31. किसी ज्ञात सॉफ्टवेयर बग की मरम्मत, जो आमतौर पर इंटरनेट पर बिना किसी शुल्क के उपलब्ध होती है, कहलाती है :
(A) वर्जन
(B) पैच
(C) ट्यूटोरियल
(D) एफ.ए.क्यू.
Show Answer
Hide Answer
32. निम्नलिखित को मिलाइए :
I. एमएस वर्ड 2010 P. स्लाइड्स
II. एमएस एक्सेल 2010 Q. शीट
III. एमएस पावरप्वॉइंट 2010 R. दस्तावेज़
निम्नलिखित में से सही मिलान चुनिए :
(A) I-R, II-P, III-Q
(B) I–P, II–R, III-Q
(C) I–R, II–Q, III-P
(D) I-P, II–Q, III-R
Show Answer
Hide Answer
33. आप एमएस ऑफिस दस्तावेज़ को पीडीएफ फाइल स्वरूप में कैसे सहेज सकते हैं ?
(A) फ़ाइल टैब में सेव एज़ विकल्प में ‘सेव एज़ : पीडीएफ चुनिए
(B) वॉइस ओवर आईपी का उपयोग करके
(C) ई-मेल लिखकर
(D) प्रिंट प्रीव्यू का उपयोग करके
Show Answer
Hide Answer
34. रीसायकल बिन का क्या कार्य है ?
(A) अस्थायी फ़ाइल संग्रहीत करना
(B) दूषित फ़ाइल संग्रहीत करना
(C) हटाई गई फ़ाइल को संग्रहीत करना
(D) दस्तावेज़ फ़ाइल संग्रहीत करना
Show Answer
Hide Answer
35. निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प इस क्रिया को निर्दिष्ट करता है : किसी वस्तु को गंतव्य तक ले जाते समय माउस बटन को दबाए रखना ?
(A) हाईलाइट करना
(B) ड्रॉपिंग
(C) ड्रेगिंग
(D) क्लिक करना
Show Answer
Hide Answer