41. ‘चाय’ की अन्तस्त कलिकाओं को कहते हैं
(a) नारंगी टिप्स
(b) सुनहरी टिप्स
(c) सफेद टिप्स
(d) काली टिप्स
Show Answer
Hide Answer
42. गोबर पर पायी जाने वाली कवक को कहते हैं
(a) लिग्नीकोलस
(b) फंगीकोलस
(c) हेमीकोलस
(d) कॉपरोफाइलस
Show Answer
Hide Answer
43. लहसुन व प्याज के निम्न पादप भागों में से कौन खाने योग्य है?
(a) ट्यूनिक
(b) अपस्थानिक जड़ें
(c) मांसल शल्क पत्तियाँ
(d) भूमिगत तना
Show Answer
Hide Answer
44. खाने योग्य जड़ें पायी जाती हैं
(a) अदरक में
(b) शकरकंद में
(c) चावल में
(d) आलू में
Show Answer
Hide Answer
45. रेसरपीन औषधि प्राप्त होती है
(a) कोल्चीकम औटम्नैले से
(b) विदेनिया सोमनीफेरा से
(c) पापावर सोमनीफेरम से
(d) राउवोल्फीया सरपेन्टीना से
Show Answer
Hide Answer
46. कौन-सा हार्मोन लेडिग कोशिकाओं द्वारा संश्लेषित तथा निष्कासित होता है?
(a) पुटिका उत्तेजक हार्मोन
(b) एस्ट्रोजन
(c) एल्डोस्टेरॉन
(d) एन्ड्रोजन
Show Answer
Hide Answer
47. स्तम्भ-I में दिये रोगाणु को स्तम्भ-II में दिये रोग से मेल करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये
स्तम्भ-I – स्तम्भ-II
(a) लीश्मानिया डोनोवानी i. मलेरिया
(b) वुचेरेरिआ बेनक्राफ्टी ii. अमीबियासिस
(c) ट्रिपेनोसोमा गेम्बीएन्से iii. काला आज़ार
(d) प्लाज्मोडिअम वाइवेक्स |iv. निद्रारू रोग
v. फाइलेरिया
(a) (a)-ii, (b)-iv, (c)-iii, (d)-i
(b) (a)-iii, (b)-iv, (c)-v, (d)-ii
(c) (a)-iv, (b)-v, (c)-iii, (d)-ii
(d) (a)-iii, (b)-v, (c)-iv, (d)-i
Show Answer
Hide Answer
48. पेलाग्रा किस विटामिन की कमी से होता है?
(a) Vit C
(b) Vit B1
(c) Vit B3
(d) Vit B12
Show Answer
Hide Answer
49. टाइफॉइड ज्वर की पुष्टि किस परीक्षण से की जाती है?
(a) विडाल परीक्षण
(b) पूर्ण रक्त गणना (CBC)
(c) ELISA
(d) वेस्टर्न ब्लॉट
Show Answer
Hide Answer
50. कंटिकाएं एवं नाल तन्त्र युक्त प्राणी किस संघ में रखे गये हैं?
(a) मोलस्का
(b) एनीलिडा
(c) सीलेन्टरेटा
(d) पोरीफ़ेरा
Show Answer
Hide Answer
51. निम्नलिखित में से कौन-सा आर.एन.ए. आनुवांशिक कूट को पढ़ने के लिए उत्तरदायी है?
(a) rRNA
(b) hnRNA
(c) tRNA
(d) mRNA
Show Answer
Hide Answer
52. आमाशय की जठर ग्रंथियाँ स्रावित करती हैं
(a) HCL, श्लेष्मा, ट्रिप्सिन
(b) श्लेष्मा, HCL, पेप्सिनोजन
(c) श्लेष्मा, पेप्सिनोजन, ट्रिप्सिन
(d) पेप्सिनोजन, ट्रिप्सिन, लाइपेज
Show Answer
Hide Answer
53. मानव कर्ण में कौन-सी संरचना होती है?
(a) कॉर्पोरा रेस्टीफॉर्मिस
(b) कॉर्पोरा क्वाड्रीजेमिना
(c) बोजेनस का अंग
(d) कॉर्टि का अंग
Show Answer
Hide Answer
54. इम्युनोग्लोबुलिन्स किससे बनती है?
(a) लाल रुधिराणु
(b) मोनोसाइट्स
(c) यकृत
(d) लिम्फोसाइट्स
Show Answer
Hide Answer
55. किस कशेरूक वर्ग में प्रीन ग्रन्थियाँ उपस्थित होती हैं?
(a) एवीज़
(b) मैमेलिया
(c) एम्फीबिया
(d) रेप्टीलिया
Show Answer
Hide Answer
56. रेखित पेशी में संकुचन की सबसे छोटी क्रियात्मक इकाई है
(a) पेशी तन्तुक
(b) सार्कोमीयर
(c) पूलिका
(d) पेशी तन्तु
Show Answer
Hide Answer
57. डार्विन फिन्चेस अपने शरीर की किस संरचना की विभिन्नताओं के लिए प्रसिद्ध है?
(a) शरीर का रंग
(b) पुच्छीय पिच्छों का प्रकार
(c) चोंच
(d) पंख
Show Answer
Hide Answer
58. मानव शरीर के किस भाग में यूरिया का संश्लेषण होता है?
(a) यकृत
(b) मूत्राशय
(c) वृक्क का वल्कुट
(d) वृक्क का मध्यांश
Show Answer
Hide Answer
59. निम्न संरचनाओं का सही क्रम क्या है अगर मानव नेत्र को बाह्य से आंतरिक भागों की ओर से देखें?
(a) प्यूपिल → कॉर्निया → आइरिस → काचाभ द्रव-कक्ष
(b) आइरिस → काचाभ द्रव-कक्ष → लेन्स → प्यूपिल
(c) कॉर्निया → आइरिस → काचाभ द्रव-कक्ष → लेन्स
(d) कॉर्निया → आइरिस → लेन्स → काचाभ द्रव-कक्ष
Show Answer
Hide Answer
60. निम्नलिखित में कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) ऐनेलिडा – दीर्णगुहीय
(b) आर्थोपोडा – आंत्रगुहीय
(c) प्लेटीहेल्मिंथीज – अगुहीय
(d) निमैटहेल्मिंथीज – कूटगुहीय
Show Answer
Hide Answer