RPSC RAS RTS preliminary exam paper-1 2010

RPSC RAS/RTS preliminary exam paper-1 2010

41. ओजोन परत पृथ्वी को किस से बचाती है?
(a) उल्का पिंड
(b) अंतरिक्षीय एवं अन्य विकिरण
(c) हानिकारक वायु
(d) अंतरिक्षीय मलबा

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

42. G-8 मस्कोका पहल संबंधित है –
(a) अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद की रुकावट से .
(b) माता एवं शिशु के स्वास्थ्य प्रोत्साहन से।
(c) अंतर्राष्ट्रीय झगड़ों के निपटारों से।
(d) ग्रीन हाउस गैस को कम करने से।

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

43. राजस्थान में राज्य स्तरीय पशु मेले सबसे ज्यादा जिस जिले में लगते हैं, वह है –
(a) झालावाड़
(b) नागौर
(c) बाड़मेर
(d) हनुमानगढ़

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

44. राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रीको) ने एक जापानी कंपनी से नीमराणां औद्योगिक क्षेत्र में जापानी इकाइयां स्थापित करने के लिए MOU हस्ताक्षर किए हैं। वह जापानी कंपनी है –
(a) जैट्रो
(b) हैट्रो
(c) होंडा सिऑल
(d) मित्सुबित्सी

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

45. एक कंपनी को कारें बनाने के लिए खुशखेड़ा (भिवाड़ी) में 600 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। यह कंपनी है –

(a) फोर्ड
(b) टोयोटा
(c) होंडा सिऑल
(d) वोल्क्सवेगन

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

46. पर्यटकों के लिए रेल मंत्रालय के सहयोग से राजस्थान में दूसरी ट्रेन 11 जनवरी, 2009 से शुरू की गई है, जो जानी जाती है –

(a) प्रिंसली राजस्थान ऑन व्हील्स।
(b) रॉयल राजपूताना ऑन व्हील्स।
(c) ग्रेट राजपूताना ऑन व्हील्स।
(d) रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स।

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

47. छप्पन बेसिन जिस जिले में है, वह है –
(a) अलवर
(b) बांसवाड़ा
(c) पाली
(d) टोंक

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

48. राजस्थान में जून माह में न्यूनतम वायुदाब जिस जिले में संभावित है, वह है –
(a) बूंदी
(b) बारां
(c) जैसलमेर
(d) राजसमंद

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

49. खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है, वह है –
(a) अरब सागरीय
(b) आंतरिक अपवाह
(c) अनिश्चित अपवाह
(d) बंगाल की खाड़ी

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

50. निम्नलिखित में से कौन सा एक सही नहीं है?
(a) राज्य सरकार द्वारा हाल ही में नई निवेश नीति जारी की गई है।
(b) विक्रय कर में 30 प्रतिशत छूट दस वर्षों तक चालू रहेगी।
(c) नए रोजगार पर 20 प्रतिशत सहायिकी दी जाएगी।
(d) इससे पूर्व नीति 2008 में लागू की गई थी।

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

51. राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति सन् 1905 में कहां स्थापित की गई?
(a) अजमेर जिले के भिनाय में।
(b) नागौर जिले के जावला में।
(c) भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा में।
(d) जयपुर जिले के बस्सी में।

Show Answer

Answer -a

Hide Answer


52. सरिस्का एवं रणथंभौर निम्नलिखित में से किन जानवरों के लिए संरक्षित हैं?
(a) सिंह
(b) हिरण
(c) बाघ
(d) भालू

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

53. पशु गणना-2003 के अनुसार राजस्थान में पशु एवं सबसे अधिक पशु घनत्व वाला जिला है –
(a) 144 एवं डूंगरपुर
(b) 150 एवं बाड़मेर
(c) 160 एवं बीकानेर
(d) 165 एवं भरतपुर

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

54. धामण, करड़ एवं अंजन है –
(a) राजस्थान में भेड़ों की किस्में।
(b) गुजरात के अरंडी बीज की किस्में।
(c) राजस्थान में घास की किस्में।
(d) गवरी नृत्य के तीन नायक।

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

55. भिवाड़ी का कहरानी खबरों में रहा –
(a) सेट गोबिन ग्लास फैक्ट्री के कारण।
(b) दिव्या फार्मेसी के कारण।
(c) टोयोटा मोटर्स के कारण।
(d) राजीव गांधी ग्रामीण एल.पी.जी. वितरण योजना के कारण।

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

56. राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार का स्वायत्त निकाय है, स्थापित है –
(a) उदयपुर में
(b) जोधपुर में
(c) बांसवाड़ा में
(d) जयपुर में

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

57. भारत के जैवमंडल रिजर्व में हाल ही में एक और नाम जुड़ा है। निम्नांकित सूची में से वह नवीनतम नाम कौन सा है?
(a) नोकरेक
(b) देहांग देबांग
(c) सिमलीपाल
(d) कोल्ड डेजर्ट

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

58. सन् 2010 में नागा छात्रों की केंद्रीय राजमार्ग नाकाबंदी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य था –
(a) नागालैंड
(b) मणिपुर
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

59. भारत के मंत्रिमंडलीय सचिव हैं –
(a) जी.के. पिल्लई
(b) चंद्रशेखर
(c) टी. श्रीनिवासन
(d) मधुकर गुप्ता

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

60. एक प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी माराडोना किस देश से हैं?
(a) अर्जेंटीना
(b) ब्राजील
(c) स्पेन
(d) इटली

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.