RSCIT Exam Paper 4 August 2024 (Answer Key)

RSCIT Exam Paper 4 August 2024 (Answer Key)

21. संक्षिप्त नाम जी.बी.पी.एस. का पूर्णरूप क्या है ?
(A) गुड बिट्स पास्ट सिक्योर
(B) ग्रेट बिट्स प्रीवियस सिक्योर
(C) ग्लोबल बिट्स पब्लिक सिक्योर
(D) गीगा बिट्स पर सेकंड

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

22. निम्नलिखित में से किसकी भंडारण क्षमता सबसे कम है ?
(A) फ्लॉपी डिस्क
(B) सीडी
(C) डीवीडी
(D) हार्ड डिस्क

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

23. एमएस – पावरप्वाइंट में हम स्लाइड शो को शुरुआत से …… कुंजी का उपयोग करके और वर्तमान स्लाइड से ……… कुंजी का उपयोग करके चला सकते हैं।
(A) F5, F7
(B) F6, F8
(C) F7, Shift+F7
(D) F5, Shift+F5

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

24. मान लीजिए कि आप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि एमएस – एक्सेल 2010 में एक वर्कशीट किसी भी पेज की चौड़ाई के हिसाब से एक पेज पर प्रिंट हो। आप किस सेटिंग का उपयोग करेंगे ?
(A) फ़िट शीट ऑन वन पेज
(B) फ़िट ऑल कॉलम ऑन वन पेज
(C) फिंट ऑल रो ऑन वन पेज
(D) नो स्केलिंग

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

25. कीबोर्ड पर फंक्शन कुंजियों की कुल संख्या होती है :
(A) 11
(B) 12
(C) 13
(D) 14

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

26. एमएस पावरप्वॉइंट में स्लाइडों को पुनर्व्यवस्थित करने के लिए कौनसा दृश्य सबसे उपयुक्त है ?
(A) स्लाइड सॉर्टर
(B) नोट्स पेज
(C) नॉर्मल
(D) स्लाइड शो

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

27. Amazon.com प्रदान करता है :
(A) व्यवसाय से व्यवसाय ई-कॉमर्स वातावरण
(B) व्यवसाय से ग्राहक ई-कॉमर्स वातावरण
(C) ग्राहक से ग्राहक ई-कॉमर्स वातावरण
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

28. एमएस – एक्सेल 2010 के चार्ट में _____ डेटा बिंदुओं का वास्तविक मूल्य होता है।
(A) ग्रिडलाइन
(B) लीजेंड
(C) डेटा लेबल
(D) यूआरएल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

29. बारकोड रीडर इसका एक उदाहरण है :
(A) प्रोसेसिंग डिवाइस
(B) इनपुट डिवाइस
(C) स्टोरेज डिवाइस
(D) आउटपुट डिवाइस

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

30. विंडोज़ 10 में स्क्रीन के बैकग्राउंड को कहा जाता है :
(A) एप्लीकेशन
(B) डेस्कटॉप
(C) विंडो
(D) फ्रेम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer