81. आनुवंशिकी की भौतिक एवम् क्रियात्मक इकाई है
(A) जीन (Gene)
(B) आर.एन.ए. (RNA)
(C) ऐलील (Allele)
(D) क्रोमोसोम (Chromosome)
Show Answer
Hide Answer
82. निकट संबंधी पशुओं के बीच होने वाले प्रजनन को कहते हैं –
(A) क्रॉस प्रजनन
(B) ग्रेडिंग अप
(C) बहिःप्रजनन
(D) अन्तः प्रजनन
Show Answer
Hide Answer
83. गाय में गुणसूत्र संख्या होती है –
(A) 54
(B) 50
(C) 60
(D) 48
Show Answer
Hide Answer
84. एक मादा जनन कोशिका से कितने अण्डाणु बनाते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 8
Show Answer
Hide Answer
85. निम्न में से कौन आनुवंशिकी का जनक कहलाता है ?
(A) जौनसन
(B) मार्ग
(C) मेण्डल
(D) बेटसन
Show Answer
Hide Answer
86. नर जनन तंत्र में शुक्राणु कहाँ बनते है ?
(A) अधिवृषण
(B) शुक्राशय
(C) वृषण
(D) वृषण कोश
Show Answer
Hide Answer
87. बकरी में व्याने की प्रक्रिया को कहते है।
(A) किडींग
(B) फरोविंग
(C) लेम्बींग
(D) कालविंग
Show Answer
Hide Answer
88. किस पशु में मदचक्र से पहले रक्त स्राव होता है ?
(A) कुतिया
(B) बकरी
(C) गाय
(D) भेड़
Show Answer
Hide Answer
89. गाय में किस प्रकार का अपरा पाया जाता है ?
(A) जोनेरी
(B) डिसकोइडल
(C) डिफ्यूज
(D) कोटिलिडनरी
Show Answer
Hide Answer
90. कौनसा भाग अण्डवाहिनी का नहीं है ?
(A) एम्पुला
(B) सर्विक्स
(C) इनफन्डीबुलम
(D) इस्थमस
Show Answer
Hide Answer
91. वीर्य में उपस्थित शर्करा का नाम है –
(A) लेक्टोज
(B) स्टार्च
(C) फ्रक्टोज
(D) माल्टोज
Show Answer
Hide Answer
92. भेड़ में मदचक्र की अवधि कितने दिन की होती है ?
(A) 20 दिन
(B) 28 दिन
(C) 21 दिन
(D) 16 दिन
Show Answer
Hide Answer
93. दुग्ध क्षरण के लिए कौन सा हॉर्मोन जिम्मेदार होता है ?
(A) रिलेक्सिन
(B) पी. जी.एफ.2एल्फा
(C) इस्ट्रोजेन
(D) ऑक्सीटोसिन
Show Answer
Hide Answer
94. सर्वप्रथम खोजी गई एंटीबायोटिक है :
(A) जेंटामाइसिन
(B) निओमाइसिन
(C) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(D) पेनिसिलिन
Show Answer
Hide Answer
95. निम्न में से कौन सी दवा जीवाणुनाशक (Antibiotic) है ?
(A) Chlorpromazine (क्लोरप्रोमाजीन)
(B) Analgin (एनलजीन)
(C) Ampicillin (ऐम्पिसिलिन)
(D) Nembutal (नेम्बूटाल)
Show Answer
Hide Answer
96. निम्न में से किस विधि द्वारा जलन करने वाली दवाईयाँ दी जाती हैं ?
(A) पेरीटोनियम के नीचे
(B) चमड़ी के नीचे
(C) माँसपेशियों के अन्दर
(D) शिरा के अन्दर
Show Answer
Hide Answer
97. निम्न में से कौनसी दवा बुखार उतारती है ?
(A) एमौक्सीसिलीन (Amoxicillin)
(B) फिनरामाइन मैलिऐट (Pheneramine Maleate)
(C) पैरासिटामोल (Paracetamol)
(D) लिडोकेन (Lidocaine)
Show Answer
Hide Answer
98. ‘नीला थोथा’ कहते हैं –
(A) मैग्नीशियम सल्फेट
(B) कैल्शियम सल्फेट
(C) कॉपर सल्फेट
(D) सोडियम सल्फेट
Show Answer
Hide Answer
99. आर्सेनिक का एंटीडोट (Antidote) हैं –
(A) सोडियम सल्फेट
(B) कॉपर सल्फेट
(C) BAL (बाल)
(D) EDTA (ई.डी.टी.ए.)
Show Answer
Hide Answer
100. बीमारी में पशुओं को दी जाने वाली औषधि की मात्रा का अध्ययन किया जाता है उसे कहते है –
(B) फार्मेकोलॉजी
(C) पोसोलॉजी
(D) टोक्सीकोलोजी
Show Answer
Hide Answer
Thanks nice पेपर