21. ___ का उपयोग जानकारी एकत्र करने और विश्लेषण सर्वेक्षण बनाने के लिए किया जाता है।
(A) गूगल शीट
(B) गूगल फॉर्म
(C) गूगल डॉक्स
(D) गूगल ड्रॉ
Show Answer
Hide Answer
22. निम्नलिखित में से कौनसा इनपुट डिवाइस का उदाहरण है ?
(A) ओसीआर
(B) लाइन प्रिंटर
(C) सीआरटी मॉनिटर
(D) स्पीकर
Show Answer
Hide Answer
23. ___ विंडोज़ 11 में वह क्षेत्र है जिसमें पृष्ठभूमि चित्र (वॉलपेपर), आइकन और टास्कबार शामिल हैं।
(A) कंप्यूटर बूट
(B) सिस्टम ट्रे
(C) डेस्कटॉप
(D) आइकन्स
Show Answer
Hide Answer
24. एमएस वर्ड 2019 में ___ टैब में होम, इंसर्ट, लेआउट, रेफरेंस आदि जैसे विकल्प हैं।
(A) स्थिति
(B) रिबन
(C) शीर्षक
(D) स्क्रॉल बार
Show Answer
Hide Answer
25. UPI का फुल फॉर्म क्या है ?
(A) यूनिवर्सल पेमेंट इंटरफेस
(B) अल्ट्रा पेमेंट इनपुट
(C) यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस
(D) अनस्ट्रक्चर्ड पेमेंट इनवॉइस
Show Answer
Hide Answer
26. निम्नलिखित में से कौनसा ऑनलाइन बैंकिंग का लाभ नहीं है ?
(A) आप इसे कभी भी (24*7) उपयोग कर सकते हैं।
(B) इसमें दूसरों की तुलना में कम समय लगता है।
(C) यह पैसे को तुरंत प्राप्तकर्ता के खाने में स्थानांतरित कर देता है।
(D) आप सिस्टम को डिमॉड्यूलेट और मॉड्यूलेट कर सकते हैं।
Show Answer
Hide Answer
27. नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिए :
ई-कॉमर्स परिदृश्य – उदाहरण
I. B2C P. www.ebay.in
II. B2B Q. india.alibaba.com
III. C2C R. www.amazon.in
(A) I-P. II-Q. III-R
(B) I-Q. II-R. III-P
(C) I-P. II-R. III-Q
(D) I-R. II-Q. III-P
Show Answer
Hide Answer
28. निम्नलिखित में से किसे डिजिटल दस्तावेज़ प्रबंधक के रूप में जाना जाता है, जिसका उद्देश्य आधिकारिक दस्तावेज़ों और प्रमाण पत्रों को मान्य करने की सुविधा प्रदान करना है ?
(A) एनपीटीईएल
(B) राज ई-ज्ञान
(C) राज ई वॉल्ट
(D) कोर्सरा
Show Answer
Hide Answer
29. प्रेजेंटेशन का स्लाइड शो शुरू करने के लिए :
(A) F5 कुंजी दबाइए
(B) स्लाइड शो मेनू से व्यू शो विकल्प चुनिए
(C) स्लाइड शो मेनू से रिहर्सल टाइमिंग चुनिए
(D) या तो विकल्प (A) या विकल्प (B)
Show Answer
Hide Answer
30. निम्नलिखित में से बँकिंग उद्योग द्वारा बड़ी मात्रा में चेक को संभालने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
(A) डिजिटाइज़र
(B) एमआईसीआर
(C) बारकोड रीडर
(D) कॅप्चा
Show Answer
Hide Answer