141. ‘तामसिक’ शब्द का सही विलोम होगा –
(A) सात्विक
(B) कुपित
(C) सातत्य
(D) राजसिक
Show Answer
Hide Answer
142. निम्न में से कौनसा विलोम-युग्म सही नहीं है?
(A) आशा – निराशा
(B) उर्वर – ऊसर
(C) आधुनिक – नवीन
(D) इष्ट – अनिष्ट
Show Answer
Hide Answer
143. ‘पतंग’ शब्द किस अर्थ में प्रयुक्त नहीं होता है?
(A) पक्षी
(B) कनकौआ
(C) वादक
(D) सूर्य
Show Answer
Hide Answer
144. स्मरण और विद्वान शब्दों के लिए उचित विकल्प चुनिए –
(A) सुधि – सुधी
(B) सुधी – सुधि
(C) विद्युते – विद्वत
(D) याददाश्त – सुधि
Show Answer
Hide Answer
145 ‘निशाकर – निशाचर’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है –
(A) राक्षस – चन्द्रमा
(B) विचरण – निशि
(C) रात – दिन
(D) चन्द्रमा – राक्षस
Show Answer
Hide Answer
146. निम्नलिखित में से कौनसा विशेषण संज्ञा शब्द से नहीं बना है ?
(A) ज़हरीला
(B) कंटीला
(C) रौबीला
(D) नीला
Show Answer
Hide Answer
147. इनमें शुद्ध शब्द कौनसा है ?
(A) शारांस
(B) सारांस
(C) सारांश
(D) शारांश
Show Answer
Hide Answer
148. ‘वह दृश्य देख मेरी आँखों में आँसू आ गया
वाक्य में अशुद्धि का कारण है –
(A) अनुपयुक्त शब्द के कारण
(B) सर्वनाम संबंधी
(C) वचन संबंधी
(D) लिंग संबंधी
Show Answer
Hide Answer
149. ‘भगवान द्वारा हमारी रक्षा की जाती है।’ वाक्य किस वाच्य से संबंधित है ?
(A) कर्मवाच्य
(B) भाववाच्य
(C) कर्मधारय वाच्य
(D) कर्तृवाच्य
Show Answer
Hide Answer
150. ‘मोहन ने अविनाश को पढ़ाया’ वाक्य में कौनसी क्रिया है ?
(A) संयुक्त क्रिया
(B) अकर्मक
(C) सकर्मक
(D) प्रेरणार्थक
Show Answer
Hide Answer