81. निम्नलिखित किस विकल्प में संधि का सही प्रयोग नहीं हुआ है ?
(A) हरि + इच्छा
(B) गण + ईश
(C) मधु + आचार्य
(D) मात्र + उपदेश
Show Answer
Hide Answer
82. ‘पाँच तंत्रों का समाहार’ विग्रह का सही समास है –
(A) पंचिकातंत्र
(B) पंचातंत्र
(C) पंचमतंत्र
(D) पंचतंत्र
Show Answer
Hide Answer
83. निम्नलिखित में से ‘सत्’ उपसर्ग से बना शब्द नहीं है –
(A) सतर्क
(B) सदिच्छा
(C) सद्रूप
(D) सच्छास्त्र
Show Answer
Hide Answer
84. किस विकल्प में सभी प्रत्यय स्त्री बोधक ‘तद्धित प्रत्यय’ के हैं ?
(A) देवरानी, लेखिका, इन्द्राणी
(B) ननद, शेरनी, जलज
(C) सेठानी, मोरनी, खटोला
(D) प्रिया, वारि, हथौड़ी ,
Show Answer
Hide Answer
85. वामा, कामिनी, रमणी, ललना – ये सब किस शब्द् के पर्यायवाची हैं ?
(A) नारी
(B) गंगा
(C) भूमि
(D) सरिता
Show Answer
Hide Answer
86. अहल्या एक पतिव्रता नारी थी। रेखांकित शब्द का उचित विलोम विकल्प चयन कीजिए –
(A) वन्ध्या
(B) ऊढ़ा
(C) विधवा
(D) कुलटा
Show Answer
Hide Answer
87. नीचे दिए गए अनेकार्थक शब्दों में से कौनसा अनुपयुक्त है?
(A) चपला – चंचल, बिजली, लक्ष्मी
(B) अर्थ – धन, कारण, मतलब
(C) उमा – पार्वती, दुर्गा, शारदा
(D) दैव – भाग्य, विधाता, आकाश
Show Answer
Hide Answer
88. ‘परमोत्सव’ शब्द में कौनसी संधि है ?
(A) यण संधि
(B) वृद्धि संधि
(C) दीर्घ संधि
(D) गुण संधि
Show Answer
Hide Answer
89. ‘सदैव’ शब्द का संधि विच्छेद होगा :
(A) सदा + एव
(B) सद + ऐव
(C) सदा + ऐव
(D) सद + एव
Show Answer
Hide Answer
90. ‘नमस्ते’ में कौनसी संधि है ?
(A) व्यंजन संधि
(B) अयादि संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) दीर्घ संधि
Show Answer
Hide Answer
91. निम्नलिखित पदों में कर्मधारय समास का उदाहरण है-
(A) कष्टसाध्य
(B) यथाशीघ्र
(C) पीताम्बर
(D) महाजन
Show Answer
Hide Answer
92. जिस समास में दोनों पदों की प्रधानता होती है, वह कहलाता है –
(A) बहुव्रीहि समास
(B) द्वन्द्व समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) द्विगु समास
Show Answer
Hide Answer
93. ‘अधकचरा’ शब्द किस उपसर्ग से बना है ?
(A) अध उपसर्ग
(B) आध उपसर्ग
(C) आधि उपसर्ग
(D) अ उपसर्ग
Show Answer
Hide Answer
94. ‘कुपात्र’ में कौनसा उपसर्ग है ?
(A) कू
(B) कु
(C) कुस्
(D) क
Show Answer
Hide Answer
95. ‘उपनाम’ शब्द में उपसर्ग है –
(A) उ
(B) ऊ
(C) उपि
(D) उप
Show Answer
Hide Answer
96. ‘भुलावा’ शब्द में कौनसा प्रत्यय है ?
(A) वा
(B) लावा
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) आवा
Show Answer
Hide Answer
97. निम्नलिखित में से किस शब्द में ‘ईय’ प्रत्यय है?
(A) शौर्य
(B) मानवीय
(C) लावण्य
(D) उत्तरदायी
Show Answer
Hide Answer
98. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द ‘बादल’ का पर्यायवाची है ?
(A) जलज
(B) नीरज
(C) नीरव
(D) जलद
Show Answer
Hide Answer
99. निम्नलिखित में से ‘सोना’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है –
(A) तड़ित
(B) हाटक
(C) हेम
(D) हिरण्य
Show Answer
Hide Answer
100. ‘हलाहल’ का विलोम शब्द होगा –
(A) गरल
(B) सुधा
(C) वृषा
(D) विष
Show Answer
Hide Answer