RPSC Statistical Officer Exam Paper 18 December 2021

RPSC Statistical Officer Exam Paper 18 December 2021

121. आंशिक अवकल समीकरण z = px + qy+ pq का विचित्र हल. है –
121
(1) x+y+z=0
(2) xyz = 0
(3) z+xy=0
(4) z-cxy = 0

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

122. अवकल समीकरण 122 का विशिष्ट समाकल है –
122

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

123. फलन 123 के लिए कौशी प्रमेय प्रयुक्त की जा सकती है जबकी समाकल पथ C एक वृत्त जिसका केन्द्र मूल बिन्दु पर हो तथा निम्न में से त्रिज्या है –
(1) 1
(2) 2
(3) 3
(4) 4

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

124. 124का मान है –
(1) 0
(2) 1
(3) π/2
(4) ∞

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

125. यदि w= f(z), z का एक नियमित फलन है, जहाँ 125 का मान है –
(1) -1
(2) 0
(3) 1
(4) 2

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

126. यदि फलन 126 का लौरां प्रसार क्षेत्र |z| > 2 में वैध है, तो 126 का गुणांक है –

(1) 1
(2) 2
(3) 8
(4) -1

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

127. निम्न दिये.सम्बन्धों में से कौनसा पुनरावृत्ति सम्बन्ध नहीं है?
(1) x Jn+1(x) + x Jn-1(x) = 2n Jn(x)
(2) Jn+1(x) – Jn-1(x) = 2 Jn’ (x)
(3) xJn'(x)= – n Jn(x) + x Jn-1(x)
(4) xJn'(x)=n Jn(x) – x Jn+1(x)

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

128. यदि Re (c-a-b)>0, Re (c)> Re (b)>0 और c न तो शून्य है और ना ही ऋणात्मक पूर्णांक है, तो 128 को जाना जाता है.

(1) गॉस प्रमेय
(2) वेन्डरमोंड प्रमेय
(3) कुमेर प्रमेय
(4) साल्सचुट्ज़ प्रमेय

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

129. लीजेन्ड्रे बहुपद Pn(x) बराबर है –
129

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

130. बराबर है –
130

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

131. निम्न कथनों पर विचार करें –
I: अनुच्छेद की अंतिम 1 अथवा 2 पंक्ति(यां) जो पृष्ठ के सबसे ऊपर रह जाती हैं, विंडो कहलाती है/हैं।
II: एम.एस. वर्ड दस्तावेज में फुटनोट “कंट्रोल + ऑल्ट + एफ” शॉर्ट-कट कुंजी के प्रयोग से प्रविष्ठ करवाया जा सकता है।
सत्य कथन है/हैं
(1) केवल I
(2) केवल ॥
(3) I तथा II दोनों
(4) न ही I और ना ही II

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

132. एम.एस. वर्ड में, गटर मार्जिन क्या है?
(1) मार्जिन जो प्रिंट करते समय बाएं मार्जिन में जोड़ा जाता है
(2) मार्जिन जो प्रिंट करते समय दाएं मार्जिन में जोड़ा जाता है
(3) मार्जिन जो प्रिंट करते समय पृष्ठ के बाइंडिंग की तरफ में जोड़ा जाता है
(4) प्रिंट करते समय पेज के बाहर जो मार्जिन जोड़ा जाता है

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

133. ‘डाटा प्रोसेसिंग’ से क्या आशय है?
(1) डाटा को व्यवस्थित करना
(2) डाटा को उपयोगी बनाना
(3) डाटा का संग्रह करना
(4) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

134. निम्न परिभाषाओं पर विचार करें –
a. व्यक्तिगत पत्रों का जत्था बनाना एवं प्रिंट करना
b. चुनौती-प्रतिउत्तर युक्ति
c. आदेशों या अनुदेशों की एक श्रृंखला
a, b तथा c क्रमशः निम्न से संबंधित हैं –
(1) हाईपरलिंक, मैक्रो, कैप्चा
(2) मैक्रो, मेल मर्ज, विज़ार्ड
(3) कैप्चा, मेल मर्ज, हायफनेशन
(4) मेल मर्ज, कैप्चा, मैक्रो

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

135. रो और कॉलम शीर्षकों को यथास्थान रखने के लिए, ताकि जब आप किसी वर्कशीट को स्क्रॉल करते हैं तो वे स्क्रॉल न करें …… पर क्लिक करें।
(1) व्यू मेन्यु पर फ्रीज़ पैन कमांड
(2) व्यू मेन्यु पर पैन कमांड को अनफ्रीज़ करें
(3) व्यू मेन्यु पर पैन कमांड को होल्ड करें
(4) व्यू मेन्यु पर स्प्लिट कमांड

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

136. एम.एस. ऑफिस वर्ड 2016 के डॉक्यूमेंट में वाटर मार्क डालने के लिए, आप निम्न में से कौन से टैब का चुनाव करेंगे?
(1) होम
(2) इंसर्ट
(3) पेज लेआउट
(4) व्यू

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

137. एम.एस.-365 एक्सेल फंक्शन =MID(“Rajasthan Public Service Commission”, 11, 14) का आउटपुट क्या होगा?
(1) Lic Service
(2) Rajasthan P
(3) Public Service
(4) Publ

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

138. एम.एस.-365 एक्सेल में, टैक्स्ट में से शब्दों के बीच एक स्पेस छोड़कर अतिरिक्त स्पेस हटाने के लिए निम्न में से कौन सा फलन प्रयुक्त होता है?
(1) FIXED
(2) PROPER
(3) TEXT
(4) TRIM

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

139. IPSecurity(IPSec) के सन्दर्भ में सत्य कथन का चुनाव करें –
(1) IPSec IPv4 को सपोर्ट करता है परन्तु IPv6 को नहीं
(2) ESP प्रोटोकॉल स्त्रोत – प्रमाणीकरण प्रदान करता है परन्तु गोपनीयता नहीं
(3) AH प्रोटोकॉल गोपनीयता प्रदान करता है परन्तु डाटा विश्वसनीयता नहीं
(4) IPSec नेटवर्क लेयर पर सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिजाईन की गई है .

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

140. साइबर सुरक्षा के सन्दर्भ में, निम्न में से कौनसा एक पैसिव अटैक है?
(1) मास्करेड
(2) ट्रैफिक एनालिसिस
(3) रीप्ले
(4) डिनायल ऑफ सर्विस

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.