21. ग्रीन सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली विश्व की प्रथम मेट्रो प्रणाली है-
(A) जयपुर मेट्रो
(B) दिल्ली मेट्रो
(C) चेन्नई मेट्रो
(D) मुम्बई मेट्रो
Show Answer
Hide Answer
22. बूटिंग अनुदेश संग्रहित होते है:
(A) फ्लाॅपी डिस्क
(B) राॅम
(C) रैम
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम
Show Answer
Hide Answer
23. साॅफ्टवेयर प्रोग्राम जिले कानूनी तौर पर संकलित किया जा सकता है और आमतौर पर नि:शुल्क उपयोग किया जाता है उसे _____ कहा जाता है।
(B) फर्मवेयर
(C) माइंडवेयर
(D) पब्लिक डोमेन
Show Answer
Hide Answer
24. डाटा प्रोसेसिंग चक्र किनसे बना है?
(A) इनपुट व आउटपुट चक्र
(B) इनपुट, आउटपुट व प्रोसेसिंग चक्र
(C) आउटपुट व प्रोसेसिंग चक्र
(D) केवल आउटपुट चक्र
Show Answer
Hide Answer
25. प्रोस्सड डेटा व इनफोरमेशन से जो निष्कर्ष निकालते हैं वह ______ है।
(A) इनफोरमेशन सेट
(B) नोलेज
(C) राॅ डेटा
(D) स्टेटिस्टिकल डेटा
Show Answer
Hide Answer
26. एक ट्रांजैक्शन फाईल स्टोर करती है:
(A) डाटा जो शायद ही कभी बदलता हो
(B) डाटा जो कभी नहीं बदलता
(C) डाटा जो अक्सर बदलता है
(D) डाटा जिसमेें गलती हो
Show Answer
Hide Answer
27. एम. एस एक्सेस में डेटाबेस को किस एक्सटेन्शन के साथ सेव करते है?
(A) .msa
(B) .dbm
(C) .mdb
(D) .mss
Show Answer
Hide Answer
28. PDF _____ का लघुरूप है।
(A) प्रिंटेबल डाँक्यूमेंट फाॅर्मेट
(B) पोर्टेबल डाँक्यूमेंट फाॅर्मेट
(C) प्रिंटेबल डाटा फाॅर्मेट
(D) पोर्टेबल डाटा फाॅर्मेट
Show Answer
Hide Answer
29. ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन (ओ एस आई) माॅडल की पहली लेयर है.
(A) फिजिकल लेयर
(B) लिंक लेयर
(C) ट्रान्सपोर्ट लेयर
(D) नेटवर्क लेयर
Show Answer
Hide Answer
30. निम्नलिखित में से कौन सा पहला व्यावसायिक वेब ब्राउज़र है?
(A) मोजे़क
(B) मोज़िला
(C) नेटस्केप
(D) इंटरनेट एक्सप्लोरर
Show Answer
Hide Answer
31. IPV6 एड्रेस का साइज होता है:
(A) 264 बिट्स
(B) 128 बिट्स
(C) 64 बिट्स
(D) 32 बिट्स
Show Answer
Hide Answer
32. ई.मेल सर्वर के मध्य कौनसा प्रोटोकाॅल काम में आता है?
(A) एफ टी पी
(B) एम टी एम पी
(C) एच टी टी पी
(D) एस एम टी पी
Show Answer
Hide Answer
33. _______ हाल ही में देखी गई वेबसाइट एवं वेब पेजों को दर्शाता है।
(A) हिस्ट्री
(B) टास्कबार
(C) स्टेटस बार
(D) ब्राुज़र लिस्ट
Show Answer
Hide Answer
34. एक संस्था जो इन्टरनेट सेवाओं को प्राप्त व इस्तेमाल करने के लिए व उनमें भाग लेना संभव बनाने के लिए कार्य करती है ______ कहलाती है।
(A) नेटवर्क हब
(B) इंटरनेट काॅन्सोरटियम
(C) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
(D) टेलिकाॅम काॅन्सोरटियम
Show Answer
Hide Answer
35. ‘इथरनेट’ किसका अगल नाम है?
(A) लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)
(B) मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क (MAN)
(C) वाइड एरिया नेटवर्क (WAN)
(D) पिकोनेट एरिया नेटवर्क (PAN)
Show Answer
Hide Answer
36. इथरनेट की सामान्यत: गति होती है
(A) 64 केबीपीएस
(B) 64 एमबीपीएस
(C) 10 केबीपीएस
(D) 10 एमबीपीएस
Show Answer
Hide Answer
37. यदि आप ______ लगाना छोड़ देते हैं तो स्टाईलशीट फाईल ब्राउज़र द्वारा लोड नहीं की जाएगी।
(A) REI
(B) STYLE
(C) BODY
(D) HTML
Show Answer
Hide Answer
38. इनमें से कौनसा कंटेनर टैग हैं ?
(A)
(B)
(C)
(D)
Show Answer
Hide Answer
40. एक जी. आई. एफ. (ग्राफिक्स इंटरचेन्ज फाॅरमेट) इमेज में अंत:स्थापित छोटे पोग्राम को कहते है-
(A) वेब बग
(B) कूकी
(C) स्पाईवेयर एप्लीकेशन
(D) स्पॅम
Show Answer
Hide Answer
Very usful matter for study