61. राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र स्थित है –
(a) अलवर में
(b) नागौर में
(c) सेवर में
(d) बहरोड़ में
Show Answer
Hide Answer
62. सोम कमला अंबा सिंचाई परियोजना जिस जिले में स्थित है
(a) डूंगरपुर
(b) बांसवाड़ा
(c) उदयपुर
(d) चित्तौड़
Show Answer
Hide Answer
63. राजस्थान के वे दो जिले जिनमें कोई नदी नहीं है –
(a) जैसलमेर एवं बाड़मेर
(b) जैसलमेर एवं जालौर
(c) बीकानेर एवं चुरू
(d) जोधपुर एवं जैसलमेर
Show Answer
Hide Answer
64. प्रसिद्ध यूनानी राजदूत मेगस्थनीज भारत में किसके दरबार में आए थे –
(a) अशोक
(b) हर्षवर्धन
(c) चंद्रगुप्त मौर्य
(d) हेमू
Show Answer
Hide Answer
65. वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किसने दी –
(a) महात्मा गांधी
(b) पंडित नेहरू
(c) मौलाना आजाद
(d) कस्तूरबा
Show Answer
Hide Answer
66. प्रसिद्ध बारडोली किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया –
(a) डॉ. अम्बेडकर
(b) लाला लाजपत राय
(c) सरदार पटेल
(d) गांधी जी
Show Answer
Hide Answer
67. राजस्थान में 1996-97 वर्ष के लिए प्रति व्यक्ति आय चालू कीमतों पर आंकी गई है –
(a) 8000 रु
(b) 7500 रु
(c) 7800 रु
(d) 7000 रु
Show Answer
Hide Answer
68. औद्योगिक श्रमिकों के लिए सामान्य उपभोक्ता सूचकांक बनाने के लिए सम्मिलित राजस्थान के दो श्हर हैं –
(a) कोटा एवं जयपुर
(b) कोटा एवं ब्यावर
(c) जयपुर एवं अजमेर
(d) जयपुर एवं जोधपुर
Show Answer
Hide Answer
69. राजस्थान के कुल आबाद गांवों में से विद्युतीकृत गांवों का प्रतिशत है करीब –
(a) 90 प्रतिशत
(b) 80 प्रतिशत
(c) 75 प्रतिशत
(d) 70 प्रतिशत
Show Answer
Hide Answer
70. जयपुर जिले में मानपुरा मांचेड़ी को विकसित किया गया है –
(a) सोफ्टवेयर कॉम्पलेक्स के रूप में
(b) हार्डवेयर कॉम्पलेक्स के रूप में
(c) लेदर (चमड़ा) कॉम्पलेक्स के रूप में
(d) हैंडीक्राफ्ट कॉम्पलेक्स के रूप में
Show Answer
Hide Answer
71. एक संस्था जो लघु उद्योगों तथा शिल्पकारों को उचित कीमत पर कच्चा माल एवं उनके उत्पादों के विपणन के लिए सुविधाएं प्रदान करती है एवं प्रदर्शनी व प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करती है, वह है –
(a) राजसीको
(b) आर.एफ.सी.
(c) रीको
(d) आर.के.वी.आई.बी.
Show Answer
Hide Answer
72. राजस्थान में सोने की खोज का कार्य जिस जिले में प्रगति पर है वह है –
(a) उदयपुर
(b) कोटा
(c) झालावाड़
(d) बांसवाड़ा
Show Answer
Hide Answer
73. शेखावटी के प्रसिद्ध नृत्य का नाम है –
(a) घूमर
(b) गींदड़
(c) घेर
(d) तेरह ताली
Show Answer
Hide Answer
74. बिश्नोई सम्प्रदाय के संस्थापक थे –
(a) रामेदवजी
(b) पाबूजी
(c) जांभोजी
(d) हड़बुजी
Show Answer
Hide Answer
75. राजस्थान में किस राजवाड़े ने ब्लू पॉटरी को प्रश्रय दिया –
(a) बीकानेर
(b) उदयपुर
(c) जयपुर
(d) जोधपुर
Show Answer
Hide Answer
76. राजस्थान को वह जिला जो अब ईसब्बोल, जीरा व टमाटर की उपज के लिए प्रसिद्ध है –
(a) गंगानगर
(b) बूंदी
(c) जालोर
(d) कोटा
Show Answer
Hide Answer
77. राजस्थान में जीवनधारा योजना का संबंध है –
(a) गरीबों के लिए बीमा योजना
(b) सिंचाई कुओं का निर्माण
(c) ग्रामीण गरीबों को बिजली उपलब्ध करवाना
(d) चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाना
Show Answer
Hide Answer
78. दुग्ध-उत्पादन हेतु गाय की प्रसिद्ध नस्लें हैं –
(a) थारपारकर एवं राठी
(b) राठी एवं नागौरी
(c) मालवी एवं थारपारकर
(d) मेवाती एवं मालवी
Show Answer
Hide Answer
79. निम्नांकित की सुमेल कीजिए –
खनिज – प्रदेश
(a) जिप्सम I. झामर-कोटड़ा
(b) तांबा II. रामपुरा-आगूंचा
(c) फॉसफेट रॉक III. खो-दरीबा
(d) सीसी एवं जस्ता IV जामसर
कूट :
. A B C D
(a) III II IV I
(b) II III IV I
(c) IV III I II
(d) I IV II III
Show Answer
Hide Answer
80. भारत में वर्तमान की असामान्य मौसमी-अवस्थाओं के लिए उत्तरदायी है –
(a) ओजोन-छिद्र
(b) वायु-प्रदूषण
(c) अल-नीनो
(d) उष्णकटिबंधीय चक्रवात
Show Answer
Hide Answer