c) तांबा एवं जस्ता
(d) लोहा एवं निकिल
Show Answer
Hide Answer
39. ओजोन निषेचन (क्षीणता) का प्रत्यक्ष प्रभाव है –
(a) चर्म-कैन्सर
(b) पौधों द्वारा उत्पादन में ह्रास
(c) पराबैंगनी सौर-विकरण में वृद्धि
(d) जलवायु में परिवर्तन
Show Answer
Hide Answer
40. तीव्रगामी रेलों के लिए निर्मित भूमिगत ‘यूरो-सुरंग’ (Euro-tunnel) द्वारा जुड़ने वाले देश हैं –
(a) हालैंड एवं इंग्लैंड
(b) इंग्लैंड एवं फ्रांस
(c) बेल्जियम एवं हालैंड
(d) फ्रांस एवं लक्जैमबर्ग
Show Answer
Hide Answer