RSMSSB Community Health Officer (CHO) Exam 3 March 2024

RSMSSB Community Health Officer (CHO) Exam 3 March 2024

71. Which of the following is involved in the regulation of respiration?
(A) Respiratory rhythm centre in medulla, pneumotaxic centre in pons, chemosensitive area adjacent to the rhythm centre and receptors associated with aortic arch and carotid artery.
(B) Oxygen is the only regulation of respiratory rhythm.
(C) Receptors associated with aortic arch and carotid artery.
(D) Chemosensitive area adjacent to the rhythm centre and receptors associated with aortic arch and carotid artery.
(E) Question not attempted
निम्न में से कौन सा श्वसन के विनियमन में सम्मिलित है ?
(A) मज्जा में श्वसन लय केंद्र, पोन्स में न्यूमोटैक्सिक केंद्र, लय केंद्र से सटा रसायन संवेदनशील क्षेत्र और महाधमनी चाप और ग्रीवा धमनी से संबंधित ग्राही
(B) श्वसन लय के विनियमन में केवल ऑक्सीजन की ही महत्वपूर्ण भूमिका है
(C) महाधमनी चाप और ग्रीवा धमनी से संबंधित ग्राही
(D) लय केन्द्र के समीपवर्ती रसायन संवेदनशील क्षेत्र और महाधमनी चाप और ग्रीवा धमनी से संबंधित ग्राही
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

72. The four main components of IMNCI (Integrated Management of Neonatal and Childhood Illness) strategy are:
1. Improving care management skills of health care staff
2. Improving health of disabled children
3. Improving family and community health practices
4. Coordination with other departments
5. Improving overall health system
आई एम एन सी आई (नवजात और बचपन की बीमारी का एकीकृत प्रबंधन) कार्यनीति के चार प्रमुख घटक हैं:
1. स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों के देखभाल प्रबंधन कौशल में सुधार
2. दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार
3. परिवार और सामुदायिक स्वास्थ्य रीतिओं में सुधार
4. अन्य विभागों के साथ समन्वय
5. समग्र स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार
Choose the correct answer from the options given below:
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) 1, 3, 4, 5
(B) 1, 2, 3, 4
(C) 2, 3, 4, 5
(D) 1, 2, 4, 5
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

73. Scatter diagram is drawn to study :
(A) Trend of a variable over a period of time
(B) Frequency of occurrence of events
(C) Mean and median values of given data
(D) Relationship between two given variables
(E) Question not attempted
स्कैटर डायग्राम किसके अध्ययन के लिए बनाया जाता है ?
(A) किसी समयावधि में, किसी चर की प्रवृत्ति
(B) घटनाओं के घटित होने की बारंबारता
(C) दिए गए डाटा का माध्य तथा माध्यिका का मान
(D) दिए गए दो चरों में संबंध
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

74. All are warning signs of cancer, except:
(A) Change in size of lump
(B) Hoarseness of voice
(C) A wart or a mole
(D) Unexplained weight loss
(E) Question not attempted
निम्नलिखित में से एक के अतिरिक्त, अन्य सभी कैंसर के खतरे के चिह्न या संकेत
(A) गांठ / लम्प के आकार में परिवर्तन
(B) आवाज़ का ख़रख़राना
(C) एक वार्ट या एक मस्सा / मोल
(D) बिना कारण के वज़न घटना
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

75. Improvement of human species or race by selective breeding is called as:
(A) Eugenics
(B) Ergonomics
(C) Euthanasia
(D) Euthenics
(E) Question not attempted
मानव जाति का चयनात्मक प्रजनन द्वारा सुधार कहलाता है:
(A) यूजेनिक्स
(B) अरगोनोमिक्स
(C) यूथैनेशिया
(D) यूथैनिक्स
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

76. A one year old baby is brought to you by her mother with complaints of cough and cold. There is no chest wheezing. Respiratory rate is 38 / min. There is no chest indrawing. What is your diagnosis?
(A) No pneumonia
(B) Pneumonia
(C) Severe pneumonia
(D) Healthy child
(E) Question not attempted
एक वर्षीय बच्चे को उसकी माता सर्दी-खांसी की शिकायत के साथ आपके पास लाती है । बच्चे की छाती में घरघराहट नहीं है । श्वसन दर 38 प्रति मिनट है। छाती में कोई इनड्राइंग नहीं है। आपका रोग निर्णय क्या है ?
(A) न्यूमोनिया नहीं है
(B) न्यूमोनिया है
(C) गंभीर न्यूमोनिया है
(D) बच्चा स्वस्थ है
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

77. How many world heritage sites are there in Rajasthan? राजस्थान में कितने विश्व धरोहर स्थल हैं ?
(A) 7
(B) 11
(C) 9
(D) 12
(E) Question not attempted / अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

78. Which of the following can be used as post coital contraception?
1. Intrauterine device insertion within 5 days.
2. OCP within 72 Hrs.
3. Mifepristone 10 mg within 72 Hrs.
Choose the most appropriat answer from the options given below:
(A) 1 and 2 only
(B) 2 and 3 only
(C) 1 and 3 only
(D) 1, 2 and 3
(E) Question not attempted
निम्न में से किसका उपयोग मैथुन के पश्चात् गर्भनिरोधक के रूप में किया जा सकता है ?
1. 5 दिनों के अंदर आई. यू. डी. निवेशन
2. 72 घंटों में ओ. सी. पी.
3. 72 घंटों में माइफप्रिस्टोन 10 mg का सेवन
नीचे दिये गये विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए :
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

79. Which of the following is the injectable contraceptive?
(A) Chhaya
(B) ANTRA
(C) DMPA
(D) NET-EN
(E) Question not attempted
निम्न में से कौन सा अंतःक्षेपीय गर्भनिरोधक है ?
(A) छाया
(B) ए. एन. टी. आर. ए.
(C) डी.एम.पी.ए.
(D) एन.ई.टी. – ई. एन.
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

80. Identify the statements which are true with respect to the function of a nephron.
1. Approximately 1500ml – 1600 ml of blood is filtered by the kidneys per minute.
2. Proximal Convoluted Tubule absorbs nearly 70-80 percent of electrolytes and water.
3. Nearly all the filtered essential nutrients are absorbed by the Distal Convoluted Tubule.
4. Collecting ducts allow passage of small amounts of urea into medullary interstitium to keep up osmolarity.
Choose the correct answer from the options given below:
(A) 1 and 3
(B) 2, 3 and 4
(C) 1, 2 and 3
(D) 2 and 4
(E) Question not attempted
निम्नलिखित में से जो कथन नेफ्रॉन के कार्य के संबंध में सही हैं, उन्हें पहचानिए ।
1. वृक्क द्वारा लगभग 1500ml – 1600 ml रक्त प्रति मिनट निस्यंदित (फिल्टर) होता है।
2. समीपस्थ संवलित नलिका लगभग 70-80 प्रतिशत इलेक्ट्रोलाइट और जल का अवशोषण करती है।
3. दूरस्थ संवलित नलिका द्वारा लगभग सभी निस्यंदित अनिवार्य पोषक तत्वों का अवशोषण होता है।
4. ऑस्मोलैरिटी (परासरणता) को बनाए रखने के लिए संग्राही नलिकाएं यूरिया की थोड़ी मात्रा को, मेडुलरी इंटरस्टिशियम में पारित करने की अनुमति देती हैं ।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) 1 और 3
(B) 2, 3 और 4
(C) 1, 2 और 3
(D) 2 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.