RPSC RAS RTS preliminary exam paper-1 2010

RPSC RAS/RTS preliminary exam paper-1 2010

61. कौन सा देश सार्क का सदस्य नहीं है?
(a) अफगानिस्तान
(b) भूटान
(c) मालदीव
(d) म्यांमार

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

62. अभयारण्य (सेंक्चुअरी) राइनो के लिए जाना जाता है –
(a) काजीरंगा
(b) गिर
(c) रणथंभौर
(d) कॉर्बेट

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

63. ‘रमन इफेक्ट’ के प्रयोग से यह विकसित किया गया है –
(a) धूप के चश्मे
(b) अंतरिक्ष यान
(c) अणु बम
(d) गुप्तचर जांच यंत्र

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

64. प्राचीन काल से दही जमाने के लिए ‘बायोटेक्नोलॉजी’ की प्रक्रिया में किस जीव की आवश्यकता होती थी?
(a) जीवाणु
(b) विषाणु
(c) कवक
(d) प्रोटोजोआ

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

65. प्रयोगशाला में पहले जीव रसायन की कृत्रिम रचना क्या है?
(a) सिट्रिक अम्ल
(b) ऑक्सालिक अम्ल
(c) यूरिया
(d) फॉस्फोरिक अम्ल

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

66. राजस्थान लोक साहित्य में किस देवी/देवता का गीत सबसे लंबा है?

(a) जीण माता
(b) आई माता
(c) मल्लीनाथ जी
(d) रामदेव जी

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

67. राजस्थान के एक राज्य का वह कौन सा शासक था जिसने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई?

(a) फतेह सिंह (उदयपुर)
(b) उम्मेद सिंह (जोधपुर)
(c) मान सिंह द्वितीय (जयपुर)
(d) गंगा सिंह (बीकानेर)

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

68. राजस्थान संघ का निर्माण 25 मार्च, 1948 को हुआ। इसमें राजप्रमुख किसे बनाया गया?
(a) धौलपुर के महाराजा।
(b) करौली के महाराजा।
(c) महाराव कोटा।
(d) सिरोही के महाराजा।

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

69. दक्षिणी अमेरिका में ‘खनिजों का भंडार’ जो क्षेत्र है, वह है –
(a) ब्राजील का पठार
(b) बोलीविया का पठार
(c) पैटागोनिया का पठार
(d) ओरीनोको बेसिन

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

70. बाकू, जिसके खनन के लिए प्रसिद्ध है, वह है –
(a) स्वर्ण
(b) लौह अयस्क
(c) खनिज तेल
(d) जस्ता

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

71. जिस खनिज के कारण चिली प्रसिद्ध है, वह है –
(a) सोना
(b) मैंगनीज
(c) नाइट्रेट
(d) खनिज तेल

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

72. अकबर काल में भू राजस्व व्यवस्था की एक प्रसिद्ध नीति ‘आइन-ए-दहसाला’ पद्धति किसके द्वारा निर्मित की गई थी?
(a) शाह नवाज खां
(b) अब्दुल रहीम खानखाना
(c) टोडरमल
(d) मुल्ला दो प्याजा

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

73. 19वीं शताब्दी का प्रथम इतिहासकार जिसने राजस्थान की सामंतवादी व्यवस्था के बारे में लिखा, वह कौन था?
(a) कर्नल जेम्स टॉड
(b) डॉ. एल.पी. टैसीटोरी
(c) जॉर्ज ग्रियर्सन
(d) जॉन थॉमस

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

74. राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक भी थे?
(a) मानकरण शारदा
(b) हरबिलास शारदा
(c) सी.के.एफ. वाल्टेयर
(d) जमनालाल बजाज

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

75. अनुसूचित जनजाति का दर्जा –
(a) हिंदुओं तक सीमित है।
(b) धर्मनिष्ठा से तटस्थ है।
(c) हिंदू एवं ईसाइयों तक सीमित है।
(d) हिंदू एवं मुस्लिमों तक सीमित है।

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

76. मिश्रित कृषि में सम्मिलित है?
(a) विभिन्न फसलों को योजनाबद्ध तरीके से उगाना।
(b) रबी एवं खरीफ फसलों को साथ-साथ उगाना।
(c) कई तरह की फसलें उगाना तथा पशुपालन भी करना।
(d) फलों को उगाना तथा सब्जियों को भी।

Show Answer

Answer -c

Hide Answer

77. निम्नलिखित में से एक कथन सही नहीं है?
नई औद्योगिक एवं निवेश नीति राजस्थान, 2010 जारी कर दी गई है एवं इसमें अभिव्यक्ति की गई है कि –
(a) अगले पांच वर्षों में 51 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
(b) 13 महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों पर केंद्रीभूत किया गया है।
(c) उद्योगपतियों को जमीन आसान शर्तों पर मिलेगी।
(d) सार्वजनिक निजी साझेदारी को प्रोत्साहन नहीं दिया जाएगा।

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

78. 14 जुलाई, 1942 को कांग्रेस कार्य समिति द्वारा ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का प्रस्ताव कहां पारित किया गया?
(a) बंबई
(b) वर्धा
(c) लखनऊ
(d) त्रिपुरा

Show Answer

Answer -b

Hide Answer

79. 19वीं सदी के महानतम पारसी समाज सुधारक थे?
(a) सर जमशेदजी
(b) सर रुस्तम बहरामजी
(c) नवलजी टाटा
(d) बहरामजी एम. मालाबारी

Show Answer

Answer -d

Hide Answer

80. तमिलनाडु व आंध्र प्रदेश के तट का नाम है –
(a) कोरोमंडल
(b) मालाबार
(c) उत्तरी सरकार
(d) कोंकण

Show Answer

Answer -a

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.