RSMSSB Community Health Officer (CHO) Exam 3 March 2024

RSMSSB Community Health Officer (CHO) Exam 3 March 2024

61. Micronutrient that can reduce the chance of neural tube defect is:
(A) Vitamin K
(B) Vitamin D
(C) Folic acid
(D) Vitamin B12
(E) Question not attempted
न्यूरल ट्यूब दोष की संभावना को कम कर सकने वाला सूक्ष्मपोषक है :
(A) विटामिन K
(B) विटामिन D
(C) फॉलिक अम्ल
(D) विटामिन B12
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

62. In an area with fluoride rich water, the defluoridation of water is an example of ____ level of prevention?
(A) Primary
(B) Secondary
(D) Primordial
(C) Tertiary
(E) Question not attempted
जल में फ्लोराइड की प्रचुर मात्रा पाए जाने वाले क्षेत्र में जल का वि – फ्लोरिडीकरण करना रोकथाम का कौन सा स्तर है ?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) प्रारम्भिक
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

63. Counterfeit medicines are:
1. Medicines which are mislabelled.
2. Medicines which have correct ingredients.
3. There is no active ingredient in the medicine.
4. There is wrong ingredient in the medicine.
5. The medicine is in sufficient quantity.
Choose the most appropriate answer from the options given below:
(A) 1, 2 and 5
(B) 2, 3, 4 and 5
(C) 1, 4 and 5
(D) 1, 3 and 4
(E) Question not attempted
नकली औषधि क्या हैं ?
1. औषधि जिन पर गलत लेबल लगा हो ।
2. औषधि जिसमें सही संघटक हैं ।
3. औषधि में कोई सक्रिय संघटक नहीं है ।
4. औषधि में कोई गलत संघटक है ।
5. औषधि समुचित मात्रा में है ।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(A) 1, 2 और 5
(B) 2, 3, 4 और 5
(C) 1, 4 और 5
(D) 1, 3 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

64. Rashtriya Bal Swasthya Karyakram (RBSK) aims at screening of 4 D’s, except:
(A) Defects at birth
(B) Deficiencies
(C) Diabetes
(D) Developmental delays
(E) Question not attempted
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) का उद्देश्य चार आयामों में से ____ के अतिरिक्त सबकी जाँच (स्क्रीनिंग) करना है ।
(A) जन्म के समय की विकृतियाँ / दोष
(B) न्यूनताएँ
(C) मधुमेह
(D) विकास में विलंब
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

65. Which of the following is NOT true about Measles?
(A) High secondary rate
(B) Only one strain causes infection
(C) Not infectious in pro-dromal stage
(D) Infection confers life long immunity
(E) Question not attempted
निम्नलिखित में से कौन सा खसरे के विषय में सत्य नहीं है ?
(A) उच्च माध्यमिक दर
(B) केवल एक विकृति ही संक्रमण का कारक होती है।
(C) रोग पूर्व अवस्था में संक्रमणकारी नहीं है।
(D) संक्रमण जीवनपर्यंत प्रतिरक्षा प्रदान करता है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

66. A substandard medical product can be identified by all, except:
(A) Examining the packaging for condition, spelling mistakes G
(B) Checking the manufacture and expiry dates
(C) Medicine should not be discoloured, degraded or should have unusual smell
(D) If pharmacist has given, no need to check
(E) Question not attempted
एक निम्नस्तरीय मेडिकल उत्पाद को निम्न में से एक विधि के अतिरिक्त अन्य सभी द्वारा परखा जा सकता है:
(A) ‘पैकेजिंग’ की अवस्था तथा वर्तनी में अशुद्धता का निरीक्षण
(B) उत्पादन तथा अंतक दिनांक का निरीक्षण
(C) औषधि बदरंग, अपघटित या अजीबोगरीब गंध वाली ना हो
(D) यदि औषधि विक्रेता (फार्मेसिस्ट) द्वारा दी गयी हो तो जाँचने की आवश्यकता नहीं है
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

67. Minimum antenatal visits recommended are:
प्रसवपूर्व चिकित्सक परामर्श मुलाकात की न्यूनतम संस्तुत संख्या है:
(A) 4
(B) 6
(C) 5
(D) 3
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

68. Which statements are correct about the sources of health information? 68
1. Census is done after every 10 years.
2. Sample Registration System (SRS) is more reliable for birth and death rates.
3. Notification of a disease is a valuable source of morbidity data.
4. Birth and death registration is compulsory and has to be done within 30 days of the event.
5. The main drawback of hospital data is that it is only the “tip of iceberg”.
Choose the correct answer from the options given below:
(A) 1, 2, 3, 4, 5
(B) 1, 2 and 3 only
(C) 1, 2, 3 and 5 only
(D) 1, 2 and 5 only
(E) Question not attempted
स्वास्थ्य सूचना के स्रोतों के विषय में निम्न में से कौन से कथन सही हैं ?
1. प्रति 10 वर्षों के बाद जनगणना की जाती है।
2. प्रतिदर्श पंजीकरण प्रणाली (SRS) जन्म तथा मृत्यु दरों के लिए अधिक विश्वसनीय है।
3. अस्वस्थता आँकड़ों के लिए किसी रोग की अधिसूचना एक महत्वपूर्ण स्रोत है ।
4. जन्म तथा मृत्यु का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है तथा यह घटना होने के 30 दिनों की अवधि में ही करवा लेना चाहिए ।
5. अस्पताल के आँकड़ों की मुख्य कमी यह है कि यह केवल “एक छोटे भाग” को ही दर्शाते हैं। नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) 1, 2, 3, 4, 5
(B) केवल 1, 2 और 3
(C) केवल 1, 2, 3 और 5
(D) केवल 1, 2 और 5
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

69. The first foetal movements is felt by the mother during
(A) 10-12 weeks of gestational period?
(B) 12-16 weeks
(D) 18-22 weeks
(C) 16-18 weeks
(E) Question not attempted
गर्भकाल की किस अवधि में माता को भ्रूण का पहला संचलन महसूस होने लगता है?
(A) 10-12 सप्ताह
(B) 12-16 सप्ताह
(C) 16-18 सप्ताह
(D) 18-22 सप्ताह
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

70. Identify the statements, which are true for “Cancer”.
1. Is a group of diseases characterised by an abnormal growth of cells.
2. The most common cancer diagnosed is breast cancer.
3. The most common cause of death due to cancer is liver cancer.
4. The global burden of cancer was around 20 million in 2020.
5. Cancer is the sixth leading cause of death.
(A) 1, 2 and 4 only
(B) 1, 2, 4 and 5 only
(C) 1, 3 and 5 only
(D) 1, 2, 3 and 4 only
(E) Question not attempted
Choose the correct answer from the options given below:
निम्नलिखित में से उन कथनों की पहचान करें जो “कैंसर” के लिए सत्य हैं ।
1. रोग का समूह है जिसमें कोशिकाएँ अनियमित वृद्धि दर्शाती हैं।
2. स्तन कैंसर सबसे अधिक पाया जाने वाला कैंसर का प्रकार है।
3. यकृत का कैंसर सर्वाधिक मृत्यु का कारक है।
4. वर्ष 2020 में वैश्विक स्तर पर 20 मिलियन लोग कैंसरग्रस्त थे।
5. मृत्यु का छठा मुख्य कारण कैंसर है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 1, 2 और 4
(B) केवल 1, 2, 4 और 5
(C) केवल 1, 3 और 5
(D) केवल 1, 2, 3 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.