RSMSSB लैब सहायक एग्जाम पैटर्न और पाठ्यक्रम 2018

RSMSSB प्रयोगशाला सहायक (Lab Assistant) परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम (syllabus) 2018 यहाँ दिया गया है। राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा प्रयोगशाला सहायक (Lab Assistant) के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया 14 जून 2018 से शुरू हुई है और आवेदन की अंतिम तिथि 13 जुलाई 2018 है। कुल 1200 पदों पर प्रयोगशाला सहायक (लैब असिस्टेंट) की भर्ती हेतु RSMSSB द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गए हैं और लिखित परीक्षा के आधार पर भर्ती की जाएगी। इस लिखित परीक्षा में पास होने के लिए, आपको परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम की जानकरी होनी चाहिए। इसीलिए यहाँ RSMSSB लैब सहायक परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम 2018 दिया गया है।

RSMSSB प्रयोगशाला सहायक एग्जाम पैटर्न 2018

भाग प्रश्नपत्र  अंक समय
सामान्य ज्ञान (राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परायें, विरासत एवं राजस्थान का भूगोल) 100 3घण्टे
जीव विज्ञान (Biology), भौतिक विज्ञान (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) 200
कुल अंक 300

 

  1. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे।
  2. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, आवंटित अंकों में से 1/3 अंक की कटौती आपको प्राप्त अंक में से की जाएगी।
  3. परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णांक 40 प्रतिशत निर्धारित है।

RSMSSB प्रयोगशाला सहायक एग्जाम पाठ्यक्रम 2018

डाउनलोड करें — RSMSSB Lab Assistant Detailed Syllabus 2018

विभाग की वेबसाइट पर जायें — www.rsmssb.rajasthan.gov.in