21. किरचॉफ का प्रथम नियम व द्वितीय नियम क्रमश: आधारित है
(a) आवेश संरक्षण, संवेग संरक्षण पर
(b) ऊर्जा संरक्षण, आवेश संरक्षण पर
(c) संवेग संरक्षण, आवेश संरक्षण पर
(d) आवेश संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण पर
Show Answer
Hide Answer
22. कोणीय संवेग
Show Answer
Hide Answer
23. आदर्श गैस में अनुदैर्ध्य तरंगों की चाल होगी
Show Answer
Hide Answer
24. एक लड़की झूले में बैठकर झूल रही है। अगर वह खड़ी होकर झूले, तो झूले का आवर्तकाल किस प्रकार परिवर्तित होगा?
(a) आवर्तकाल कम हो जाएगा।
(b) आवर्तकाल दुगुना हो जाएगा।
(c) आवर्तकाल बढ़ जाएगा।
(d) आवर्तकाल अपरिवर्तित रहेगा।
Show Answer
Hide Answer
25. कार्नो इंजन में ऊष्मा स्रोत का तापमान 327°C है व सिंक का तापमान 27°C है। इस इंजन की दक्षता है –
(b) 3/4
(c) 27/327
(d) 300/327
Show Answer
Hide Answer
26. किसी ठोस गोले का, उसके स्पर्शरेखीय अक्ष के सापेक्ष जड़त्व आघूर्ण होता है
(a) 7/5 MR2
(b) 4/5 MR2
(c) 2/5 MR2
(d) MR2
Show Answer
Hide Answer
27. दो सरल आवर्त गति निम्न समीकरणों द्वारा दर्शायी गई हैं।
(a) – π/3
(b) π/6
(c) – π/6
(d) π/6
Show Answer
Hide Answer
28. दोलक की कुल ऊर्जा होगी
Show Answer
Hide Answer
29. रूद्धोष्म प्रसार के लिए P-T संबंध दिया जाता है
(a) PYT1-Y = स्थिरांक
(b) P1-YTY = स्थिरांक
(c) P/T = स्थिरांक
(d) PTY = स्थिरांक
Show Answer
Hide Answer
30. निम्न में से किस में नियंतत्रित श्रृंखला अभिक्रिया प्रयुक्त होती है?
(a) नाभिकीय रिएक्टर
(b) p-p चक्र
(c) नाभिकीय बंधन ऊर्जा
(d) नाभिकीय बम
Show Answer
Hide Answer
31. ट्रान्सजीन विधि द्वारा विकसित ‘स्वर्ण चावल’ निम्न से परिपूर्ण होता है
(a) ग्लूटेनिन की उच्च मात्रा से
(b) विटामिन A की उच्च मात्रा से
(c) लाइसीन की उच्च मात्रा से
(d) मेथियोनीन की उच्च मात्रा से
Show Answer
Hide Answer
32. ……….. ‘मसालों का राजा’ कहालाता है।
(a) पहाड़ी मिर्च
(b) लौंग
(c) काली मिर्च
(d) केसर
Show Answer
Hide Answer
33. ………….., ताप विद्युत सन्यंत्र (इगजोस्ट) में मौजूद 99 प्रतिशत कणिकीय पदार्थों को हटा सकता है।
(a) तापीय अवक्षेपित्र
(b) स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र
(c) प्रकाशीय अवक्षेपित्र
(d) चुम्बकीय अवक्षेपित्र
Show Answer
Hide Answer
34. दृढ़ोत्तक कोशिकाओं की कोशिका भित्ति किससे बनी होती है?
(a) लिग्निन
(b) पेक्टिन
(c) सैल्यूलोज़
(d) हेमीसैल्यूलोज़
Show Answer
Hide Answer
35. बाजरे का वानस्पतिक नाम है
(a) पैनिसीटम टाइफॉईडिस
(b) सिटेरिया इटेलिका
(c) सोरगम बाईकलर
(d) हार्डियम वलगारे
Show Answer
Hide Answer
36. ……….. प्रकाश संश्लेषण का मुख्य वर्णक है।
(a) क्लोरोफिल – c
(b) क्लोरोफिल – d
(c) क्लोरोफिल – a
(d) क्लोरोफिल – b
Show Answer
Hide Answer
37. पत्तीनुमा संरचना जो प्रांकुर को सुरक्षा देती है, कहते हैं
(a) स्कुटेलम
(b) एल्यूरोन
(c) मूलांकुर-चोल
(d) प्रांकुर-चोल
Show Answer
Hide Answer
38. कोशिकाएँ जो आगे विभाजित नहीं होती हैं G1 अवस्था से निकलकर निष्क्रिय अवस्था में पहुँचती हैं, जिसे कोशिका चक्र की ………. अवस्था कहते हैं।
(a) शांत अवस्था (G0)
(b) युग्मपट्ट (जाइगोटीन)
(c) तनुपट्ट (लिप्टोटीन)
(d) एम-प्रावस्था
Show Answer
Hide Answer
39. एग्रोबेक्टीरियम……………रोग उत्पन्न करता है
(a) ब्लाइट (अंगमारी)
(b) क्राउन गॉल
(c) रस्ट (किट्ट)
(d) स्मट
Show Answer
Hide Answer
40. क्राई IIAb और क्राई IAb ऐसे जीव विष उत्पन्न करते हैं जो क्रमश: नियंत्रित करते हैं
(a) सूत्र कृमि और तम्बाकू कलिका कृमि को।
(b) मक्का छेदक और कपास गोलक शलभ कृमि को।
(c) तम्बाकू कलिका कृमि और सूत्र कृमि को।
(d) कपास के गोलक शलभ कृमि और मक्का छेदक को।
Show Answer
Hide Answer