RSMSSB Community Health Officer (CHO) Exam 3 March 2024

RSMSSB Community Health Officer (CHO) Exam 3 March 2024

51. A 2 years old baby is brought to you with complaints of loose stools for 3 days. On examination baby is restless and irritable. Skin pinch goes back slowly and has sunken eyes. What will you do?
(A) Diagnose the baby having some dehydration and start ORS.
(B) Refer the patient to higher centre.
(C) Baby has no dehydration, no treatment required.
(D) Baby has some dehydration, start intravenous fluids.
(E) Question not attempted
एक दो वर्षीय बालक आपके पास तीन दिन से पतले दस्त की शिकायत के साथ लाया गया । जाँच करने पर बच्चा बैचेन तथा चिड़चिड़ा पाया गया । त्वचा की चुटकी लेने पर धीमे से वापस आती है तथा आँखे धंसी हुयी हैं । आप क्या करेंगे ?
(A) बच्चे में कुछ निर्जलीकरण का निदान करेंगे तथा ओ. आर. एस. (ORS) देना प्रारंभ करेंगे।
(B) रोगी को उच्च केन्द्र के लिए निर्दिष्ट करेंगे ।
(C) बच्चे को निर्जलीकरण नहीं है, किसी उपचार की आवश्यकता नहीं है ।
(D) बच्चे में कुछ निर्जलीकरण है, अंतःशिरीय तरल पदार्थ देना प्रारंभ करेंगे।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

52. Match List I with List II.
List I (Disease) List II (Mode of Transmission)
a. Meningococcal meningitis I. Bite of infected culex mosquito
b. Viral Hepatitis-A II. Bite of infected flea
c. Lymphatic filariasis III. Faecal-oral route
d. Plague IV. Droplet infection
सूची I को सूची II से सही सुमेलित कीजिए ।
सूची I (रोग) सूची II (संचरण की विधि)
a. मैनिंगोकोकल मैनिंजाइटिस I. संक्रमित क्यूलैक्स मच्छर का काटना
b. वायरल हिपेटाइटिस ए II. संक्रमित पिस्सू का काटना
c. लिम्फैटिक फाइलेरिएसिस III. मल – से मुखवर्ती पथ
d. प्लेग IV. बिंदुकण संक्रमण
Choose the correct answer from the options given below:
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a- I, b- IV, c-III, d-II
(B) a- IV, b-III, c-I, d-II
(C) a- IV, b-III, c-II, d-I
(D) a-II, b-I, c – IV, d-III
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

53. A 32 weeks pregnant woman complaints of swollen feet, headache and blurred vision. On examination she has gained 3 kg weight in one week. What is the most probable reason?
(A) Normal pregnancy
(B) Gestational diabetes
(C) Pre-eclampsia
(D) Twin pregnancy
(E) Question not attempted
एक 32 सप्ताह की गर्भवती महिला, पैरों की सूजन, सरदर्द तथा धुंधला दिखना की शिकायत बताती है । जाँच में एक सप्ताह में 3 किग्रा. वजन बढ़ना पाया जाता है। इसका सर्वाधिक संभावित कारण क्या है ?
(A) सामान्य गर्भावस्था
(B) गर्भावधि मधुमेह
(C) प्री-एक्लैम्पसिया
(D) जुड़वाँ गर्भ
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

54. Select the objectives of antenatal care from the following:
1. Promote, protect and maintain the health of the woman during pregnancy.
2. To ensure at least twenty visits to gynaecologist by the pregnant women.
3. To detect high risk pregnancy and give them special attention.
4. To remove anxiety and fear associated with delivery.
Choose the most appropriate answer from the options given below:
(A) 3 and 4 only
(B) 1 and 2 only
(C) 2, 3 and 4 only
(D) 1, 3 and 4 only
(E) Question not attempted
निम्नलिखित में से प्रसवपूर्व देखभाल के उद्देश्यों का चयन करें :
1. गर्भावस्था में महिला के स्वास्थ्य का प्रोत्साहन, सुरक्षा और रखरखाव करना ।
2. गर्भवती महिलाओं द्वारा स्त्रीरोग विशेषज्ञ से कम से कम 20 निरीक्षण संबंधी भेंट सुनिश्चित करना ।
3. अत्यधिक जोखिमपूर्ण गर्भ को पहचानना तथा उन पर विशेष ध्यान देना ।
4. प्रसव से संबंधित चिंता तथा डर को दूर करना ।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल 3 और 4
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2, 3 और 4
(D) केवल 1, 3 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

