RPSC Revenue Officer & Executive Officer Exam - 14 May 2023

RPSC Revenue Officer & Executive Officer Exam – 14 May 2023 (Shift 1)

21. इन्दिरा रसोई योजना की शुरुआत करते समय राजस्थान के मुख्यमंत्री का संकल्प निम्न में से कौन-सा था ?
(a) सोच के लिए भोजन
(b) हर घर अन्न
(c) कोई भूखा न सोए
(d) हर घर चूल्हा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

22. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जा रही है?
(a) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) सड़क और परिवहन मंत्रालय
(d) गृह मंत्रालय

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

23. इंदिरा गाँधी अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी योजना शहरी क्षेत्रों के आर्थिक सहारे के लिए निम्नलिखित में से किस योजना के अनुरूप शुरू की गई थी?
(a) RGJAY
(b) MNREGA
(c) PMJAY
(d) DAY

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

24. इंदिरा गाँधी अर्बन क्रेडिट कार्ड योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के सड़क विक्रेता, असंगठित सेवा क्षेत्र के युवाओं और बेरोजगारों को 2021-22 के बजट के अनुसार कितनी राशि का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाता है?

(a) ₹1,00,000
(b) ₹10,000
(c) ₹25,000
(d) ₹50,000

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

25. निम्नलिखित में से कौन-सा अमृत योजना का प्राथमिकता क्षेत्र है?
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) शहरी क्षेत्र में हर घर में नल से पानी का कनेक्शन
(c) राजमार्गों पर प्रदूषण में कमी करना
(d) ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाली का विकास करना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

26. निम्न में से कौन-सा एक राष्ट्रीय शहरी विकास योजना HRIDAY का सही पूर्ण रूप है?

(a) हेरिटेज हार्ट डेवलपमेंट योजना
(b) हेरिटेज सीटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटेशन योजना
(c) हेरिटेज ऑफ इंडिया, डेवलप्ड अंडर आवास योजना
(d) हेरिटेज ऑफ इंडिया, डिज़ाइन्ड विथ ऑग्मेंट रियलिटी योजना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

27. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के साथ विलय कर दी गई है ?
(a) दीनदयाल अंत्योदय योजना
(b) प्रधानमंत्री आवास योजना
(c) प्रधानमंत्री जन-धन
(d) खेलो भारत योजना योजना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

28. चित्तौड़ के आस-पास के क्षेत्र को ________ जनपद के रूप में जाना जाता था।
(a) मालव
(b) बैराठ
(c) अवंति
(d) शिवि

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

29. गुहिल वंश में किसने कैलाशपुरी में एकलिंगजी (लकुलीश) का मंदिर बनवाया था?
(a) महाराणा कुम्भा
(b) राणा हम्मीर
(c) रतनसिंह
(d) बप्पा रावल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

30. निम्नलिखित राठौड़ वंश के राजाओं में से किसने साहस और कूटनीति के माध्यम से, मंडोर पर कब्जा कर लिया और उसे अपनी राजधानी बनाया?
(a) राव चंद्रसेन
(b) राणा हम्मीर
(c) राव धुंडा
(d) राव मालदेव

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

31. निम्नलिखित में से कौन मत्स्य की यन्नधानी थी, जिसका उल्लेख महाभारत में एक राज्य के रूप में किया गया है, जो जयपुर, अलवर और भरतपुर के कुछ हिस्सों तक फैला हुआ था?
(a) काम्पिल्य
(b) विराटनगर
(c) कुरुक्षेत्र
(d) हस्तिनापुर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

32. 1870 में, ________ ने बूँदी में जयपुर और इंद्रगढ़ से एक पुरापाषाण हाथ कुल्हाड़ी (hand-axe) की खोज की।
(a) सी. ए. हैकेट
(b) बी.एन. मिश्रा
(c) आर.सी. अग्रवाल
(d) ए. जी. जॉन्स

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

33. सीकर जिले के नीम का थाना में कांतली नदी के उद्गम पर खोजा गया ताम्र संस्कृति का महत्त्वपूर्ण स्थल कौन-सा है?
(a) कालीबंगा
(b) गिलुंड
(c) गणेश्वर
(d) आहड़

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

34. राजस्थान में मचर, बिछियों और लालार क्या तात्पर्य है?
(a) संगीत वाद्ययंत्र
(b) लोक नृत्य
(c) लोक नाटक
(d) लोक गीत

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

35. डॉ. ग्रियर्सन ने अपनी पुस्तक “लिंग्विस्टिक सर्वे ऑफ इंडिया” में राजस्थानी बोलियों को ________ मुख्य समूहों में विभाजित किया है?
(a) नौ
(b) तीन
(c) पाँच
(d) सात

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

36. निम्नलिखित में से किस प्रकार के काव्य ग्रन्थों में हमें एक राजा की महानता, उसकी विजयों, युद्धों, शौर्य का वर्णन मिलता है?
(a) वेली
(b) मरस्य
(c) रासो
(d) विगत

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

37. निरंजनी संप्रदाय की स्थापना किसने की?
(a) पीपा
(b) लालदास
(c) हरिदास
(d) मावजी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

38. स्थान, स्थापत्य और उपयोगिता के आधार पर किस प्रकार के दुर्ग, जल से घिरे हुए हैं?
(a) सैन्य दुर्ग
(b) गिरि दुर्ग
(c) औदुक दुर्ग
(d) ऐरण दुर्ग

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

39. आभानेरी में स्थित हर्षदमाता मंदिर किस शैली में बना है?
(a) खंबों
(b) पंचायतन
(c) किरत कूप
(d) गुर्जर प्रतिहार

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

40. राजस्थान में विवाह से पहले दूल्हे को रिश्तेदारों द्वारा आमंत्रित किया जाता है और लौटते समय ________ से संबंधित गीत गाया जाता है।
(a) जाला
(b) बन्ना बन्नी
(c) बिंदोला
(d) घोड़ी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.