RPSC Statistical Officer Exam Paper 18 December 2021

RPSC Statistical Officer Exam Paper 18 December 2021

21. राजस्थान में मोरीजा-नीमला लौह अयस्क भण्डार ………………..जिले में स्थित हैं।
(1) अजमेर
(2) जयपुर
(3) दौसा
(4) अलवर

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

22. राजस्थान का रामसागर वन्यजीव अभयारण्य …….. जिले में स्थित है।
(1) कोटा
(2) धौलपुर
(3) श्रीगंगानगर
(4) चुरू

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

23. सर्रा (तिबरसा) रोग संबंधित है –
(1) भैंस से
(2) सूअर से
(3) बकरी से
(4) ऊंट से

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

24. राजस्थान की परवन बृहद सिंचाई परियोजना …… जिले में स्थित है।
(1) धौलपुर
(2) झालावाड़
(3) चित्तौड़गढ़
(4) कोटा

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

25. निम्नलिखित में से कौनसा मरुस्थलीकरण का प्रमुख कारण नहीं है?
(1) सूखे की पुनरावृत्ति
(2) अतिचारण
(3) वायु प्रदूषण
(4) जनसंख्या का दबाव

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

26. राजस्थान के किस प्रमुख सिंचाई परियोजना में, छिड़काव/फव्वारा सिंचाई को आवश्यक/अनिवार्य कर दिया गया है?

(1) माही नहर
(2) नर्मदा नहर
(3) इन्दिरा गाँधी नहर
(4) चम्बल नहर

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

27. भील जनजाति द्वार पहाड़ी ढालों पर की जाने वाली स्थानान्तरित कृषि कहलाती है –
(1) दजिया
(2) चिमाता
(3) दिया
(4) दहिया

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

28. भटनेर किला ……. जिले में स्थित है।
(1) हनुमानगढ़
(2) जयपुर
(3) जैसलमेर
(4) श्रीगंगानगर

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

29. राजस्थान का जिल जहाँ 2001-2011 की अवधि में ग्रामीण जनसंख्या में न्यूनतम प्रतिशत दशकीय परिवर्तन अंकित किया गया है, वह है –

(1) श्रीगंगानगर
(2) झुन्झुनू
(3) कोटा
(4) बारां

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

30. राजस्थान का जिला जहां 2001-2011 की अवधि में महिला जनसंख्या में अधिकतम प्रतिशत दशकीय परिवर्तन अंकित किया गया है, वह है –
(1) अलवर
(2) दौसा
(3) राजसमन्द
(4) कोटा

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

31. हीन (निकृष्ट) वस्तुओं के लिए एन्जिल वक्र होता है –
(1) ऋणात्मक ढाल वाला
(2) धनात्मक ढाल वाला
(3) लम्बवत्
(4) क्षैतिज

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

32. एकाधिकारी नियमन का कौनसा स्वरूप उपभोक्ता के लिए अधिक लाभप्रद है? ,
(1) कीमत नियन्त्रण
(2) एक मुश्त कर
(3) प्रति इकाई कर
(4) उपर्युक्त सभी

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

33. उत्पाद रूपान्तरण वक्र का व्युत्पन्न किससे किया जाता है?
(1) उपभोग वक्र
(2) उपयोगिता-संभावना वक्र
(3) सामाजिक कल्याण फलन
(4) उत्पादन संविदा वक्र

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

34. यदि सीमान्त उपभोग प्रवृत्ति 0.8 है एवं कर की दर 0.25 है, तो गुणक का मूल्य क्या होगा?
(1) 5
(2) 2.5
(3) 1.5
(4) 3.5

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

35. राष्ट्रीय आय बराबर है –
(1) चालू कीमतों पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन – अनुदान + अप्रत्यक्ष कर
(2) साधन लागत पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन अनुदान + अप्रत्यक्ष कर
(3) चालू कीमतों पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन – अप्रत्यक्ष कर + अनुदान
(4) चालू कीमतों पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पादन – अप्रत्यक्ष कर – अनुदान

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

36. निम्नलिखित में से कीन्स के मनोवैज्ञानिक नियम के सम्बद्ध में असत्य कथन है –
(1) वास्तविक उपभोग वास्तविक आय का स्थिर फलन है।
(2) वास्तविक आय के बढ़ने पर वास्तविक उपभोग में भी वृद्धि होती है।
(3) जब वास्तविक आय बढ़ती है, तो उपभोग पर किया जाने वाला आय का प्रतिशत कम हो जाता है।
(4) वास्तविक उपभोग में वृद्धि होने पर वास्तविक आय में भी वृद्धि होती है।

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

37. निम्न में से कौनसा बाज़ार विफलता का कारण नहीं है?
(1) बाह्यता
(2) कीमत प्रणाली
(3) बाज़ार नियन्त्रण
(4) बाज़ार में अपूर्ण सूचनाएं

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

38. सार्वजनिक वस्तुएँ दोनों होती हैं –
(1) गैर–बहिष्कृत और गैर–प्रतिस्पर्धी
(2) बहिष्कृत और प्रतिस्पर्धी
(3) बहिष्कृत और गैर-प्रतिस्पर्धी
(4) प्रतिस्पर्धी और गैर-बहिष्कृत

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

39. निम्न में से कौनसी स्थिति बाज़ार असफलता की नहीं है?
(1) अपवर्जिता के साथ उपभोग में प्रतिद्वन्द्विता
(2) अपवर्जिता के साथ उपभोग में गैर प्रतिद्वन्द्विता
(3) गैर-अपवर्जिता के साथ उपभोग में प्रतिद्वन्द्विता
(4) (1) और (3) दोनों

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

40. भारत के भुगतान सन्तुलन के सन्दर्भ में निम्न में से कौन चालू खाते का निर्माण करता/करते हैं?
(A) वस्तु व्यापार सन्तुलन
(B) विदेशी परिसम्पत्तियां
(C) अदृश्य मदों का शेष
(D) विदेशी विनियोग
(1) केवल A
(2) B एवं C
(3) A एवं C
(4) A एवं D

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.