RSMSSB LDC exam paper N to R - 2018 (Answer Key) Second Shift

RSMSSB LDC exam paper N to R – 2018 (Answer Key) Second Shift

21 ‘जो शत्रुओं को मार डालता है’ वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइये –
(A) निर्दयी
(B) जन्मांध
(C) नश्वर
(D) शत्रुघ्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

22. ‘जैसी बहे बयार पीठ तब तैसी दीजे’ लोकोक्ति का अर्थ है –
(A) पवन की तरह कभी शीतल और कभी उष्ण होना।
(B) समय का रूख देखकर काम करना चाहिए।
(C) ऐसा काम करना चाहिए, जिससे संकट में न फेसा जाए।
(D) राजनीति में दलबदल करते रहना चाहिए।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

23. ‘PROBATION PERIOD’ पारिभाषिक शब्द का समानार्थक हिन्दी शब्द है –
(A) परिवीक्षा काल
(B) पृष्ठांकन
(C) कार्मिक
(D) अस्थायी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

24. ‘प्रेषण’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है –
(A) श्रेषु
(B) प्रः
(C) प्र
(D) प्रे

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

25. ‘यथाशक्ति’ शब्द का समास विग्रह होगा –
(A) यथा और शक्ति
(B) यथा शक्तिनुसार
(C) शक्ति और अनुसार
(D) शक्ति के अनुसार

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

26. “एकैक” शब्द में कौनसी संधि है ?

(A) अयादि
(B) गुण
(C) वृद्धि
(D) दीर्घ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

27. ‘वागीश’ शब्द में कौनसी संधि है ?
(A) गुण संधि
(B) दीर्घ संधि
(C) विसर्ग संधि
(D) व्यंजन संधि

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

28 गुरुदक्षिणा’ शब्द का समास विग्रह होगा –
(A) गुरु की कृपा के लिए दक्षिणा
(B) गुरु के कारण दक्षिणा
(C) गुरु के लिए दक्षिणा
(D) गुरु की दक्षिणा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

29. प्रथम पद संख्यावाचक होने पर कौन-सा समास होता है ?
(A) द्विगु
(B) अव्ययामा
(C) बहुब्रीहि
(D) द्वन्द्व

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

30. किस शब्द में ‘कु’ उपसर्ग नहीं है ?
(A) कुशल
(B) कुचाल
(C) कुकर्म
(D) कुरूप

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

31 ‘बिनबोया’ में कौनसा उपसर्ग हैं ?
(A) बि
(B) चीन
(C) विन
(D) बिन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

32. ‘चालाक’ शब्द में प्रत्यय है –
(A) लक
(B) लाक
(C) के
(D) आक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

33. ‘आवट’ प्रत्यय से कौनसा शब्द नहीं बना है ?
(A) गुर्राहट
(B) तरावट
(C) रुकावट
(D) सजावट

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

34. इनमें से ‘पवन’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है –
(A) समीर
(B) वात
(C) अनिल
(D) अनल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

35. बिजली का पर्यायवाची है –
(A) इषु
(B) सौदामिनी
(C) केशी
(D) राव

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

36. ‘अभद्र’ शब्द का विलोम है –
(A) बदमाश
(B) भद्र
(C) पाखंडी
(D) अशिष्ट

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

37. तामसिक का विलोम शब्द है –
(A) अशिष्ट
(B) स्वादिष्ट
(C) आत्मिक
(D) सात्विक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

38. कौनसा शब्द अर्थ की दृष्टि से ‘खग से संबंधित नहीं है
(A) तारक
(B) विज
(C) पक्षी
(D) विहग

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

39. ‘कल, केश, गुरु’ अनेकार्थक शब्दों के उचित विकल्प को छांटिए।
(A) बाल, मशीन, निशान
(B) कार्य, किरण, बृहस्पति
(C) सुन्दर, विश्व, सेना
(D) बीता हुआ दिन, बाल, बड़ा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

40. ‘जिन्दा रहने की इच्छा’ वाक्यांश के लिए एक शब्द हैं –
(A) जिजीविषा
(B) जिज्ञासा
(C) जिगीषा
(D) जिघत्सा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.