RPSC Statistical Officer Exam Paper 18 December 2021

RPSC Statistical Officer Exam Paper 18 December 2021

41. आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार, वर्ष 2018 में विश्व के निर्यातों में भारत का हिस्सा था –
(1) 1.0 प्रतिशत
(2) 1.5 प्रतिशत
(3) 1.7 प्रतिशत
(4) 2.0 प्रतिशत

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

42. वर्ष 2019-2020 में भारत के लिये निम्न में से कौनसा देश सर्वाधिक निर्यात बाजार था?
(1) चीन
(2) संयुक्त राज्य अमेरिका
(3) संयुक्त अरब अमीरात
(4) ब्रिटेन

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

43. समानता की रेखा के समीप आय के लिए लॉरेंज वक्र प्रदर्शित करता है –
(1) राष्ट्र की कुल आय की अधिकता
(2) राष्ट्र की कुल आय की न्यूनता
(3) आय की असमानता की ज्यादा मात्रा
(4) आय की असमानता की कम मात्रा

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

44. निम्न में से किस समिति ने प्रति व्यक्ति मासिक खर्च के आधार पर निर्धनता रेखा का आकलन किया?
(1) अलघ समिति
(2) रंगराजन समिति
(3) लकड़ावाला समिति
(4) तेन्दुलकर समिति

Show Answer

Answer –

Hide Answer

45. निम्न में से मानव विकास रिपोर्ट, 2020 के किस संकेतक में भारत बांग्लादेश से भी पीछे है?
(1) जन्म के समय जीवन प्रत्याशा (वर्षों में)
(2) स्कूली शिक्षा के प्रत्याशित वर्ष (वर्षों में)
(3) स्कूली शिक्षा के माध्य वर्ष (वर्षों में)
(4) प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय (जी.एन.आई.) (पी.पी.पी. में)

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

46. निम्नलिखित में से मौद्रिक नीति समिति (2021-22) का सदस्य नहीं है –

(1) डॉ. शशांक भिड़े
(2) डॉ. आशीमा गोयल
(3) प्रो. जयंत आर. वर्मा
(4) प्रो. अमिताभ कुन्डू

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

47. भारत में कृषि अवसंरचना कोष के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा तथ्य गलत है?
(1) इस कोष को 09.08.2020 को स्थापित किया गया था।
(2) इस योजना की अवधि वर्ष 2020-21 से 2029-30 होगी।
(3) इस योजना के अन्तर्गत बैंकों और वित्तीय संस्थाओं द्वारा 1 लाख करोड़ रुपये प्रदान किये जायेंगे।
(4) इत्त योजना के अन्तर्गत एक लाख करोड़ रुपये कृषकों को बगैर ब्याज प्रदान किये जायेंगे।

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

48. कौनसी एजेन्सी आजीविका संवर्धन के लिए कौशल अधिग्रहण और ज्ञान जागरूकता (संकल्प) कार्यक्रम के लिए ऋण सहायता प्रदान करती है?
(1) एशियाई विकास बैंक
(2) विश्व बैंक
(3) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(4) यूनिसेफ

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

49. प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना (पी.एम.आर.पी.वाई.) आरम्भ की गई –
(1) अगस्त, 2016
(2) नवम्बर, 2020
(3) अगस्त, 2019
(4) दिसम्बर, 2019

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

50. भारत में निम्न में से किन राज्यों में 2020 में 125 दिनों के लिये गरीब कल्याण रोजगार योजना शुरू की गई थी?

(1) बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश
(2) आन्ध्र प्रदेश, असम, बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश और ओडिशा
(3) बिहार, उत्तर प्रदेश, पं. बंगाल, केरल, मध्य प्रदेश और ओडिशा
(4) बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और पं. बंगाल

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

51. प्रथम n प्राकृत संख्याओं का साधारण एवं भारित माध्य, जबकि भार संख्या का स्वयं का मान हो, क्रमशः होगा –
51
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

52. दो समीकरणों 8x – 10y + 66 = 0 तथा 40x + 18y = 214 के लिए निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(1) x पर y का प्रतीपगमन गुणांक है 0.8
(2) y पर x का प्रतीपगमन गुणांक है 0.5
(3) x तथा y के मध्य सहसम्बन्ध गुणांक है 0.6
(4) दिए हुए दो समीकरण, दो प्रतीपगमन समीकरण नहीं हो सकते

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

53. यदि बराबर माध्य M तथा प्रसरण 53 के तीन चर X1, X2 तथा X3 आपस में असम्बन्धित हों, तो 53 के मध्य सहसम्बन्ध गुणांक r का मान होगा –
53
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

54. एक x वर्ष के व्यक्ति की एक वर्ष के अन्दर मरने के प्रायिकता P है। माना A1, A2 …… An; n व्यक्ति हैं। यदि सभी व्यक्तियों की आयु x वर्ष है, तो A1 की मृत्यु सबसे पहले तथा एक वर्ष के अन्दर होने की प्रायिकता होगी –
54

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

55. द्विविधा यादृच्छिक चरों x तथा Y का संयुक्त प्रायिकता घनत्व फलन है –
f(x, y)= 4x (1-y); 0<x<1; 0<y<1 तो दिए हुए Y के लिए X का प्रतिबन्धित घनत्व फलन है –
55

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

56. द्विविधा यादृच्छिक चरों x तथा Y का संयुक्त घनत्व फलन है :
56
तो, E (XY) का मान है –
(2) ⅓
(1) ¼
(3) ⅕
(4) ½

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

57. यदि X, θ= 1 का प्वासो चर हो, तो इसका माध्य के गिर्द माध्य विचलन होगा –
57
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

58. समान ज्यामितिक बंटन के यदि X1 तथा X2 दो स्वतन्त्र चर हों, तो P(X1 = X2) का मान होगा –
58

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

59. बच्चों की बुद्धि-लब्धि का प्रायिकता बंटन प्रसामान्य है जिसका माध्य 82 एवं प्रसरण 196 है। यदि Z मानक प्रसामान्य चर हो तथा P (Z ≤ – 1.96) = 0.025 हो, तो उन बच्चों का प्रतिशत क्या होगा जिनकी बुद्धि-लब्धि μ ± 1.96σ के मध्य है?
(1) 96%
(2) 90%
(3) 95%
(4) 97.5%

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

60. स्वातंत्र्य कोटि 1 तथा 2 के लिए काई-वर्ग प्रायिकता वक्र होगा –
(1) एकदिष्ट वर्धमान
(2) एकदिष्ट हासमान
(3) प्रसामान्य वक्र
(4) स्थिर वक्र

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.