RPSC RAS-RTS preliminary exam paper-1- 1998

RPSC RAS/RTS preliminary exam paper-1- 1998

61. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र स्थित है –
(a) अलवर में
(b) नागौर में
(c) सेवर में
(d) बहरोड़ में

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

62. सोम कमला अंबा सिंचाई परियोजना जिस जिले में स्थित है
(a) डूंगरपुर
(b) बांसवाड़ा
(c) उदयपुर
(d) चित्तौड़

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

63. राजस्थान के वे दो जिले जिनमें कोई नदी नहीं है –
(a) जैसलमेर एवं बाड़मेर
(b) जैसलमेर एवं जालौर
(c) बीकानेर एवं चुरू
(d) जोधपुर एवं जैसलमेर

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

64. प्रसिद्ध यूनानी राजदूत मेगस्थनीज भारत में किसके दरबार में आए थे –
(a) अशोक
(b) हर्षवर्धन
(c) चंद्रगुप्त मौर्य
(d) हेमू

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

65. वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किसने दी –
(a) महात्मा गांधी
(b) पंडित नेहरू
(c) मौलाना आजाद
(d) कस्तूरबा

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

66. प्रसिद्ध बारडोली किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया –

(a) डॉ. अम्बेडकर
(b) लाला लाजपत राय
(c) सरदार पटेल
(d) गांधी जी

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

67. राजस्थान में 1996-97 वर्ष के लिए प्रति व्यक्ति आय चालू कीमतों पर आंकी गई है –
(a) 8000 रु
(b) 7500 रु
(c) 7800 रु
(d) 7000 रु

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

68. औद्योगिक श्रमिकों के लिए सामान्य उपभोक्ता सूचकांक बनाने के लिए सम्मिलित राजस्थान के दो श्हर हैं –
(a) कोटा एवं जयपुर
(b) कोटा एवं ब्यावर
(c) जयपुर एवं अजमेर
(d) जयपुर एवं जोधपुर

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

69. राजस्थान के कुल आबाद गांवों में से विद्युतीकृत गांवों का प्रतिशत है करीब –
(a) 90 प्रतिशत
(b) 80 प्रतिशत
(c) 75 प्रतिशत
(d) 70 प्रतिशत

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

70. जयपुर जिले में मानपुरा मांचेड़ी को विकसित किया गया है –
(a) सोफ्टवेयर कॉम्पलेक्स के रूप में
(b) हार्डवेयर कॉम्पलेक्स के रूप में
(c) लेदर (चमड़ा) कॉम्पलेक्स के रूप में
(d) हैंडीक्राफ्ट कॉम्पलेक्स के रूप में

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

71. एक संस्था जो लघु उद्योगों तथा शिल्पकारों को उचित कीमत पर कच्चा माल एवं उनके उत्पादों के विपणन के लिए सुविधाएं प्रदान करती है एवं प्रदर्शनी व प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती है, वह है –

(a) राजसीको
(b) आर.एफ.सी.
(c) रीको
(d) आर.के.वी.आई.बी.

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

72. राजस्थान में सोने की खोज का कार्य जिस जिले में प्रगति पर है वह है –
(a) उदयपुर
(b) कोटा
(c) झालावाड़
(d) बांसवाड़ा

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

73. शेखावटी के प्रसिद्ध नृत्य का नाम है –
(a) घूमर
(b) गींदड़
(c) घेर
(d) तेरह ताली

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

74. बिश्नोई सम्प्रदाय के संस्थापक थे –
(a) रामेदवजी
(b) पाबूजी
(c) जांभोजी
(d) हड़बुजी

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

75. राजस्थान में किस राजवाड़े ने ब्लू पॉटरी को प्रश्रय दिया –
(a) बीकानेर
(b) उदयपुर
(c) जयपुर
(d) जोधपुर

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

76. राजस्थान को वह जिला जो अब ईसब्बोल, जीरा व टमाटर की उपज के लिए प्रसिद्ध है –
(a) गंगानगर
(b) बूंदी
(c) जालोर
(d) कोटा

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

77. राजस्थान में जीवनधारा योजना का संबंध है –
(a) गरीबों के लिए बीमा योजना
(b) सिंचाई कुओं का निर्माण
(c) ग्रामीण गरीबों को बिजली उपलब्ध करवाना
(d) चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाना

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

78. दुग्ध-उत्पादन हेतु गाय की प्रसिद्ध नस्लें हैं –
(a) थारपारकर एवं राठी
(b) राठी एवं नागौरी
(c) मालवी एवं थारपारकर
(d) मेवाती एवं मालवी

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

79. निम्नांकित की सुमेल कीजिए –
खनिज          –        प्रदेश
(a) जिप्सम             I. झामर-कोटड़ा
(b) तांबा                 II. रामपुरा-आगूंचा
(c) फॉसफेट रॉक    III. खो-दरीबा
(d) सीसी एवं जस्ता  IV जामसर
कूट :
.      A B C D
(a) III II IV I
(b) II III IV I
(c) IV III I II
(d) I IV II III

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

80. भारत में वर्तमान की असामान्य मौसमी-अवस्थाओं के लिए उत्तरदायी है –
(a) ओजोन-छिद्र
(b) वायु-प्रदूषण
(c) अल-नीनो
(d) उष्णकटिबंधीय चक्रवात

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.