55. Match List I with List II.
List I (Type of cancer) List II (Screening method)
a. Cervical cancer I. Mammography
b. Breast cancer II. Chest X-ray
c. Lung cancer III. PSA
d. Prostate cancer IV. PAP smear
सूची I को सूची II से सही सुमेलित कीजिए ।
सूची I ( कैंसर प्रकार) सूची II (जाँच की विधि)
a. गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर I. मैमोग्राफी
b. स्तन कैंसर II. छाती का X-रे
c. फेफड़े का कैंसर III. पी. एस. ए.
d. प्रोस्टेट कैंसर IV. पेप स्मीयर
Choose the correct answer from the options given below: नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-IV, b-I, c-III, d-II
(B) a-III, b-II, c-I, d-IV
(C) a-IV, b-I, c-II, d-III
(D) a-IV, b-II, c-III, d-I
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

56. Age related disorder characterised by decreased bone mass and increased chances of fracture is:
(A) Gout
(B) Muscular dystrophy
(D) Arthritis
(C) Osteoporosis
(E) Question not attempted

उम्र से संबंधित विकार जिसमें हड्डियों का द्रव्यमान कम हो जाता है और फ्रैक्चर की संभावना बढ़ जाती है:
(A) गठिया
(B) मांसपेशीय दुर्विकास
(C) ऑस्टियोपोरोसिस
(D) आर्थ्रोइटिस
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

57. All of the following are modifiable risk factors of cardiovascular diseases, except:
(A) High blood pressure
(B) Genetic factors
(C) Obesity
(D) Stress
(E) Question not attempted
_____ के अतिरिक्त अन्य सभी, कार्डियोवेस्क्यूलर (हृदयवाहिका) रोगों के परिवर्तनीय जोखिम कारक हैं।
(A) उच्च रक्त दाब
(B) आनुवंशिक घटक
(C) मोटापा
(D) तनाव
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

58. The structural and functional unit of skeletal muscle is known as:
(A) Sarcomere
(B) Micromere
(C) Macromere
(D) Nephron
(E) Question not attempted
कंकाल पेशी की संरचनात्मक और कार्यात्मक इकाई कहलाती है:
(A) सारकोमियर
(B) माइक्रोमियर
(C) मैक्रोमियर
(D) नेफ्रॉन
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

59. All are the danger signs during ‘labour’, except :
(A) Prolapse of cord
(B) Excessive bleeding
(C) Sluggish pain after rupture of membranes
(D) Systolic blood pressure is over 110 mmHg
(E) Question not attempted
प्रसव के समय निम्न में से
(A) रज्जु का आगे खिसकना
(B) अत्यधिक रक्तस्राव के अतिरिक्त सभी खतरे के सूचक हैं ।
(C) झिल्ली के फटने के बाद मन्द दर्द का होना
(D) सिस्टोलिक रक्तचाप 110 mmHg से अधिक होना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

60. Testing kit, for early detection of pregnancy, available at subcentres is called:
(A) Nischay
(B) Nikshay
(C) M. P. Card
(D) MCP card
(E) Question not attempted
गर्भावस्था की शीघ्र पहचान कराने वाली परीक्षण किट जो उपकेन्द्रों में उपलब्ध है, उसे क्या कहते हैं ?
(A) निश्चय
(B) निक्शय
(C) एम. पी. कार्ड
(D) एम. सी. पी. कार्ड
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.