RPSC Statistical Officer Exam Paper 18 December 2021

RPSC Statistical Officer Exam Paper 18 December 2021

101. साधारण माध्य विधि का उपयोग कर एक वर्ष के लिए विभिन्न वस्तुओं का मूल्यांक Pon का मान ….. है
101
(4) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

102. सकल प्रजनन दर परिभाषित की गई है –
102

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

103. किसी समष्टि के लिए, यदि –
(i) NRR = GRR, सभी नई जन्मी लड़कियाँ जीवत रहती हैं जब तक वो माँ बनने वाली आयु ग्रुप में हैं।
(ii) यदि NRR = 1 है, तो एक दिए गए मृत्यु दर एवं जन्म दर के लिए. नई जन्मी लड़कियों का समूह जन्म देने वाली उम्र तक जीवित रहेगा और उतनी ही महिलाएं वो जन्म देने वाली उम्र से बाहर जावेंगी।

निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनें –
(1) सिर्फ (i) सही है
(2) सिर्फ (ii) सही है
(3) दोनों (i) एवं (ii) सही हैं
(4) उपरोक्त में कोई भी सही नहीं है

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

104. जीवन समंक प्राप्त किए जाते हैं –
(1) सम्पूर्ण गणना विधि
(2) प्रतिदर्श सर्वेक्षण विधि
(3) पंजीकरण प्रणाली
(4) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

105. कृषि सम्बन्धी आँकड़े प्रायः रूप से संग्रह करते हैं –
(1) केन्द्रीय स्तर पर आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग
(2) राज्य स्तर पर आर्थिक एवं सांख्यिकी निर्देशालय
(3) (1) एवं (2) दोनों
(4) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

106. लैस्पीयर और पाशे का मूल्य सूचकांक दोनों समय और तत्व उक्राम्यता परीक्षण पर खरे उतरते हैं, जबकि –

106
(4) कोई सम्बन्ध नहीं है।

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

107. मार्शल-एजवर्थ सूचकांक निम्न के मध्य आता है-
(1) लैस्पीयर तथा पाशे के सूचकांक
(2) लैस्पीयर तथा फिशर के सूचकांक
(3) ड्रोबिश – बाउले तथा वाल्श के सूचकांक
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

108. एक कलश में 6 लाल गेंदें हैं और कुछ नीली गेन्द हैं। इसमें से दो लाल गेन्द निकालने की प्रायिकता ⅓ है। कलश में नीली गेन्द हैं –
(1) 4
(2) 6
(3) 8
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

109. एक बंटन का माध्य 10 है और प्रसरण 16 है, 109+1 है β2, 4 और है। तब द्वितीय स्वेच्छ बिन्दु आघूर्ण, वैषम्य और ककुदता है –
(1) 116, -ive और सपाटककुदी
(2) 116, +ive और तुंगककुदी
(3) 84, +ive और सपाटककुदी
(4) 84, +ive और तुंगककुदी

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

110. दो कारखानों के माध्य और माध्य विचलन (S.D.) नीचे दिए गए हैं –
110
किस कारखाने में कर्मचारियों के वेतन की संरचना में संगतता है?
(1) C
(2) D
(3) समान
(4) जानकारी अधूरी है

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

111. यदि समीकरण x2 – 5kx + 2e4lnk – 1 = 0 के मूलों का गुणन 31 है, तो मूलों का योग है –
(1) 2
(2) -4
(3) 10
(4) 0

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

112. यदि 112
है, तो ᅀ(100) =
(1) 0
(2) -102
(3) 100!
(4) ½ {100(100+1)}

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

113. आव्यूह 113 की कोटि है –
(1) 0
(2) 1
(3) 2
(4) 3

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

114. यदि किसी आव्यूह A के अभिलाक्षणिक मानों 1 एवं 4 के संगत अभिलाक्षणिक संदिश क्रमशः 114 है, तो आव्यूह A है –
114

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

115. यदि f(x) = log|x||, तो
(1) f(x), इसके प्रांत में सभी x के लिए संतत एवं अवकलनीय है।
(2) f(x), x = ± 1 पर न तो संतत है एवं ना ही अवकलनीय है।
(3) f(x), इसके प्रांत में सभी x के लिए अवकलनीय है परन्तु x = ± 1 पर संतत नहीं है।
(4) f(x), इसके प्रांत में सभी x के लिए संतत है परन्तु x = ± 1 पर अवकलनीय नहीं है।

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

116. वक्र 116 के बिन्दु (x,y) पर वक्रता त्रिज्या है –
116

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

117. वक्र r= a sin 3θ के एक पाश का क्षेत्रफल बराबर है –
117

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

118. वक्र 118 का x – अक्ष के परितः परिक्रमण द्वारा जनित पृष्ठ का क्षेत्रफल है –
118

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

119.
119

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

120. अवकल समीकरण 120 का व्यापक हल है –
(1) (c1 – C2X)e-2x+ (c3 + c4x)e2x
(2) (c1+ C2x)e2x + (c3 – C4x)e-2x
(3) (c1+ c2ex)x – (c3+ c4ex)x
(4) (c1+ C2x)ex + (c3 + c4x)e-x

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.