RSMSSB अन्वेषक (Investigator) भर्ती – 2019 : RSMSSB द्वारा कृषि विभाग, राजस्थान के अंतर्गत अन्वेषक (Investigator) के 62 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 24 जनवरी 2019 से 23 फरवरी 2019 के मध्य ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
⭕️ परीक्षा का नाम : RSMSSB अन्वेषक (Investigator) भर्ती – 2019
⭕️ पद का नाम : अन्वेषक (Investigator)
⭕️ परीक्षा आयोजक : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB)
⭕️ आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन
⭕️ कुल पद : 62
⭕️ आयु सीमा : 01 जनवरी 2020 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष। (नियमानुसार छूट)
⭕️ शैक्षणिक योग्यता :
(i) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से गणित या सांख्यिकी के साथ स्नातक एवं कृषि अनुसंधान साख्यिकी संस्थान आई.सी.ए.आर. का जूनियर प्रमाण पत्र।
और
(ii) देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
⭕️ आवेदन शुल्क :
(क) सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु – रूपये 450/-
(ख) राजस्थान के नॉन कीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु – रूपये 350/-
(ग) समस्त विशेष योग्यजन तथा राजरथान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतू – रूपये 350/-
राजस्थान राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से चयन बोर्ड को भेजे।
⭕️ आवेदन की अंतिम तिथि : 23/02/2019
आधिकारिक विज्ञप्ति — डाउनलोड करें |
आधिकारिक Syllabus — डाउनलोड करें |
विभाग की वेबसाइट — http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in |
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले पूर्ण विज्ञप्ति ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें। |
उपरोक्त जानकारी विभाग द्वारा 22 जनवरी 2019 को जारी विज्ञप्ति क्र. प.14(21)RSSB/अर्थना/कृषि/अन्वेषक/2018/115 पर आधारित है। |