RPSC RAS RTS preliminary exam paper-1 2003

RPSC RAS/RTS preliminary exam paper-1 2003

21. किस विटामिन की कमी से रतौंधी रोग हो जाता है?
(a) विटामिन B
(b) विटामिन K
(c) विटामिन A
(d) विटामिन D

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

22. बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है –
(a) 110
(b) 111
(c) 101
(d) 100

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

23. कंप्यूटर शब्दकोष में CD अक्षरों का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
(a) कॉम्पेक्ट डिस्क
(b) कॉम्प्रेस्ड डिस्क
(c) कंप्यूटराइज्ड डाटा
(d) कॉम्प्रेस्ड डाटा

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

24. विज्ञान के किस क्षेत्र में आप ‘व्हाइट डार्फ’ के बारे में सीखेंगे?
(a) खगोलशास्त्र
(b) कृषि
(c) जेनेटिक्स
(d) एन्थ्रोपोलॉजी

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

25. शक संवत् के अनुसार 22 जून तथा 23 जुलाई के मध्य के काल को किस माह के रूप में जाना जाता है?
(a) आषाढ़
(b) भाद्र
(c) चैत्र
(d) पौष

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

26. हिंदी भाषी भारतीयों का प्रतिशत लगभग कितना है?

(a) 50 प्रतिशत
(b) 45 प्रतिशत
(c) 40 प्रतिशत
(d) 35 प्रतिशत

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

27. देश में सर्वाधिक अनाज उत्पादक राज्य है –
(a) पंजाब
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

28. उपग्रह सर्वेक्षण से एकत्रित आंकड़ों के अनुसार भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग वनों से ढका है?
(a) 32 प्रतिशत
(b) 28 प्रतिशत
(c) 19 प्रतिशत
(d) 15 प्रतिशत

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

29. निम्न में से किस राज्य में महिलाओं का प्रति 1000 पुरुषों पर अनुपात सबसे कम है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) राजस्थान
(d) जम्मू एवं कश्मीर

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

30. राजस्थान के एक शहर में पीले पत्थर की खान है इस पत्थर को भी इसी शहर के नाम से जाना जाता है।

(a) जैसलमेर
(b) कोटा
(c) मकराना
(d) जोधपुर

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

31. उत्तर प्रदेश के पश्चात् निम्न में से किस राज्य की जनसंख्या सर्वाधिक है?
(a) महाराष्ट्र
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) आंध्र प्रदेश

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

32. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में स्थायी सदस्यों की संख्या है –
(a) 6 सदस्य
(b) 5 सदस्य
(c) 4 सदस्य
(d) 3 सदस्य

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

33. राजस्थानी विचारधारा की चित्रकला का आरंभिक मुख्य केंद्र था –
(a) बीकानेर
(b) जयपुर
(c) बूंदी
(d) जैसलमेर

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

34. किस वर्ष में ‘जन गण मन’ को भारत के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया?
(a) 1948 में
(b) 1949 में
(c) 1950 में
(d) 1951 में

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

35. दिल्ली में कौन-सा ऐतिहासिक स्मारक भारतीय तथा फारसी वास्तुकला शैली का उदाहरण है?
(a) कुतुबमीनार
(b) लोदी का मकबरा
(c) हुमायूं का मकबरा
(d) लाल किला

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

36. विलियम डेरिंपल की किताब ‘सिटी ऑफ जिन्स’ किस भारतीय शहर से संबंधित है?
(a) दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) वाराणसी
(d) आगरा

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

37. राजस्थान के किस नगर के संबंध में कहा जाता है कि केवल पत्थर की टांगें ही आपको वहां ले जा सकती हैं? (a) चित्तौड़
(b) जैसलमेर
(c) उदयपुर
(d) जोधपुर

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

38. जब दो लोग आपस में बात करते हैं तब कितने डेसिबल ध्वनि उत्पन्न होती है?
(a) लगभग 5 डेसिबल
(b) लगभग 10 डेसिबल
(c) लगभग 30 डेसिबल
(d) लगभग 100 डेसिबल

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

39. भौतिकी की किस शाखा में अति-सूक्ष्म कणों की चाल का अध्ययन किया जाता है?
(a) फील्ड थियोरी
(b) पार्टिकल फिजिक्स
(c) क्वांटम मैकेनिक्स
(d) परमाण्वीय भौतिकी

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

40. निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नए ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्त्व प्रदान करता है?
(a) फल
(b) सब्जियां
(c) पनीर
(d) मिठाई

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.