RPSC RAS RTS preliminary exam paper-1 2010

RPSC RAS/RTS preliminary exam paper-1 2010

21. निम्नलिखित में से किसे ‘डाइनोसोरस का कब्रिस्तान’ कहा जाता है ?
(a) चीन
(b) मोंटाना
(c) अर्जेंटीना
(d) ब्राजील

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

22. झारखंड के मुख्यमंत्री जिन्होंने 11 सितंबर, 2010 को शपथ ली, वे हैं –
(a) शिबु सोरेन
(b) अर्जुन मुंडा
(c) सुबोध कांत सहाय
(d) मधु कोड़ा

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

23. सी.आई.आई. ( भारत उद्योग परिसंघ) के नए अध्यक्ष हैं –
(a) राहुल बजाज
(b) एम. डालमिया
(c) हरि भरतिया
(d) सुनील मित्तल

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

24. पास्को, एक कोरियाई बहुराष्ट्रीय कंपनी का 52,000 करोड़ रुपए निवेश करने का इरादा है –
(a) छत्तीसगढ़ में
(b) झारखंड में
(c) पश्चिम बंगाल में
(d) ओडिशा में

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

25. सैलिबीज सागर जहां है, वह है?
(a) मध्य अमेरिका
(b) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(c) आर्कटिक महासागर
(d) उत्तरी सागर

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

26. कालीमन्नत जिस द्वीप का अंग है, वह है?

(a) हांशू
(b) बोर्नियो
(c) क्यूबा
(d) मैडागास्कर (मलागासी)

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

27. ‘मोका’ कॉफी जहां उगाई जाती है, वह है –
(a) इराक
(b) ब्राजील
(c) अर्जेंटीना
(d) यमन

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

28. निम्नलिखित में से एक केंद्र शासित क्षेत्र नहीं है?
(a) त्रिपुरा
(b) दमन एवं दीव
(c) लक्षद्वीप
(d) पुदुचेरी

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

29. निम्नलिखित में से एक भारतीय मौद्रिक नीति के बारे में निर्णय लेता है?
(a) भारत के वित्त मंत्री
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) भारत के मुख्यमंत्री
(d) अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष
Answer. b

30. भारत विश्व बैंक से वित्तीय समाप्ति जून, 2010 तक सबसे अधिक ऋण प्राप्त करता रहा है। वह देश जो भारत के बाद है –

(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) ब्राजील .
(c) मैक्सिको
(d) ईरान

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

31. ‘किताब-उल-हिंद’ रचना के प्रसिद्ध लेखक का क्या नाम था?
(a) हसन निजामी
(b) मिनहाज-उस-सिराज
(c) अल-बरूनी
(d) शम्स-ए-सिराज अफिफ

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

32. ‘अष्ट दिग्गज’ किस राजा से संबंधित थे?
(a) शिवाजी
(b) कृष्णदेव राय
(c) राजेंद्र प्रथम
(d) यशोवर्मन

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

33. वह कौन सा मेवाड़ का मशहूर शासक था जिसने अचलगढ़ के किले की मरम्मत करवाई थी?
(a) राणा रत्न सिंह
(b) महाराणा कुंभा
(c) राणा सांगा
(d) महाराणा राजसिंह

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

34. बर्फ पानी पर क्यों तैरती है?
(a) बर्फ में वायु भरी होती है।
(b) बर्फ का घनत्व पानी से कम होता है।
(c) पानी बर्फ से ज्यादा गहरा होता है।
(d) बर्फ का घनत्व पानी से ज्यादा होता है।

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

35. पत्तियां क्यों हरी दिखती हैं?
(a) सारे वर्गों को प्रतिबिंबित करना।
(b) हरे वर्ण का प्रतिबिंब एवं बचे वर्गों का अवशोषण।
(c) पत्तों पर प्रकाश का कोई प्रभाव नहीं।
(d) केवल हरे पर्ण का अवशोषण।

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

36. माइक्रोस्कोप के लैंस निम्नलिखित प्रकार के होते हैं –
(a) उन्नतोदर
(b) अवतल
(c) अवतल, उन्नतोदर
(d) समतल लेंस

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

37. निम्नलिखित में से कौन सा ऑर्गेनिक अम्ल है?
(a) सिट्रिक अम्ल
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) नाइट्रिक अम्ल
(d) फॉस्फोरिक अम्ल

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

38. पेट्रोल में होता है –
(a) कार्बन, प्राणवायु
(b) उद्जन, प्राणवायु
(c) नाइट्रोजन, प्राणवायु
(d) कार्बन, उद्जन

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

39. प्लाज्मोडियम परजीवी की वाहक है –
(a) टिक
(b) मच्छर
(c) मक्खी
(d) जुएं

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

40. विश्व महामारी H5N1 इनफ्लुएंजा को कहते हैं –
(a) बकरी फ्लू
(b) बर्ड फ्लू
(c) घोड़ा फ्लू
(d) गाय फ्लू

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.