81. ‘बीबी-का-मकबरा’ का निर्माता था –
(a) हुमायूं
(b) शाहजहां
(c) अकबर द्वितीय
(d) औरंगजेब
Show Answer
Hide Answer
82. एक स्थान की जो सही अक्षांशीय स्थिति हो सकती है, वह है –
(a) 91° उत्तर
(b) 45° पूर्व
(c) 45° दक्षिण
(d) 91° पश्चिम
Show Answer
Hide Answer
83. स्थिति के अनुसार जो युग्म शेष अन्य से भिन्न है, वह है –
(a) अलवर-भरतपुर
(b) बीकानेर-गंगानगर
(c) जैसलमेर-जालौर
(d) डूंगरपुर-बांसवाड़ा
Show Answer
Hide Answer
84. चालक की वैद्युत प्रतिरोधकता की इकाई है –
(a) फराद
(b) वोल्ट
(c) ऐम्पियर
(d) ओम
Show Answer
Hide Answer
85. राजस्थान में भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौन-सी फसल उगाई जाती है?
(a) गेहूं
(b) चावल
(c) उड़द
(d) गन्ना
Show Answer
Hide Answer
86. निम्न में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित है?
(a) वन्य जीव विहार सरिस्का
(b) केवलादेव उद्यान जैसलमेर
(c) मरु राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर
(d) टाइगर रिजर्व जय समंद
Show Answer
Hide Answer
87. कलिंग युद्ध की विजय तथा क्षतियों का वर्णन अशोक के किस शिलालेख में है?
(a) शिलालेख I
(b) शिलालेख II
(c) शिलालेख XII
(d) शिलालेख XIII
Show Answer
Hide Answer
88. जो नदी शेष अन्य से भिन्न है, वह है –
(a) नर्मदा
(b) सिंधु
(c) ताप्ती
(d) महानदी
Show Answer
Hide Answer
89. नेपाल के पड़ौसी भारतीय राज्यों का युग्म है –
(a) सिक्किम-भूटान
(b) सिक्किम
(c) आसाम-बिहार
(d) उत्तर प्रदेश-हरियाणा
Show Answer
Hide Answer
90. राजस्थान में तांबे का विशाल भंडार स्थित है –
(a) डीडवाना क्षेत्र में
(b) बीकानेर क्षेत्र में
(c) उदयपुर क्षेत्र में
(d) खेतड़ी क्षेत्र में
Show Answer
Hide Answer
91. राजस्थान में इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र के रूप में स्थापित किया गया है –
(a) जयपुर में
(b) जोधपुर में
(c) अलवर में
(d) कोटा में
Show Answer
Hide Answer
92. बहु-उद्देश्यीय नदी घाटी योजनाओं को ‘आधुनिक भारत के मंदिर’ किसने कहा था?
(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) इंदिरा गांधी
(d) महात्मा गांधी
Show Answer
Hide Answer
93. निम्न में से कौन-सा एक फल है?
(a) आलू
(b) मूली
(c) भिंडी
(d) शकरकंद
Show Answer
Hide Answer
94. मालती-माधव के लेखक थे –
(a) भास
(b) भवभूती
(c) शूद्रक
(d) हर्ष
Show Answer
Hide Answer
95. एलोरा के प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माता राष्ट्रकूट नरेश था –
(a) दंति दुर्ग
(b) कृष्ण प्रथम
(c) कृष्ण द्वितीय
(d) गोविंद तृतीय
Show Answer
Hide Answer
96. ‘संगीत सार’ एवम् ‘राम-मंजरि’ के लेखक हैं –
(a) राणा कुम्भा
(b) राजकवि राज भट्ट
(c) महाराजा प्रताप सिंह
(d) महाकवि पद्माकर
Show Answer
Hide Answer
97. स्वेज़ नहर जिनको जोड़ती है, वे हैं –
(a) काला सागर-लाल सागर
(b) काला सागर-भूमध्य सागर
(c) लाल सागर-भूमध्य सागर
(d) काला सागर-स्वेज़ की खाड़ी
Show Answer
Hide Answer
98. अधिकांश मौसमी गतिविधियां जिस वायुमण्डलीय परत में होती है, वह है –
(a) ओजोन मंडल
(b) आयन मंडल
(c) क्षोभ मंडल .
(d) बहिर्मडल
Show Answer
Hide Answer
99. जो पर्वत-श्रेणी शेष अन्य से भिन्न है, वह है –
(a) आल्प्स
(b) एंडीज़
(c) अपेलेशियन
(d) हिमालय
Show Answer
Hide Answer
100. भारत में सुपर कंप्यूटर ‘परम’ का निर्माण किया –
(a) चेन्नई में
(b) बंगलौर में
(c) दिल्ली में
(d) पुणे में
Show Answer
Hide Answer
Nice