41. वर्तमान में असमर्थ/निःशक्त बालकों की शिक्षा है
(A) समावेशित शिक्षा
(B) विशिष्ट शिक्षा
(C) रचनात्मक शिक्षा
(D) योगात्मक शिक्षा
Show Answer
Hide Answer
42. मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति रहता है –
(A) जंगल में
(B) पहाड़ पर
(C) यथार्थ की दुनिया में
(D) होटल में
Show Answer
Hide Answer
43. सिद्धान्त जिसमें किसी समस्या के तात्कालिक समाधान को प्रमुखता दी जाती है –
(B) अनुबंधन सिद्धान्त
(A) सामीप्यता सिद्धान्त
(C) सक्रिय अनुक्रिया अधिगम सिद्धान्त
(D) सूझ का सिद्धान्त
Show Answer
Hide Answer
44. एक बालक समान कक्षा में कई वर्षों तक रहता है। वह किस प्रकार का विशिष्ट बालक हैं ?
(A) मानसिक रूप से मंद बालक
(B) बालअपराधी बालक
(C) पिछड़ा बालक
(D) प्रतिभाशाली बालक
Show Answer
Hide Answer
45. एक कक्षा में अध्यापक ने केशव को पाठ पढने के लिए कहा। केशव को सभी शब्द विवृतरूप में दिखते है, जिसके कारण वह पाठ पढ़ नहीं पाता था। यह विशेषता है –
(B) डिस्लेक्सिया की
(C) डिस्केलकुलिया की
(D) डिस्प्रेक्सिया की
Show Answer
Hide Answer
46. मानसिक स्वास्थ्य का लक्षण नहीं है –
(A) सहनशीलता
(B) सामंजस्य की योग्यता
(C) आत्मविश्वास
(D) अपरिपक्वता
Show Answer
Hide Answer
47. गर्भावस्था की किस अवस्था में भ्रूण की तीनों परतों का निर्माण हो जाता है ?
(A) बीजावस्था
(B) भ्रूणावस्था
(C) गर्भस्थ शिशु की अवस्था
(D) शैशवावस्था
Show Answer
Hide Answer
48. “मुझे एक बालक दो, मैं उसे जैसा चाहे वैसा बना सकता हूँ”, यह कथन किसने दिया है ?
(A) पावलॉव
(B) गुथरी
(C) स्किनर
(D) वाटसन
Show Answer
Hide Answer
49. सम्प्रेषण से आशय है –
(A) मनोरंजन
(B) विचारों का आदान प्रदान
(C) (A) व (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
50. निम्न में से कौन-सी शैशवावस्था की विशेषता नहीं है ?
(A) शारीरिक विकास में तीव्रता
(B) दूसरों पर निर्भरता
(C) मानसिक क्रियाओं में तीव्रता
(D) नैतिकता की पूर्णता
Show Answer
Hide Answer
51. शैशवावस्था होती है –
(A) पाँच वर्ष तक
(B) बारह वर्ष तक
(C) 21 वर्ष तक
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Show Answer
Hide Answer
52. मेरिया मॉन्टेसरी के अनुसार –
(A) विद्यालयी उपकरण शिक्षकों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण हैं
(B) मनोविज्ञान का ज्ञान शिक्षकों के लिए उपयोगी होगा
(C) शिक्षकों को विद्यार्थियों के यवहार में गहरी रुचि के साथ हस्तक्षेप करना चाहिए
(D) शिक्षकों के लिए प्रयोगात्मक मनोविज्ञान का ज्ञान आवश्यक है
Show Answer
Hide Answer
53. “बीसवीं शताब्दी को बालक की शताब्दी’ कहा जाता हैं । किसने कहा है?
(A) रुसौ
(B) स्ट्रंग
(C) वैलेन्टाइन
(D) क्रो एंड क्रो
Show Answer
Hide Answer
54. एक बालक की भरी आँखें हैं । उसके जुड़वां भाई की नीली आँखें हैं । यह जानकारी से एक व्यक्ति यह निर्णय लेता है कि दोनों बालक –
(A) समयमज हैं
(B) बन्ध-यमज हैं
(C) असामान्य यमज हैं
(D) संयुक्त यमज हैं
Show Answer
Hide Answer
55. निम्न में से लिंग गुणसूत्रों के कौन-से संयोजन का परिणाम नर संतति होता हैं ?
(A) YY
(B) XY
(C) XX
(D) XXY
Show Answer
Hide Answer
56. मस्तकाधोमुखी विकासक्रम में, सबसे पहले विकसित होने वाला शरीर का अंग है
(A) गर्दन
(B) मुख
(C) पैर
(D) सिर
Show Answer
Hide Answer
57. जीन पियाजे द्वारा दी गई संज्ञानात्मक विकास की अवस्था है –
(A) पूर्व-संक्रियावस्था
(B) मूर्त संक्रियावस्था
(C) संवेदी-मामक (प्रेरक) अवस्था
(D) औपचारिक संक्रियावस्था
Show Answer
Hide Answer
58. परिपक्वता जिसका दूसरा नाम हैं –
(A) क्षमता का विकास
(B) बढ़ती आयु
(C) शारीरिक विकास
(D) मानसिक विकास
Show Answer
Hide Answer
59. ‘किण्डरगार्टन’ शब्द का अर्थ है –
(A) खेल विद्यालय
(B) किड्स विद्यालय
(C) बच्चों का बगीचा
(D) शिशुओं का विद्यालय
Show Answer
Hide Answer
60. एक बालक, जो कि शारीरिक रूप से कमजोर है, में सांवेगिक, सामाजिक एवं मानसिक विकास भी निम्न स्तरीय है । यह उदाहरण विकास के किस सिद्धान्त को प्रदर्शित करता है ?
(A) एकीकरण का सिद्धान्त
(B) अन्तर्सम्बद्धता का सिद्धान्त
(C) निरन्तरता का सिद्धान्त
(D) एकरूपता का सिद्धान्त
Show Answer
Hide Answer