RPSC RAS RTS preliminary exam paper-1 2003

RPSC RAS/RTS preliminary exam paper-1 2003

41. निम्न में से जीवित प्राणियों का कौन-सा समूह एक ही स्पीशीज से संबंधित है?
(a) चीनी, अमेरिकी भारतीय तथा काले अफ्रीकी
(b) चीता, शेर तथा बिल्ली
(c) कबूतर, पेडुकी तथा तीतर
(d) छिपकली, मगरमच्छ तथा सांप

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

42. श्वसन क्रिया में वायु के कौन-से घटक की मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं होता है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) ऑक्सीजन
(c) जलवाष्प
(d) नाइट्रोजन

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

43. यदि 60 वॉट का बल्ब प्रतिदिन 5 घंटे प्रयोग किया जाए, तो 30 दिन में कितने यूनिट बिजली खर्च होगी?

(a) 12
(b) 9
(c) 6
(d) 3

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

44. दसवीं पंचवर्षीय योजना का समापन किस वर्ष में होगा?
(a) 2005
(b) 2006
(c) 2007
(d) 2008

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

45. भारत के किस राज्य में महिला साक्षरता न्यूनतम है?
(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) राजस्थान
(d) जम्मू एवं कश्मीर

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

46. भारत का वह कौन-सा राज्य है, जिसका वन आच्छादित क्षेत्रफल सर्वाधिक है?

(a) मध्य प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) केरल
(d) असम

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

47. किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता हैँ?
(a) विज्ञान तथा तकनीकी
(b) खेल
(c) सामाजिक कार्य
(d) कला प्रदर्शन

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

48. राज्य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए अधिकृत है –
(a) मुख्य न्यायाधीश
(b) महान्यायवादी
(c) महा अधिवक्ता
(d) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की खंडपीठ

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

49. झारखंड राज्य की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
(a) 1998
(b) 1999
(c) 2000
(d) 2001

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

50. निम्न में से राजस्थान का कौन-सा क्षेत्र इंदिरा गांधी नहर से लाभान्वित होगा?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) सम्पूर्ण राजस्थान

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

51. राजस्थान भारत में किसका सर्वाधिक उत्पादक है?
(a) ग्रेनाइट
(b) कपास
(c) ऊन
(d) मसाले

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

52. विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) कोलम्बिया
(b) जिम्बाब्वे
(c) मलेशिया
(d) भारत

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

53. भारतीय नौसेना में, सेना के लेफ्टीनेंट कर्नल के समकक्ष कौन होता है?
(a) कोमोडोर
(b) कैप्टन
(c) कमांडर
(d) लेफ्टीनेंट कमांडर

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

54. राजस्थान में U.N.F.P.A. परियोजना का उद्देश्य संबंधित है –
(a) महिला स्वास्थ्य तथा परिवार नियोजन से ।
(b) बंजर क्षेत्र में खेती से
(c) प्रौढ़ शिक्षा से
(d) जनजातियों के उत्थान से

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

55. राजस्थान का कौन-सा शहर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का अंग है?
(a) अलवर
(b) झुंझुनूं
(c) करौली
(d) पिलानी

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

56. निम्नलिखित में से किस राज्य में वनों का वर्गीकरण अर्द्ध-उष्ण-कटिबंधीय के रूप में किया जाता है?
(a) केरल
(b) मध्य प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

57. भारत की जनसंख्या का लगभग़ कितना प्रतिशत शहरी आबादी है?
(a) 36 प्रतिशत
(b) 27 प्रतिशत
(c) 20 प्रतिशत
(d) 14 प्रतिशत

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

58. भारत में सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला है –
(a) अरावली
(b) विंध्य
(c) सतपुड़ा
(d) हिमालय

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

59. राजस्थान के किस क्षेत्र में सागौन के वन पाए जाते हैं?
(a) मध्य
(b) दक्षिण
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

60. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी राजस्थान को सर्वाधिक जल की आपूर्ति करती है?
(a) चम्बल
(b) बनास
(c) माही
(d) साबरमती

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.