81. एक तत्त्व का परमाणु क्रमांक 11 है, इसका ऑक्साइड होगा
(a) उभयधर्मी
(b) उदासीन
(c) अम्लीय
(d) क्षारीय
Show Answer
Hide Answer
82. क्षारीय धातुओं में आयनन एन्थेल्पी का घटता हुआ क्रम है
(a) Li > K> Na > Rb
(b) Li > Na > K > Rb
(c) Na > Li > K> Rb
(d) Rb > Na > Li > K
Show Answer
Hide Answer
83. निम्नलिखित में से कौन सा बफर है?
(a) KOH और KCI
(b) NH4OH और NH4CL
(c) HCL और Nacl
(d) NaOH और NaNO3
Show Answer
Hide Answer
84. निम्नलिखित में से कौन सा राउल्ट नियम से सकारात्मक विचलन नहीं दिखाता है?
(a) बेन्जीन – एथानॉल
(b) बेन्जीन – कार्बन टेट्राक्लोराइड
(c) बेन्जीन – क्लोरोफॉर्म
(d) बेन्जीन – एसीटोन
Show Answer
Hide Answer
85. H2 + I2 =2HI, अभिक्रिया के लिए साम्य स्थिरांक K है
Show Answer
Hide Answer
86. सबसे प्रबल संयुग्मी क्षार है –
(a) SO2–4
(b) CH3OOO–
(c) NO–3
(d) Cl–
Show Answer
Hide Answer
87. निम्न में से कौन सा आण्विक सूत्र ऐल्काइन को दर्शाता है?
(a) C3H8
(b) C4H6
(c) C5H10
(d) C5H12
Show Answer
Hide Answer
88. इस समीकरण में A2(g)+2B2(g)
(a) दाब बढ़ाने और ताप बढ़ाने पर
(b) दाब बढ़ाने और ताप घटाने पर
(c) दाब घटाने और ताप बढ़ाने पर
(d) दाब घटाने और ताप घटाने पर
Show Answer
Hide Answer
89. ऑफबाऊ नियमानुसार नया इलेक्ट्रॉन उस कक्षक में प्रवेश करेगा जिसके लिए
(a) (n+l) का मान अधिकतम होगा।
(b) (n+I) का मान न्यूनतम होगा
(c)n का मान कम होगा
(d)| का मान कम होगा
Show Answer
Hide Answer
90. किस तरह के दोष में अंतराकाशी स्थान में धनायन की उपस्थिति होती है?
(a) शॉटकी दोष
(b) रिक्तिका दोष
(c) फ्रेंकेल दोष
(d) धातु न्यूनता दोष
Show Answer
Hide Answer
91. विद्युत धारा की इकाई है
(a) वोल्ट
(b) वॉट
(c) एम्पीयर
(d) ओम
Show Answer
Hide Answer
92. निम्न में से किस रक्त समूह को ‘यूनिवर्सल (सार्वजनिक) दाता के नाम से जाना जाता है?
(a) AB
(b) B
(c) O
(d) A
Show Answer
Hide Answer
93. राजस्थान स्थित केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान किस प्राणी के लिए शीतकालीन आवास क्षेत्र है?
(a) मगरमच्छ
(b) पक्षी
(c) बाघ
(d) एंटिलोप्स
Show Answer
Hide Answer
94. दंत मंजन को सफेद बनाने वाले रसायन का नाम बताइए।
(a) NO2
(b) KCI
(c) TiO2
(d) Nacl
Show Answer
Hide Answer
95. निम्नलिखित में से कौन सी गैस मुख्य रूप से ग्रीनहाउस प्रभाव के लिए उत्तरदायी है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोक्साइड
(c) ओजोन
(d) नाइट्रोजन
Show Answer
Hide Answer
96. प्याज का कंद, एक रूपान्तरित………….है।
(a) तना
(b) फल
(c) मूल
(d) पर्ण
Show Answer
Hide Answer
97. निम्न में से कौन सी वैद्युत चुंबकीय तरंग नहीं है?
(a) y-तरंगें
(b) रेडियो तरंगें
(c) x-तरंगें
(d) β-तरंगें
Show Answer
Hide Answer
98. मृगतृष्णा बनने का कारण है –
(a) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(b) प्रकाश का विवर्तन
(c) प्रकाश का परावर्तन
(d) प्रकाश का विक्षेपण
Show Answer
Hide Answer
99. मृत अंगों का संरक्षण सामान्यतः फॉर्मेलिन में किया जाता है। फॉर्मेलिन है
(a) जलीय फेरिक एलम
(b) जलीय फेरस सल्फेट
(c) जलीय फॉर्मल्डीहाइड
(d) जलीय फार्मिक अम्ल
Show Answer
Hide Answer
100. किस ग्रन्थि के द्वारा हॉर्मोन उत्पादन के लिए आयोडीन आवश्यक है ?
(a) थाइरॉइड ग्रन्थि
(b) पैराथाइरॉइड ग्रन्थि
(c) एडिनल ग्रन्थि
(d) पिनियल ग्रन्थि
Show Answer
Hide Answer
See – RSMSSB Lab Assistant Exam 28 June 2022 – Answer Key (Shift 1)