41. किस पुरा-स्थल पर चित्रित शैलाश्रय प्राप्त हुए हैं ?
(1) कालीबंगा
(2) अहाड़
(3) बणावली
(4) बैराठ
Show Answer
Hide Answer
42. विजयसिंह पथिक से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
(A) रास बिहारी बोस के क्रान्तिकारी दल से सम्बन्धित थे।
(B) इन्होंने विद्या प्रचारणी सभा स्थापित की।
(C) इन्होंने सेवा समिति की स्थापना की।
(D) साधु सीताराम दास के साथ मिलकर एक अखाड़ा स्थापित किया
उपर्युक्त में से कौन सा सही है ?
(1) (A), (C)
(2) (A), (B), (C)
(3) (A), (B), (C), (D)
(4) (A), (B)
Show Answer
Hide Answer
43. किस चौहान शासक द्वारा ‘जवालिपुर’ को ‘ज्वालापुर’ परिवर्तित किया गया ?
(1) विग्रहराज-IV
(2) देवदत्त
(3) अरणोराज
(4) जग्गदेव
Show Answer
Hide Answer
44. निम्न में से कौन सा शासक गोड़ (बंगाल) में भोज-प्रथम का समकालीन था ?
(1) देवपाल
(2) त्रिलोचनपाल
(3) रामभद्र
(4) काकूका
Show Answer
Hide Answer
45. प्रताप ने 1585 में अपनी नई राजधानी कहाँ स्थापित की ?
(1) गोगुन्दा
(2) दिबेर
(3) चित्तौड़
(4) चावण्ड
Show Answer
Hide Answer
46. जून 1941 में अलवर राज्य प्रजा मण्डल द्वारा आयोजित जागीर-माफी प्रजा सम्मेलन राजगढ़ का उद्घाटन किसने किया ?
(1) हरि नारायण शर्मा
(2) काशीराम गुप्ता
(3) मास्टर भोलानाथ
(4) श्री सत्यदेव विद्यालंकार
Show Answer
Hide Answer
47 ‘बुद्धि विलास’ ग्रंथ के लेखक हैं –
(1) बखत राम शाह
(2) बांकीदास
(3) नरोत्तम
(4) किसना आढ़ा
Show Answer
Hide Answer
48. संयुक्त राजस्थान का अप्रैल 18, 1948 को किसने उद्घाटन किया ?
(1) जवाहरलाल नेहरू
(2) महात्मा गांधी
(3) के.एम. मुन्शी
(4) माणिक्यलाल वर्मा
Show Answer
Hide Answer
49. सुमेलित कीजिए।
लोक देवता – मुख्य तीर्थस्थल
i. तल्लीनाथ – A. पाँचोटा गाँव (जालौर)
ii. तेजाजी – B. परबतसर (नागौर)
iii. देवनारायणजी – C. कोलू गाँव (फलौदी)
iv. पाबूजी – D. आसींद (भीलवाड़ा)
सही कूट चुनिए :
(1) B A D C
(2) C D A B
(3) A B D C
(4) A B C D
Show Answer
Hide Answer
50. संत पीपा के गुरु थे।
(1) कबीर
(2) रामानंद
(3) शंकराचार्य
(4) रामानुज
Show Answer
Hide Answer
51. “आदिवासियों का कुम्भ’ किस मेले को कहा जाता है ?
(1) पुष्कर का मेला
(2) सरसुरा का मेला
(3) बेणेश्वर मेला
(4) बाणगंगा का मेला
Show Answer
Hide Answer
52. गोड़वा प्रदेश को यह भी कहा जाता है :
(1) घग्घर का मैदान
(2) चम्बल बेसिन
(3) काली सिंध बेसिन
(4) लूनी-जवाई बेसिन
Show Answer
Hide Answer
53. कोपन के वर्गीकरण के अनुसार गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर में किस प्रकार की जलवायु मिलती है ?
(1) Bshw
(2) Cwg
(3) Aw
(4) Bwhw
Show Answer
Hide Answer
54. किशनगढ़ चित्रकला शैली के संरक्षक सावंत सिंह की मृत्यु कहाँ हुई ?
(1) आगरा
(2) जोधपुर
(3) वृंदावन
(4) किशनगढ़
Show Answer
Hide Answer
55. निम्न में से किस देवी को शिशु-रक्षक लोकदेवी माना जाता है ?
(1) छिंछ माता
(2) घेवर माता
(3) महामाया माता
(4) चौथ माता
Show Answer
Hide Answer
56. 1936 में मेघाराम ने किस स्थान पर बीकानेर प्रजा मंडल की स्थापना की ?
(1) कलकत्ता
(2) बम्बई
(3) अजमेर
(4) बीकानेर
Show Answer
Hide Answer
57. राजस्थान का उत्तर से दक्षिण एवं पूर्व से पश्चिम विस्तार क्रमशः है :
(1) 915 और 842 किलोमीटर
(2) 826 और 869 किलोमीटर
(3) 834 और 887 किलोमीटर
(4) 852 और 878 किलोमीटर
Show Answer
Hide Answer
58. निम्नलिखित में से कौन सी एक बनास नदी की सहायक नहीं है ?
(1) पार्वती
(2) कोठारी
(3) मोरेल
(4) मानसी
Show Answer
Hide Answer
59. फॉरेस्ट रिपोर्ट-2017 के अनुसार राजस्थान में सुरक्षित वन क्षेत्र का प्रतिशत है:
(1) 48.56%
(2) 55.64%
(3) 56.08%
(4) 52.38%
Show Answer
Hide Answer
60. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए उत्तर दीजिए :
सूची-I सूची-II
(फसल) (उच्च उपज किस्म)
(A) गेहूँ – i माही कंचन
(B) जौ ii. आरएचबी-30
(C) बाजरा iii. आरडी-2035
(D) मक्का -iv. राज-3077
कूट :
. (A) (B) (C) (D)
(1) iii iv i ii
(2) i ii iv iii
(3) ii i iii iv
(4) iv iii ii i
Show Answer
Hide Answer