RPSC RAS-RTS preliminary exam paper-1- 1998

RPSC RAS/RTS preliminary exam paper-1- 1998

41. राजस्थान में स्थिर कीमतों पर सन् 1996-97 के अनुमानित शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद में कृषि का हिस्सा है –

(a) 40 प्रतिशत
(b) 42 प्रतिशत
(c) 44 प्रतिशत
(d) 48 प्रतिशत

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

42. राजस्थान में आठवीं योजना में योजना उद्व्यय 11500 करोड़ रुपए में से अधिकतम राशि का प्रावधान किया गया है –
(a) कृषि एवं संबद्ध सेवाओं के लिए
(b) ऊर्जा क्षेत्र के लिए
(c) सामाजिक एवं सामुदायिक सेवाओं के लिए
(d) ग्रामीण विकास के लिए

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

43. क्रिस्टल की संरचना जानने के लिए निम्न में से किसको प्रयोग में लाया जाता है?
(a) गामा-किरणे
(b) एक्स-किरणे
(c) यू.वी. किरणें
(d) दृश्य प्रकाश

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

44. प्रकाश वर्ष इकाई है –
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) आयु की
(d) प्रकाश की तीव्रता की

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

45. बत्ती वाले स्टोव में कैरोसिन के बत्ती के ऊपर चढ़ने का कारण है –
(a) परासरण
(b) विसरण
(c) पृष्ठ तनाव
(d) जीवद्रव्य संकुचन

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

46. पर्यटन के दृष्टिकोण से राजस्थान को बांटने की योजना है –

(a) 10 क्षेत्रों में
(b) 8 क्षेत्रों में
(c) 6 क्षेत्रों में
(d) 4 क्षेत्रों में

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

47. जहां लिग्नाइट पर आधारित ताप-विद्युतगृहों का अस्तित्व होगा, वे स्थान हैं –
(a) कापूर्डी, जालिपा एवं बरसिंगसर
(b) पोकरण, कापूर्डी एवं जालिपा
(c) पलाना, अलवर एवं बरसिंगसर
(d) रामगढ़, बरसिंगसर एवं सूरतगढ़

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

48. विश्व में सबसे अधिक लवणीय सागर झील है –
(a) कैस्पियन के सागर
(b) ग्रेट साल्ट लेक (झील)
(c) मृत्यु सागर
(d) लेक (झील) वान

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

49. ‘ऊर्जा संकट राजस्थान की प्रमुख समस्या है।’ निम्नाकित में से कौन सा ऊर्जा स्रोत ग्रामीण राजस्थान में अधिक सहायक होगा?
(a) पवन ऊर्जा
(b) बायो गैस
(c) सौर ऊर्जा
(d) तापीय ऊर्जा

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

50. जिसका उपयोग मिट्टी की लवणता एवं क्षारीयता की समस्या का दीर्घकालीन हल है, वह है –
(a) रॉक-फॉस्फेट
(b) जिप्सम
(c) खाद
(d) यूरिया

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

51. 1981-91 के दशक में जिस जिले में जनसंख्या का विकास सर्वाधिक हुआ है वह है –
(a) जयपुर
(b) बांसवाड़ा
(c) बीकानेर
(d) अजमेर

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

52. निम्नांकित की सुमेल कीजिए –
(A) अंध-महाद्वीप   I. फिनलैंड
(B) विश्व की छत    II. बहरीन
(C) हजारों झीलों का देश   III. अफ्रीका
(D) मोतियों का द्वीप   IV. पामीर
कूट :
.      A B C D
(a) IV III II I
(b) III IV I II
(c) II I IV III
(d) I II III IV

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

53. हवा, जल, मिट्टी एवं शैल द्वारा निर्मित जैव-मंडल की औसत मोटाई है –
(a) 30 किलोमीटर
(b) 500 मीटर
(c) 3 किलोमीटर
(d) 50 किलोमीटर

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

54. भारत में वन्य जैव संरक्षण के सदंर्भ में निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही है?
(a) बांदीपुर-मध्यप्रदेश
(b) कार्बट-कर्नाटक
(c) काजीरंगा-आसाम
(d) कान्हा-उत्तर प्रदेश

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

55. 1991 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का प्रतिशत है –
(a) 17.29 एवं 12.44
(b) 13.82 एवं 6.77
(c) 17.29 एवं 13.82
(d) 12.44 एवं 6.77

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

56. राजस्थान में बारंबार होने वाले सूखे एवं अकाल का प्रमुख कारण है –
(a) वनों का अवक्रमण
(b) जल का अविवेकपूर्ण उपयोग
(c) अनयिमित वर्षा
(d) भूमि का कटाव

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

57. ‘समन्वित ग्रामीण विकास योजना’ (I.R. D.P) का मुख्या लक्ष्य है –
(a) ग्रामीण युवकों को ट्रेनिंग देना
(b) भूमिहीन श्रमिकों को रोजगार जुटाना
(c) मरुस्थलीयकरण पर नियन्त्रण करना
(d) आमाण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से रहने वाले परिवारों को रोजगार दिलाना

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

58. अरावली श्रेणियों की दूसरे नंबर की ऊंची चोटी का नाम है –
(a) कुम्भलगढ़
(b) नाग पहाड़
(c) सेर
(d) अचलगढ़

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

59. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सही है?
(a) बाणगंगा-बनास
(b) कोठारी लूनी
(c) सूक्ड़ी -चंबल
(d) जाखम-माही

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

60. हाडौती-पठार की मिट्टी है –
(a) कछारी (जालौढ)
(b) लाल
(c) भूरी
(d) मध्यम काली

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.