RSMSSB LDC exam paper N to R - 2018 (Answer Key) Second Shift

RSMSSB LDC exam paper N to R – 2018 (Answer Key) Second Shift

61. निम्नलिखित में से कौनसा वाक्य कर्मवाच्य का उदाहरण है ?
(A) उमेश नहाया
(B) लोग बकते हैं
(C) मैं नहीं पढ़ता
(D) मुझसे पत्र पढ़ा नहीं जाता

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

62. निम्नलिखित वाक्यों में से अकर्मक क्रिया का वाक्य
(A) लड़की गा रही है ।
(B) लड़कियाँ चुपचाप पुस्तकें पढ़ रही हैं ।
(C) लड़का मैदान में फुटबाल खेल रहा है ।
(D) राम गिलास से दूध पीता है ।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

63. लिखित में किया जाय में सकर्मक क्रियों को प्रयोग हुआ है
(A) मैं तुम्हें यक्ति बतलाता हैं ।
(B) मोहन रोता है ।
(C) लड़का सोता है ।
(D) अनु ने फल खरीदें ।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

64. ‘तटस्थ’ शब्द से संबंधित वाक्यांश है –
(A) जो किनारे से सटे हुए हो ।
(B) तट की रक्षा करने वाला ।
(C) तट पर रहने वाला ।
(D) विवाद या गुटबाजी से अलग रहने वाला ।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

65. ‘स्थिति दयनीय होने पर भी घमंड न छोड़ना’ के लिए उपयुक्त लोकोक्ति हैं ।
(A) ऊँट के मुँह में जीरा
(B) गरजै पर बरसे नहीं
(C) चोर की दाढ़ी में तिनका
(D) रस्सी जल गयी पर ऐंठन न गयी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

66. ‘राजपत्र’ पारिभाषिक शब्द का समानार्थक अंग्रेजी शब्द है –

(A) MANUAL
(B) GAZETTE
(C) IN LIEN OF
(D) HONORARIUM

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

67. He came late yet he got ready first.
संयुक्त वाक्य का हिन्दी रूपान्तरण होगा –
(A) वह देर से आकर भी सबसे पहले तैयार हुआ ।
(B) वह देर से आया फिर भी सबसे पहले तैयार हुआ ।
(C) वह जल्दी आया, फिर भी सबसे पहले तैयार हुआ ।
(D) हाँ वह देर से आया, और सबसे पहले तैयार हुआ ।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

68. उत्तमपद्य शैली में लिखा गाने वाला पत्र है –
(A) अर्ध शासकीय पत्र
(B) कार्यालय आदेश
(C) कार्यालय ज्ञापन
(D) परिपत्र

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

69. पुरः + कृत का संधि-रूप होगा –
(A) पुरूसकार
(B) पुरस्कृत
(C) पुरसकार
(D) पुरस्कृति

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

70 किस समास में दोनों पदों के बीच उपमेय-उपमान अथवा विशेषण-विशेष्य का सम्बन्ध होता है ?
(A) अव्ययीभाव समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) कर्मधारय समास
(D) द्विगु समास

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

71. पुरोहित’ शब्द में उपसर्ग है –
(A) पुरा
(B) पुर
(C) पुरः
(D) पुरस्

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

72. ‘अंश’ शब्द में ‘इक’ प्रत्यय लगाने पर शब्द बनेगा –
(A) अशोक
(B) अंशुक
(C) आंशिक
(D) आशिक

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

73. कलचौत, रूपक, रजत शब्द निम्नलिखित में से किसके पर्यायवाची हैं ?
(A) चन्द्रमा
(B) स्वर्ण
(C) सूर्य
(D) चाँदी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

74. निम्नलिखित में विलोम – युग्म नहीं हैं –
(A) शुचि – पवित्र
(B) ग्राह्य – अग्राह्य
(C) क्षम्य – अक्षम्य
(D) श्रान्त – अश्रान्त

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

75. सुगंध, गौ, बसंत ऋतु शब्द निम्नलिखित में से किसके अर्थ है ।
(A) हंस
(B) सुवर्ण
(C) सुरभि
(D) नायिका

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

76. Fill in the blank with the correct option:
Ram as well as his brothers _______ coming today.
(A) have been
(B) is
(C) were
(D) are

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

77. In the question below, a part of the sentence is underlined. Choose the correct alternative which may improve the sentence :

In spite of age he is my senior.
(A) He is my senior, because of age.
(B) He is my senior, in keeping his age.
(C) In spite of his age, he is my senior.
(D) He is my senior in regard.

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

78. Choose the correct option for the underlined part of the sentence:
We have had his speech yesterday.
(A) will have had
(B) had have
(C) had
(D) were having

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

79. अधिकारी समय पर ____ प्रमाणपत्र नहीं दे पाये।
(A) abatement – कटौती
(B) abolishment – उन्मूलन
(C) abnormal demand – अनुचित माँग
(D) abetment – दुष्प्रेरण

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

80. Fill in the blank with the correct English and Hindi version of the technical term from given options:
The chairan was forced to post.
अध्यक्ष को विवश होकर अपना पद ______ पड़ा।
(A) abdicate – त्पागना
(B) abetment – दुष्प्रेरण
(C) abide – दृढ
(D) abduct – अगवा करना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.