RSMSSB NTT Teacher exam paper 2019 Answer Key

121. निम्न में से कौन-सा संवेग शैशयावस्था के प्रारम्भिक काल में नहीं पाया जाता है ?
(A) क्रोध
(B) खुशी
(C) भय
(D) प्रेम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

122. वह सुविधा, जो डाकघर में उपलब्ध नहीं होती है –
(A) बचत खाता सुविधा
(B) धन स्थानान्तरण सुविधा
(C) ताँकर्स सुविधा
(D) बिजली का बिल जमा कराने की सुविधा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

123. जयस्वाल के अनुसार, निम्न में से किसे सामाजिक संवैग के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है ?
(A) प्रेम
(B) सम्मान
(C) सहानुभूति
(D) क्रोध

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

124. हरलोक के अनुसार शैशवावस्था में बालक, आयु की किस अवधि में अपनी माता को पहचानने लगता है ?
(A) पहले माह में
(B) दूसरे माह में
(C) तीसरे माह में
(D) चौथे माह में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

125. अनौपचारिक शिक्षा का सबसे छोटा अभिकर्ता है –
(A) परिवार
(B) समुदाय
(C) विद्यालय
(D) धर्म

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

126. 7-8 वर्ष के बच्चे सामाजिक मानदण्डों के आधार पर अच्छे-बुरे में भेद करने लगते हैं, यह बाल्यावस्था का कौन-सा सामाजिक विकास है ?

(A) नैतिक विकास
(B) चारित्रिक विकास
(C) रुचियों में परिवर्तन का विकास
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

127. एक बालक सामाजिक रूप से पूर्णतः विकसित माना जायेगा यदि वह –
(A) विभिन्न प्रकार के व्यक्तियों के साथ व्यवहार करना जानता है ।
(B) अपने साथियों के बीच लोकप्रिय नहीं है ।
(C) अपने परिवार के सदस्यों के साथ स्वस्थ सम्बन्ध नहीं रखता है ।
(D) वह अपना अधिकांश समय कम्प्यूटर के साथ व्यतीत करता है।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

128. शैक्षिक समानता एक है –
(A) मौलिक अधिकार
(B) केवल प्रथागत अधिकार
(C) केवल कानूनी अधिकार
(D) केवल निर्देशक सिद्धांत

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

129. निम्नांकित में से कौन-से अंग संवेगों पर अधिक नियंत्रण रखते हैं ?
(A) थैलेमस
(B) हृदय
(C) संग्राहक
(D) हाइपोथैलेमस

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

130. जिन संवेगों से विकर्षण पैदा होता है, उन्हें कहा जाता है –
(A) धनात्मक संवेग
(B) तटस्थ संवेग
(C) नकारात्मक संवेग
(D) प्राथमिक संवेग

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

131. एक बालक में उच्चस्तरीय क्रोध संवेग है । शिक्षक द्वारा बालक के क्रोध संवेग को नियंत्रित करने के लिए कौन से माध्यम का प्रयोग किया जा सकता है ?

(A) उसे मुक्केबाजी, क्रिकेट आदि खेल गतिविधियों में सम्मिलित करके
(B) उसे क्राफ्ट गतिविधि में सम्मिलित करके
(C) उसे अकेला छोड़कर
(D) उसे सजा देकर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

132. सबसे अधिक गहन और जटिल सामाजीकरण होता है –
(A) व्यक्ति के पूरे जीवन में
(B) किशोरावस्था के दौरान
(C) पूर्व बाल्यावस्था के दौरान
(D) प्रौढ़ावस्था के दौरान

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

133. मनोसामाजिक अवस्था में “परिश्रम वनाम हीनता” की अवधि कितनी होती है ?
(A) 5 से 10 साल
(B) 6 से 12 साल
(C) 9 से 18 साल
(D) 6 से 14 साल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

134. किसी भी कक्षा या विषय को पढ़ाने में, छात्र की जरूरतों और रुचियों को भी ध्यान में रखना पड़ता है । निम्नलिखित में से कौन-सा आयाम इस पहलू को स्पष्ट करता है?
(A) मनोवैज्ञानिक आयाम
(B) मूल्यांकन आयाम
(C) दार्शनिक आयाम
(D) पद्धति आयाम

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

135. हम आमतौर पर किसी ऐसी चीज को याद करने से बचते हैं जो भय या अप्रियता से जुड़ी होती है। पारम्परिक भाषा में उन परिहारों को किस–वैप में कहा जाता है ?
(A) शमन करना / दबाना
(B) दमन करना
(C) पुनर्घाप्ति भविष्य
(D) भूलना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

136 विचारों के आधार पर व्यक्तित्व का विभाजन तीन भागों में किया है : अमूर्त विचारक, विचार विचारक एवं स्थूल विचारक । वह विचारक कौन है ?
(A) जंग
(B) थार्नडाइक
(C) क्रेमर
(D) शैल्डन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

137 वह कौन-सा गुण है जो व्यक्ति को आवंटित होने वाले कार्य को पूर्ण करने के लिए विकासात्मक कार्य करता है?
(A) प्रभुत्व
(B) प्रभाव
(C) ईमानदारी
(D) अनुलग्नम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

138. एक बालक अवांछनीय संवेगात्मक व्यवहार प्रदर्शित करता है । उसके इस व्यवहार के लिए निम्न में से कौन- कारण सही है ?
(A) घर में माता-पिता द्वारा बालक की अवहेलना
(B) बालक की गतिविधियों में अभिभावकों का दखल ना होना
(C) बालक की उच्च मानसिक योग्यता
(D) अपनी इच्छा के कार्य करने के लिए स्वतंत्रता प्रदान करना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

139. अपनी शर्मीली प्रकृति के कारण मोहन विद्यालय में किसी भी गतिविधि में भाग नहीं लेता है। एक अध्यापक को उसकी हिचकिचाहट मिटाने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए ?
(a) सकारात्मक सोच विकसित करना
(b) यदि प्राप्य हो, तो बालक को परामर्शदाता के पास भेजना
(c) गतिविधियों में भाग लेने हेतु उसे प्रेरित नहीं करना
(d) मनोवैज्ञानिक परीक्षणों द्वारा वालक के संवेगों के स्तर का पता लगाना तथा परामर्श देना
सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) (a), (b), (c) और (d)
(B) (a), (b) और (d)
(C) (a), (c) और (d)
(D) (b), (c) और (d)

Show Answer

Answer – B

Hide Answer