81. राजस्थान को वह जिला जो विश्व का अद्वितीय पक्षी अभयारण्य है एवं जलपक्षियों का स्वर्ग है –
(a) अलवर
(b) भरतपुर
(c) उदयपुर
(d) जोधपुर
Show Answer
Hide Answer
82. केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान स्थापित है –
(a) बीकानेर
(b) जसोल
(c) अविकानगर
(d) जैसलमेर
Show Answer
Hide Answer
83. राजस्थान के वे जिले जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित हैं –
(a) गंगानगर, जोधपुर, जैसलमेर एवं जालौर
(b) गंगानगर, जोधपुर, जैसलमेर एवं जालौर
(c) गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर एवं जालौर
(d) जालोर, जैसलमेर, बाड़मेर एवं बीकानेर
Show Answer
Hide Answer
84. गांवों के शासन को स्वायत्तशासी पंचायतों के माध्यम से संचालित करने की व्यवस्था का सूत्रपात किसने किया –
(a) कुषाणों ने
(b) द्रविड़ों ने
(c) आर्यों ने
(d) मौर्यो
Show Answer
Hide Answer
85. दिल्ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया –
(a) हुमायूं
(b) शाहजहां
(c) अकबर
(d) इब्राहिम लोदी
Show Answer
Hide Answer
86. मोहन-जो-दड़ो एवं हडप्पा की पुरातात्विक खुदाई के प्रभारी थे –
(a) लॉर्ड मैकाले
(b) सर जॉन मार्शल
(c) क्लाइव
(d) कर्नल टॉड
Show Answer
Hide Answer
87. भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे –
(a) रॉबर्ट क्लाइव
(b) वारेन हेस्टिंगस
(c) लॉर्ड मेयो
(d) लॉर्ड डलहौजी
Show Answer
Hide Answer
88. स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद सागरमल गोपा कहां के निवासी थे –
(a) बीकानेर
(b) जैसलमेर
(c) जोधपुर
(d) अजमेर
Show Answer
Hide Answer
89. चंद बरदाई द्वारा लिखित पुस्तक का नाम था –
(a) पृथ्वीराज रासो
(b) पृथ्वीराज चरित
(c) पृथ्वी ख्यात
(d) पृथ्वीनाथ
Show Answer
Hide Answer
90. कितने रजवाड़ों एवं राज्यों के एकीकरण से राजस्थान राज्य बना –
(a) 18
(b) 16
(c) 20
(d) 19
Show Answer
Hide Answer
91. प्रसिद्ध कैला देवी मेला कहां आयोजित होता है –
(a) सवाई माधोपुर
(b) धौलपुर
(c) करौली
(d) हिंडौन
Show Answer
Hide Answer
92. प्रसिद्ध चौरासी खम्भों की छतरी कहां स्थित है –
(a) कोटा
(b) झालावाड़
(c) जयपुर
(d) बूंदी
Show Answer
Hide Answer
93. प्रसिद्ध आदिवासी मेला बेनेश्वर किस जिले में अयोजित होता है –
(a) बासंवाड़ा
(b) डूंगरपुर
(c) उदयपुर
(d) बारां
Show Answer
Hide Answer
94. महिलाओं की ओढ़नी ‘पोमचा’ का रंग कैसा होता है?
(a) लाल
(b) हरा
(c) पीला
(d) केसरिया
Show Answer
Hide Answer
95. राजस्थान में टायर एवं ट्यूब बनाने का सबसे बड़ा कारखाना स्थापित है –
(a) केलवा
(b) कांकरोली
(c) करोली
(d) कोटपूतली
Show Answer
Hide Answer
96. संशोधित सार्वजनिक वितरण प्रणाली क्रियान्वित है –
(a) राजस्थान के सभी जिलों में
(b) जनजातीय, मरूस्थलीय एवं सुखाग्रस्त क्षेत्रों में
(c) मरूस्थलीय जिलों में केवल
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
97. राजस्थान में उद्यम प्रोत्साहन संस्थान की स्थापना की गई है –
(a) औद्योगिक उत्पादों के विपणन में सहायता हेतु
(b) रूग्ण औद्योगिक इकाइयों को वित्त प्रदान करने हेतु
(c) नए उद्योगपतियों को प्रोत्साहन हेतु
(d) नए साहिसियों को प्रशिक्षण देने हेतु
Show Answer
Hide Answer
98. इंग्लैंड के जेम्स प्रथम के राजदूत सर टामस रो किस वर्ष भारत आए थे –
(a) 1616
(b) 1615
(c) 1516
(d) 1614
Show Answer
Hide Answer
99. 4000 वर्ष पुरानी सभ्यता के पुरातात्त्विक अवशेष उदयपुर के समीप एक गांव में पाए गए हैं, वह गांव है –
(a) जगत
(b) देलवाड़ा
(c) एकलिंगजी
(d) आहड़
Show Answer
Hide Answer
100. प्रसिद्ध भक्त कवयित्री मीरा के पति का नाम था –
(a) राणा रतन सिंह
(b) राजकुमार भोजराज
(c) राणा उदयसिंह
(d) राणा सांगा
Show Answer
Hide Answer