RSMSSB Lab Assistant Exam 28 June 2022 - Answer Key (Shift 2)

RSMSSB Lab Assistant Exam 28 June 2022 – Answer Key (Shift 2)

61. निम्नलिखित विलयनों में से किसका परासरण दाब उच्चतम होगा?
(a) M/10 BaCl2 का
(b) M/10 Glucose का
(c) M/10 NaCl का
(d) M/10 Urea का

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

62. क्लोरीन गैस की गर्म और सान्द्र सोडियम हाइड्रॉक्साइड के साथ अभिक्रिया करने पर क्लोरीन की ऑक्सीकरण संख्या परिवर्तित होती है

(a) 0 से -1 तथा 0 से -5
(b) 0 से +1 तथा 0 से-5
(c) 0 से +1 तथा 0 से +5
(d) 0 से -1 तथा 0 से +5

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

63. निम्नलिखित में से किस स्पीशीज़ की उच्चतम इलेक्ट्रॉन बन्धुता
(a) O
(b) Na+
(c) F
(d) O

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

64. हाइड्रोजन की अपेक्षा ऑक्सीजन को द्रवित करना आसान है क्योंकि
(a) ऑक्सीजन का क्रांतिक ताप उच्च और व्युत्क्रम ताप उच्च है।
(b) ऑक्सीजन का क्रांतिक ताप निम्न और व्युत्क्रम ताप निम्न है।
(c) ऑक्सीजन का क्रांतिक उच्च और व्युत्क्रम ताप निम्न है।
(d) ऑक्सीजन का क्रांतिक ताप निम्न और व्युत्क्रम ताप उच्च है।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

65. निम्नलिखित में से किसमें ज्यामितीय समावयवता संभव नहीं है?
65

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

66. पेंटेन के संरचनात्मक समावयवीयों की संख्या है
(a) 2
(b) 5
(c) 3
(d) 4

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

67. एल्केन का क्लोरीनीकरण उदाहरण है
(a) मुक्त मूलक अभिक्रिया का
(b) योगात्मक अभिक्रिया का
(c) पुनर्विन्यास अभिक्रिया का
(d) उन्मूलन अभिक्रिया का

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

68. AgI की विलेयता NaI विलयन में, शुद्ध जल से कम है क्योंकि
(a) AgI का विलेयता गुणनफल Nal के विलेयता गुणनफल से कम है।
(b) विलयन का ताप घटता है।
(c) AgI, Nal के साथ संकुल बनाता है।
(d) सम आयन प्रभाव होता है।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

69. σ – इलेक्ट्रॉन सहित होने वाला अनुनाद है
(a) क्रॉस संयुग्मन
(b) विस्तारित संयुग्मन
(c) संयुग्मन
(d) अति संयुग्मन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

70. यह A नॉर्मलता व B मोलरता है तब नॉर्मलता व मोलरता में सही सम्बन्ध है
70

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

71. एल्काइन को एल्कीन में परिवर्तित करने के लिए काम आने वाला अभिकर्मक है –
(a) Zn-Hg/HCI
(b) Pd/H2
(c) Zn/HCI
(d) Sn/HCI

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

72. वर्ग 14 के तत्त्वों में से चतुःसंयोजी स्पीशीज़ की ऑक्सीकरण क्षमता का बढ़ता क्रम है –
(a) Pb < Ge < Sn
(b) Ge < Sn < Pb
(c)Ge< Pb<Sn
(d) Ge < Sn > Pb

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

73. 4th कोश में कुल कक्षकों की संख्या होगी
(a) 20
(b) 32
(c) 9
(d) 16

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

]

74. गैसीय साम्यावस्था के लिए Kc और Kp के बीच में सही संबंध है
(a) kc = RT (kp)Δn
(b) kp = RT (kc)Δn
(c) kc = Kp (RT)Δn
(d) kp = Kc (RT)Δn

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

75. गैस समीकरण PV = nRT का अनुसरण किया जाता है
(a) (c) और (d) दोनों
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) केवल समतापीय प्रक्रम में
(d) केवल रुद्धोष्म प्रक्रम में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

76. निम्न में से सर्वाधिक श्यानता किसकी है?
(a) एसीटोन
(b) एथानॉल
(c) जल
(d) ग्लाइकोल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

77. आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर परमाणु आकार के घटने का कारण है –
(a) नाभिकीय आकर्षण बल में अधिकता
(b) नाभिकीय आकर्षण बल में कमी
(c) परिरक्षण प्रभाव
(d) प्रकाश-विद्युत प्रभाव

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

78. B2H6 में
(a) इसकी संरचना C2H6 के समान है
(b) बोरॉन परमाणु हाइड्रोजन सेतु के द्वारा जुड़े हैं
(c) एक प्रत्यक्ष बोरॉन-बोरॉन आबन्ध है
(d) B-H आबन्ध आयनी है।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

79. एक विशेष धातु सरल घनीय सरचना में क्रिस्टलीकृत होती है। निश्चित ताप पर यह व्यवस्थित होकर काय केन्द्रित संरचना देती है। इस संक्रमण में धातु का घनत्व –
(a) अपरिवर्तित रहता है।
(b) निश्चित पैटर्न के बिना बदलता है।
(c) घटता है।
(d) बढ़ता है।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

80. निम्नलिखित में से कौन सा ऐल्कोहॉल तृतीयक प्रकृति का है?
80

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.