RSCIT Exam Paper 4 August 2024 (Answer Key)

RSCIT Exam Paper 4 August 2024 (Answer Key)

31. किसी ज्ञात सॉफ्टवेयर बग की मरम्मत, जो आमतौर पर इंटरनेट पर बिना किसी शुल्क के उपलब्ध होती है, कहलाती है :
(A) वर्जन
(B) पैच
(C) ट्यूटोरियल
(D) एफ.ए.क्यू.

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

32. निम्नलिखित को मिलाइए :
I. एमएस वर्ड 2010 P. स्लाइड्स
II. एमएस एक्सेल 2010 Q. शीट
III. एमएस पावरप्वॉइंट 2010 R. दस्तावेज़
निम्नलिखित में से सही मिलान चुनिए :
(A) I-R, II-P, III-Q
(B) I–P, II–R, III-Q
(C) I–R, II–Q, III-P
(D) I-P, II–Q, III-R

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

33. आप एमएस ऑफिस दस्तावेज़ को पीडीएफ फाइल स्वरूप में कैसे सहेज सकते हैं ?
(A) फ़ाइल टैब में सेव एज़ विकल्प में ‘सेव एज़ : पीडीएफ चुनिए
(B) वॉइस ओवर आईपी का उपयोग करके
(C) ई-मेल लिखकर
(D) प्रिंट प्रीव्यू का उपयोग करके

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

34. रीसायकल बिन का क्या कार्य है ?
(A) अस्थायी फ़ाइल संग्रहीत करना
(B) दूषित फ़ाइल संग्रहीत करना
(C) हटाई गई फ़ाइल को संग्रहीत करना
(D) दस्तावेज़ फ़ाइल संग्रहीत करना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

35. निम्नलिखित में से कौनसा विकल्प इस क्रिया को निर्दिष्ट करता है : किसी वस्तु को गंतव्य तक ले जाते समय माउस बटन को दबाए रखना ?
(A) हाईलाइट करना
(B) ड्रॉपिंग
(C) ड्रेगिंग
(D) क्लिक करना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer