RSMSSB LDC exam paper N to R - 2018 (Answer Key) Second Shift

RSMSSB LDC exam paper N to R – 2018 (Answer Key) Second Shift

41. जो अपनी बात से टले नहीं उसके लिए उपयुक्त शब्द होगा –
(A) मौन
(B) बड़बोला
(C) अटल
(D) बातूनी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

42. ‘मांग अधिक आपूर्ति कम’ आशय के लिए उपयुक्त लोकोक्ति है –
(A) ऊँची दुकान फीके पकवान
(B) एक पंथ दो काज
(C) ऊँट के मुँह में जीरा
(D) एक अनार सौ बीमार

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

43. ‘अक्ल पर पत्थर पड़ना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) मूर्ख होना
(B) बुद्धिभ्रष्ट होना
(C) बुद्धिमान होना
(D) प्रतिभावान होना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

44. ‘नगदी’ के लिए अंग्रेजी का उपयुक्त समानार्थक शब्द होगा –
(A) Cash in imprest
(B) Cash payment
(C) Hard cash
(D) Cash in hand

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

45. ‘Bail’ अंग्रेजी शब्द के लिए हिन्दी समानार्थी शब्द
(A) विधेयक
(B) पाबंदी
(C) जमानत
(D) घंटी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

46. निम्नलिखित संयुक्त वाक्य का अंग्रेजी में अनुवाद करें –
‘वह गरीब है परंतु ईमानदार है।’

(A) He is honest but he is poor.
(B) He was a poor man but he is honest.
(C) He was poor but he was honest.
(D) He is poor but he is honest.

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

47. He is writing a letter to his mother.
वाक्य का हिन्दी रूपांतरण है –
(A) वह अपनी माता को पत्र लिखेगी।
(B) वह अपनी माता को पत्र लिख रहा है।
(C) वह अपनी माता को पत्र लिखता है।
(D) वह अपनी माता को पत्र लिख रही है।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

48. अपने मोहल्ले में सफाई के लिए अधिकारी को लिखे जाने वाले सम्बोधन का रूप होगा –
(A) श्रीमान् राष्ट्रपति महोदय
(B) श्रीमान् प्रधानमंत्री महोदय
(C) श्रीमान् मुख्यमंत्री महोदय
(D) श्रीमान् अध्यक्ष नगरपालिका

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

49. अर्धशासकीय पत्र में अधिकारी को संबोधित करने की शैली होती है –
(A) मान्यवर
(B) प्रिय श्री रमेश
(C) महोदय
(D) सेवा में निदेशक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

50. ‘नीरोग’ शब्द में कौनसी संधि है ?
(A) अयादि संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) गुण संधि

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

51 निम्नलिखित में से किस शब्द में व्यंजन संधि है ?
(A) उच्छ्वास
(B) स्वागत
(C) पवन
(D) देवालय

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

52. ‘अनल-अनिल’ शब्द युग्म का सही अर्थ है –
(A) आग ऊष्मा
(B) आग तेज
(C) आग-हवा
(D) हवा-आग

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

53 किस विकल्प में ‘कुट-कूट शब्द-युग्म का सही अर्थ-भेद है ?
(A) तट – वेश
(B) घर- पहाड़ की चोटी
(C) योग – परिवार
(D) परिवार – योग

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

54 ‘शक्ति’ शब्द से बनने वाला विशेषण है –
(A) शक्तिशाली
(B) शक्तिम
(C) सक्त
(D) साक्त

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

55 निम्नलिखित में से कौनसा शब्द विशेषण नहीं है?
(A) मनुष्य
(B) भारतीय
(C) दैनिक
(D) ग्रामीण

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

56 निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द है ।
(A) विषाण
(B) विधान
(C) बिंधान्
(D) बिधान

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

57. निम्नलिखित में से अशुद्ध शब्द का चयन कीजिए :
(A) विद्यार्थी
(B) नारियल
(C) कामिर्क
(D) कवयित्री

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

58 अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ।
(A) चोर दुम दबाकर भाग गया
(B) वे लोग जा रहे हैं
(C) हम रात में भोजन खाते हैं
(D) पूजनीय पिताजी आ रहे हैं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

59 निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है –
(A) चाय में कौन गिर गया ?
(B) वे लोग जा रहे हैं ।
(C) वे अच्छे अध्यापक हैं ।
(D) पुस्तकों में यह श्रेष्ठ हैं ।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

60. निम्नलिखित वाक्यों में से किस वाक्य में कर्मवाच्य है ?
(A) कमीज दर्जी द्वारा सिल दी गई ।
(B) लड़की सिलाई सीख रही है ।
(C) शिक्षक ने विद्यार्थी की प्रशंसा की ।
(D) राम पुस्तक पढ़ रहा है ।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.