61. निम्न में से कौन-सा विकास की गर्भावस्था के सही क्रम को प्रदर्शित करता है ?
(A) भ्रूणावस्था – वीजावस्था – गर्भस्थ शिशु की अवस्था
(B) बीजावस्था – भ्रूणावस्था – गर्भस्थ शिशु की अवस्था
(C) बीजावस्था – गर्भस्थ शिशु की अवस्था – भूणावस्था
(D) भ्रूणावस्था – गर्भस्थ शिशु की अवस्था – बीजावस्था
Show Answer
Hide Answer
62. नवजात शिशु का आकार एवं भार कितना होता है ?
(A) 19.6 इंच, 7.8 पौंड
(B) 19.8 इंच, 7.7 पौंड
(C) 19.5 इंच, 7.5 पौंड़
(D) 19.4 इंच, 7.4 पौंड
Show Answer
Hide Answer
63. पूर्व बाल्यावस्था की आयु अवधि कितनी होती है ?
(A) जन्म से तीन वर्ष तक
(B) 7 वर्ष से 12 वर्ष तक
(C) 4 वर्ष से 6 वर्ष तक
(D) 13 वर्ष से 18 वर्ष तक
Show Answer
Hide Answer
64. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-I – सूची-II
(a) डी.एन.ए. (1) जीन (पित्रैक)
(b) निर्धारक (2) 23 गुणसूत्र
(c) जनन कोशिका (3) लैंगिक गुणसूत्र
(d) X एवं Y गुणसूत्र (4) आनुवांशिक तत्व
कूट :
. (a) (b) (c) (d)
(A) (4) (1) (3) (2)
(B) (4) (1) (2) (3)
(C) (I) (4) (2) (3)
(D) (1) (4) (3) (2)
Show Answer
Hide Answer
65. वंशानुक्रम के किस नियम के अनुसार प्रतिभाशाली माता-पिता से कम प्रतिभाशाली सन्तान की प्रवृत्ति और निम्न कोटि के माता-पिता से कम निम्न कोटि की सन्तान होने की प्रवृत्ति होती है ?
(A) भिन्नता का नियम
(B) प्रत्यागमन का नियम
(C) जीवसांख्यिकी का नियम
(D) बीजकोष की निरन्तरता
Show Answer
Hide Answer
66. “अच्छी उपज के लिए अच्छे बीज और अच्छी धरती दोनों की आवश्यकता हैं ।’ वुडवर्थ के अनुसार उपरोक्त ‘ कथन में धरती किससे सम्बन्धित है ?
(A) वालक के वातावरण से
(B) बालक के वंशानुक्रम से
(C) वातावरण एवं वंशानुक्रम की अन्तक्रिया से
(D) बालक की शिक्षा से
Show Answer
Hide Answer
67. जब एक बालक को कार्य पूर्ण करने पर चॉकलेट दी जाती है, तो उसे किस प्रकार का उद्दीपक दिया गाय है?
(A) प्राथमिक उद्दीपक
(B) द्वितीयक उद्दीपक
(C) प्राकृतिक उद्दीपक
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
68. ‘इनफैन्ट’ (Infant) किस भाषा का शब्द है ?
(A) लैटिन
(B) जर्मनी
(C) अंग्रेजी
(D) हिन्दी
Show Answer
Hide Answer
69. जोखिम उठाने का गुण इंगित करता है –
(A) उच्च अधिगम
(B) उदोलन
(C) जिज्ञासा
(D) उपलब्धि प्रेरक
Show Answer
Hide Answer
70. विकास की कौन-सी अवस्था “प्रश्न की अवस्था’ भी कहलाती है ?
(A) शैशवावस्था
(B) पूर्व बाल्यावस्था
(C) बाल्यावस्था
(D) उत्तर बाल्यावस्था
Show Answer
Hide Answer
71. जन्म के समय, बालक के सिर और उसके शरीर की लम्बाई का अनुपात कितना होता है ?
(A) ⅛
(B) ¼
(C) ½
(D) ¾
Show Answer
Hide Answer
72. बालक के शारीरिक वृद्धि व विकास को प्रभावित करते हैं –
(A) वंशानुक्रम
(B) वातावरण
(C) वंशानुक्रम व वातावरण दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
73. एक बालक स्वयं सब कार्य करना चाहता है, परन्तु वह नहीं कर पाता है तथा काम करने पर चीजों को गिरा देता है । बालक में किस कौशल का विकास नहीं हुआ है ?
(A) भाषा कौशल
(B) हस्त कौशल
(C) सम्प्रेषण कौशल
(D) गामक कौशल
Show Answer
Hide Answer
74. शैशवावस्था में शरीर में कुल कितनी अस्थियाँ पाई जाती हैं ?
(A) 206
(B) 270
(C) 210
(D) 260
Show Answer
Hide Answer
75. कॉलसनिक ने बालक के विकास की कितनी अवस्था बताई है ?
(A) 9
(B) 7
(C) 8
(D) 6
Show Answer
Hide Answer
76. शारीरिक गामक विकास से सम्बन्धित प्रमुख शिक्षाशास्त्री है –
(A) मेरिन डायमण्ड
(B) पियाजे
(C) इरिक्सन
(D) कोहलबर्ग
Show Answer
Hide Answer
77. निम्नांकित में से कौन-सा अभिप्रेरित व्यवहार का लक्षण है ?
(A) हृदय गति में परिवर्तन
(B) गैर-सुसंगत व्यवहार
(C) व्यवहार में दिशा
(D) प्रबलन
Show Answer
Hide Answer
78. आदत निर्माण हेतु वैलेन्टीन ने कितने नियमों का उल्लेख किया है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 7
(D) 5
Show Answer
Hide Answer
79. विकास के किस काल में बालक की वामहस्तता की आदत को दक्षिणहस्तता में बदला जा सकता हैं।
(A) बाल्यकाल में
(B) शैशवकाल में
(C) विकास के किसी भी काल में
(D) किशोरकाल में
Show Answer
Hide Answer
80. लगभग 18 वर्ष की आयु में पल्स वीट बन जाती है –
(A) 50 प्रति मिनट
(B) 70 प्रति मिनट
(C) 60 प्रति मिनट
(D) 80 प्रति मिनट
Show Answer
Hide Answer