81. एक बालक कक्षा में पेन्सिल पकड़कर लिखने में तथा पुस्तक के पेज पलटने में अक्षम है । इस परिस्थिति में अध्यापक द्वारा उसके हस्त नियंत्रण में सुधार करने हेतु निम्न में से कौन-सी गतिविधियाँ संचालित की जानी चाहिए ?
(i) कागज को चरमराना
(ii) दौड़
(iii) तैराकी
(iv) स्पंज को दबोचना
(A) (i), (ii), (iii) एवं (iv)
(B) (i), (iii) एवं (iv)
(C) (i) एवं (iv)
(D) केवल (i)
Show Answer
Hide Answer
82. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) कुश्ती (i) विचारात्मक खेल
(b) शतरंज (ii) पानी के खेल
(c) नाटक (iii) युद्धात्मक खेल
(d) तैराकी (iv) संवेगात्मक खेल
कूट :
. (a) (b) (c) (d)
(A) (i) (iii) (iv) (ii)
(B) (i) (iv) (iii) (ii)
(C) (iii) (iv) (i) (ii)
(D) (iii) (i) (iv) (ii)
Show Answer
Hide Answer
83. निम्न में से मूल्यांकन का कौन-सा प्रमुख चरण नहीं है ?
(A) उद्देश्यों का निर्धारण
(B) अधिगम अनुभव
(C) व्यवहार परिवर्तन
(D) रुचि का स्वरूप
Show Answer
Hide Answer
84. छात्रों में रटने की प्रवृत्ति को रोकने हेतु कैसे प्रश्न पूछने चाहिए ?
(A) वस्तुनिष्ठ
(B) लघु उत्तरीय
(C) दीर्घ उत्तरीय
(D) निबंधात्मक
Show Answer
Hide Answer
85. बालक अन्तर्बोध परीक्षण (सी.ए.टी.) में प्रयुक्त किए जाने वाले कार्डों की कुल संख्या है –
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 18
Show Answer
Hide Answer
86. छात्रों की व्यक्तिगत रुचियों एवं अभियोग्यता के विकास से सम्बन्धित मूल्यांकन की सर्वाधिक उपयुक्त है-
(A) प्रक्षेपी तकनीक
(B) प्रश्नावली
(C) वाद-विवाद
(D) अवलोकन
Show Answer
Hide Answer
87. पूर्व प्राथमिक विद्यालय में छात्रों के लिए उपयोगी नीति कौन-सी है ?
(A) व्याख्यान नीति
(B) समस्या समाधान नीति
(C) वार्तालाप नीति
(D) प्रदर्शन नीति
Show Answer
Hide Answer
88. एक हिन्दी फिल्म ‘मैं हूँ ना’ में शाहरूख खान ने एक विद्यार्थी की गतिविधियों को अवलोकित करने महाविद्यालय में प्रवेश लिया था। उनके द्वारा किस प्रकार के अवलोकन को प्रयुक्त किया गया था
(A) अनियंत्रित अवलोकन
(B) नियंत्रित अवलोकन
(C) सहभागी अवलोकन
(D) असहभागी अवलोकन
Show Answer
Hide Answer
89. कक्षा-कक्ष परिस्थिति में श्रव्य-दृश्य सहायक सामग्रियों को प्रयोग में लेते समय शिक्षण का निम्नलिखित कौन-सा सूत्र सम्मिलित होता है ?
(A) मूर्त से अमूर्त
(B) करके सीखना
(C) सरल से जटिल
(D) विश्लेषण से संश्लेषण
Show Answer
Hide Answer
90. CCE से तात्पर्य है –
(A) सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन
(B) सतत् एवं सृजनात्मक मूल्यांकन
(C) सतत् एवं निष्कर्ष मूल्यांकन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
91. शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में स्कीनर के क्रिय़ाप्रसूत (सक्रिय) अनुबन्धन के सिद्धान्त का सबसे महत्वपूर्ण योग है-
(A) प्रायोजना विधि
(B) अभिक्रमित अधिगम
(C) अन्वेषण विधि
(D) समस्या समाधान विधि
Show Answer
Hide Answer
92. निम्न में से कौन-सा जन्मजात प्रेरक का उदाहरण है ?
(A) विश्राम
(B) पुरस्कार
(C) दण्ड
(D) परिणामों की पूर्व जानकारी
Show Answer
Hide Answer
93. वर्तमान में अध्ययन की अत्यधिक प्रभावी विधि है –
(A) स्वतः अध्ययन
(B) आमने-सामने अधिगम
(C) ई-लर्निंग
(D) मिश्रित लर्निग
Show Answer
Hide Answer
94. निम्न में से प्रभावशाली अधिगम के मुख्य अवरोधक नहीं है –
(A) प्रेरणा का अभाव
(B) उद्देश्यहीनता
(C) विकास
(D) सीखने की परिस्थिति
Show Answer
Hide Answer
95. सत्य बोलना कौन-सी आदत है ?
(A) यान्त्रिक आदत
(B) विचार सम्बन्धी आदत
(C) भावना सम्बन्धी आदत
(D) नैतिक आदत
Show Answer
Hide Answer
96. अधिगम को स्थाई करने का उपयुक्त उपकरण है –
(A) रेडियो
(B) टेप रिकार्डर
(C) टी.वी.
(D) ग्रामोफोन
Show Answer
Hide Answer
97. मैस्लो के सिद्धांत में अभिकल्पित उच्चतम आवश्यकता है –
(A) सम्मान
(B) संज्ञानात्मक
(C) आत्मसिद्धि
(D) सम्बन्धन
Show Answer
Hide Answer
98. “सीखना, विकास की प्रक्रिया है ।” यह कथन सम्बन्धित है
(A) क्रो व क्रो
(B) स्किनर
(C) वुडवर्थ
(D) थार्नडाइक
Show Answer
Hide Answer
99. क्रमबद्ध अधिगम पर बल देने वाला सिद्धांत है –
(A) स्कैग्स राबिन्सन परिकल्पना
(B) चिन्ह अधिगम सिद्धांत
(C) प्रयत्न एवं त्रुटि का सिद्धांत
(D) प्रबलन सिद्धांत
Show Answer
Hide Answer
100. निम्न में से कौन-सी अधिगम की विशेषता नहीं है ?
(A) अधिगम व्यवहार में परिवर्तन है ।
(B) अधिगम समायोजन में सहायक है ।
(C) अधिगम क्रियाशीलता एवं वातावरण की उपज है ।
(D) अधिगम एक उत्पाद है, प्रक्रिया नहीं ।
Show Answer
Hide Answer