41. निम्नलिखित में से कौनसा (भौगोलिक क्षेत्र और जिले) सही सुमेलित नहीं है?
(A) भोराट का पठार – चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा
(B) कूबड़ पट्टी – अजमेर और नागौर
(C) उपरमल का पठार – भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़
(D) छप्पन का मैदान – बांसवाड़ा और प्रतापगढ़
Show Answer
Hide Answer
42. ‘पिछवाई’ कलाकृतियों में बने चित्र उद्धृत किए गए हैं –
(A) भगवान राम के जीवन से
(B) पांडवों के जीवन से
(C) भगवान कृष्ण के जीवन से
(D) भगवान शिव के जीवन से
Show Answer
Hide Answer
43. गणगौर का त्यौहार किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) पोष शुक्ल तृतीया
(B) माघ शुक्ल तृतीया
(C) चैत्र शुक्ल तृतीया
(D) फाल्गुन शुक्ल तृतीया
Show Answer
Hide Answer
44. ‘मूछला महावीर’ मन्दिर स्थित है –
(A) घाणेराव
(B) मेनाल
(C) नाकोड़ा
(D) किराडू
Show Answer
Hide Answer
45. निम्नलिखित को मिलाएं –
सूची – I सूची – II
(a) ऊन मंडी (1) किशनगढ़
(b) संगमरमर मंडी (2) बीकानेर
(c) राजस्थान का कानपुर (3) भीलवाड़ा
(d) गारमेंट सिटी (4) कोटा
कूट –
(A) a-2, 6-1, 6-4,d-3
(B) a-2, b-1, 6-3,d-4
(C) a-4, 6-3, 6-2,d-1
(D) a-1, 6-2, 6-3,d-4
Show Answer
Hide Answer
46. वल्लया आभूषण पहना जाता है –
(A) हाथों में
(B) सिर पर
(C) गले में
(D) कमर में
Show Answer
Hide Answer
47. जल उपलब्धता के आधार पर राजस्थान के उच्चतम दो नदियों के बेसिन हैं –
(A) बनास और लूनी
(B) माही और बनास
(C) चम्बल और माही
(D) चम्बल और बनास
Show Answer
Hide Answer
48. समाज सुधार के उद्देश्य से ‘देश हितैषिणी सभा की स्थापना कहाँ की गई थी?
(A) उदयपुर
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) शाहपुरा
Show Answer
Hide Answer
49. पुरन्दर की सन्धि (1665 AD) किसके मध्य हुई थी?
(A) शिवाजी – सवाई जयसिंह
(B) शिवाजी – राजा मानसिंह
(C) शिवाजी – भगवंतदास
(D) शिवाजी – मिर्जा राजा जयसिंह
Show Answer
Hide Answer
50. राजस्थान में वार्ड पंच, उप-सरपंच किसे संबोधित कर अपना त्यागपत्र देता/देती है?
(A) खण्ड विकास अधिकारी को
(B) ग्राम विकास अधिकारी को
(C) प्रधान, पंचायत समिति को
(D) सरपंच को
Show Answer
Hide Answer
51. निम्नलिखित में से कौनसा कार्य नगरीय निकायों का नहीं है?
(A) गरीबी निवारण
(B) आबकारी नियमन
(C) जनस्वास्थ्य एवं सफाई
(D) अग्निशमन
Show Answer
Hide Answer
52. चूरू में धर्म स्तुप को इस रूप में भी जाना जाता है –
(A) बिरला मंदिर का घंटाघर
(B) निहाल टावर
(C) लाल घंटाघर
(D) विजय स्तम्भ
Show Answer
Hide Answer
53. निम्नलिखित में से (अलाउद्दीन खिलजी के समय शासक – स्थान) सुमेलित नहीं है?
(A) चित्तौड़गढ़ – रावल रतनसिंह
(B) रणथम्भौर – हम्मीर देव चौहान
(C) जोधपुर – वीरम देव
(D) सिवाणा – शीतल देव
Show Answer
Hide Answer
54. राजस्थान में बड़ी तीज का त्यौहार मनाया जाता है –
(A) भाद्र कृष्ण तृतीया
(B) श्रावण कृष्ण तृतीया
(C) भाद्रपद शुक्ल तृतीया
(D) चैत्र कृष्ण तृतीया
Show Answer
Hide Answer
55. राजस्थान में सोम कागदार सिंचाई परियोजना कहाँ स्थित है?
(A) बूंदी
(B) कोटा
(C) उदयपुर
(D) सिरोही
Show Answer
Hide Answer
56. करौली राज्य ने 1857 के विद्रोह के दौरान किस राज्य की सहायता हेतु अपनी सेना भेजी?
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) मेवाड़
(D) कोटा
Show Answer
Hide Answer
57. ‘रणमल छंद’ की रचना किसने की?
(A) हेमराज
(B) श्रीधर
(C) दलपत
(D) नरपति नाथ
Show Answer
Hide Answer
58. निम्नलिखित (सीमेण्ट उद्योग-स्थान) में से कौनसा सुमेलित नहीं है?
(A) बिडला व्हाइट सीमेन्ट – गोटान
(B) श्री सीमेन्ट – ब्यावर
(C) मंगलम सीमेन्ट – मोरक
(D) जे. के. सीमेन्ट – निम्बाहेड़ा
Show Answer
Hide Answer
59. निम्न में से किसका मूल नाम कोशवर्धन था?
(A) शेरगढ़
(B) भानगढ़
(C) मानगढ़
(D) रामगढ़
Show Answer
Hide Answer
60. डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा क्षेत्र में बोली जाने वाली बोली है –
(A) मालवी
(B) वागड़ी
(C) मारवाड़ी
(D) मेवाड़ी
Show Answer
Hide Answer
Very good
Thanks for you