RPSC School Lecturer (1st Grade) Exam Paper – 1 (GK & GS) 15 October 2022 (Answer Key)

RPSC School Lecturer (1st Grade) Exam Paper – 1 (GK & GS) 15 October 2022 (Answer Key) : RPSC School Lecturer (1st Grade) Exam Paper – 1 (GK & GS) 15 October 2022 with Answer Key. RPSC (Rajasthan Public Service Commission) organised Grade 1 Lecturer exam paper (Paper – 1 (GK & GS)) on 15 October 2022 in Rajasthan state.

Exam :- RPSC School Lecturer (1st Grade) Exam 2022
Post Name :- Grade 1 Lecturer
Exam Paper :- Paper 1 – सामान्य अध्ययन और सामान्य ज्ञान (General Studies and General Knowledge)
Exam Organizer :- RPSC (Rajasthan Public Service Commission)
Exam Date :- 15/10/2022
Total Question :- 75

RPSC School Lecturer (1st Grade) Exam 2022 – Paper – 1 (GK & GS)

1. एक 12 छात्रों के परीक्षण में उनका औसत प्राप्तांक 74 है। उच्चतम प्राप्तांक 79 है। तो न्यूनतम संभव प्राप्तांक होना चाहिए-

(1) 17
(2) 18
(3) 19
(4)20

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

2. एक स्कूल में 32 विद्यार्थी गणित, 28 भौतिकी और 26 रसायन शास्त्र पढ़ते हैं। यदि स्कूल में कुल 40 विद्यार्थी हैं और वे सभी कम से कम एक विषय पढ़ते हैं, तीनों विषयों को पढ़ने वाले अधिकतम छात्रों की संख्या कितनी हैं?
(1) 2
(2) 4
(3) 6
(4) 8

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

3. विवेकानन्द ने शिकागो में विश्व धर्म संसद में कब भाग लिया?
(1) मई, 1893
(2) जुलाई, 1893
(3) सितम्बर, 1893
(4) नवंबर, 1893

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

4. निम्नलिखित में से किसे उदारवादी नेता नहीं कहा जाता है?
(1) दादाभाई नौरोजी
(2) गोपाल कृष्ण गोखले
(3) फिरोज शाह मेहता
(4) बिपिन चन्द्रपाल

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

5. “पिछले हजारों वर्षों में भारत में तानसेन जैसा संगीतज्ञ पैदा नहीं हुआ।” यह किसने कहा?

(1) अबुल फज़ल
(2) बदायुनी
(3) फरिश्ता
(4) निजामुद्दीन अहमद

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

6. 3 से. मी. वाले एक सोने के ठोस गोले को पिघलाकर तीन गोले बनाये जाते हैं। दो गोलों की त्रिज्या 1.5 से. मी. और 2 से. मी. हैं। तीसरे गोले की त्रिज्या बराबर है
(1) 2.5 से. मी.
(2) 2.3 से. मी.
(3) 2.1 से. मी.
(4) 1.8 से. मी.

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

7. यदि 0, dcabdcabdcab _____ = 31/1111, तो (ad +bc) / (a + c)
मान है: (a, b, c और d अलग-अलग अंक हैं, जिनमें से सभी शून्य नहीं है)
(1) 2
(2) 4
(3) 6
(4) 8

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

8. प्रतिहार के संस्थापक हरिशचंद्र की कौन सी राजधानी थी?
(1) जोधपुर
(2) माउन्ट आबू
(3) मण्डोर
(4) मेड़ता

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

9. निम्न इमारतों में से मुगल बादशाह बाबर द्वारा निर्मित इमारतें हैं
(a) काबुली बाग मस्जिद (पानीपत)
(b) पंच महल (दिल्ली)
(c) जामा मस्जिद (सम्भल)
(d) जामा मस्जिद (हिसार)
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए
(1) a, b
(2) a, c
(3) c, d
(4) b, d

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

10. राजस्थान के कुदरत सिंह किस हस्तशिल्प से सम्बद्ध है?
(1) उस्ता कला
(2) बंधेज
(3) ब्ल्यू पॉटरी
(4) मीनाकारी

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

11. किस चौहान शासक के द्वारा अजमेर में जो संस्कृत पाठशाला बनवाई थी, उसे तोड़कर ऐबक ने अढाई दिन का झोंपड़ा मस्जिद बनवाई?
(1) अजयराज
(2) अर्णोराज
(3) विग्रहराज चतुर्थ
(4) पृथ्वीराज तृतीय

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

12. एक वर्ष में निम्नलिखित में से कौन से दो महीनों का कैलेण्डर समान होगा?
(1) जून और अक्टूबर
(2) अप्रैल और नवम्बर
(3) अप्रैल और जुलाई
(4) अक्टूबर और दिसम्बर

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

13. एक समकोणीय शंकु का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 1760 वर्ग सेमी. है और इसके आधार का व्यास 28 से. मी. है। शंकु का वक्रीय पृष्ठ क्षेत्रफल है
(1) 1452 वर्ग से. मी.
(2) 528 वर्ग से. मी.
(3) 1144 वर्ग से. मी.
(4) 704 वर्ग से. मी.

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

14. गोविन्द गिरी के नेतृत्व में भील गतिविधियों का केन्द्र बेडसा गाँव किस राज्य में था?
(1) डूंगरपुर
(2) बांसवाड़ा
(3) सिरोही
(4) ईडर

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

15. वर्ष 1961 से 1969 की अवधि के दौरान निम्न में कौन पुरातत्ववेत्ता कालीबंगा के उत्खनन से संबंधित नहीं हैं?
(1) आर. सी. अग्रवाल
(2) बी. बी. लाल
(3) बी. के. थापर
(4) एम. डी. खरे

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

16. मत्स्य संघ का राजप्रमुख बनाया गया –
(1) भरतपुर के शासक को
(2) धौलपुर के शासक को
(3) अलवर के शासक को
(4) करौली के शासक को

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

17. 100 विद्यार्थियों के अंकों का बंटन नीचे तालिका में दर्शाया गया है। बंटन का बहुलक ज्ञात कीजिए

अंक  50 – 55 55 – 60 60 – 65 65 – 70 70 – 75 75 – 80
विद्यार्थियों की संख्या  13 18 45 16 6 2

(1) 62.4
(2) 62
(3) 61.4
(4) 60

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

18. बीकानेर लोक परिषद् की स्थापना 1936 में किस शहर में हई?
(1) बम्बई
(2) कलकत्ता
(3) मद्रास
(4) दिल्ली

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

19. ‘हिन्द स्वराज’ के लेखक हैं –
(1) राम मनोहर लोहिया
(2) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(3) महात्मा गांधी
(4) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

20. कुछ कूट भाषा में ‘+’ का मतलब ‘÷’, ‘÷’ का मतलब ‘ ×’,’ ×’ का मतलब ‘-’, ‘-’ का मतलब ‘+’, उपरोक्त कूट भाषा के संदर्भ में निम्नलिखित तीन कथनों पर विचार कीजिए –
कथन I : 5 × 10 – 15 ÷ 20 + 25 ÷ 30 = 355
कथन II : 44 – 11 ÷ 2 × 6 ÷ 6 + 2 – 12 = 60
कथन III : (10 – 5) ÷ 50 × (25 × 5) + 40 = 50
कौन से कथन सत्य हैं?
(1) केवल I और III
(2) केवल II और III
(3) केवल I और II
(4) सभी I, II और III

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer