RSMSSB Patwari exam 23 October 2021 - Shift 2 (Answer Key)

RSMSSB Patwari exam 23 October 2021 – Shift 2 (Answer Key)

141. व्याकरण की दृष्टि से निम्न में से कौन सा शुद्ध वाक्य है ?
(A) मैंने इस काम में बड़ी अशुद्धि की।
(B) लड़का मिठाई लेकर भागता हुआ घर आया।
(C) मैं अपनी बात के स्पष्टीकरण के लिए तैयार है।
(D) राम का वीर-गाथा रामायण में है।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

142. किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक नहीं है ?
(A) पाँच मुख वाला-पंचानन
(B) रात्रि में विचरण करने वाला-निशाचर
(C) जिसे सबके विषय में जानकारी हो – सर्वज्ञ
(D) बारह महीनों में एक बार होने वाला – बारहमासा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

143. निम्नलिखित शब्दों पर विचार कीजिए :
(1) संवारना
(2) श्रीमती
(3) स्थायित्व
(4) उलंघन
किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(A) यह सभी
(B) 1, 2 और 3
(C) 1 और 4
(D) 3 और

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

144. किस विकल्प में शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही नहीं है ?
शब्द-युग्म – अर्थ-भेद
(A) पाश-पास – फन्दा-निकट
(B) परवाह-प्रवाह – फिक्र -बहना
(C) चरम-चर्म – अन्तिम-चमड़ा
(D) आलोक-अलोक – अंधेरा-चहलपहल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

145. ‘धोबी का कुत्ता घर का न घाट का मुहावरे का भावार्थ है:
(A) अच्छी तरह जानना।
(B) बहुत अनुनय-विनय करना।
(C) जिसका कहीं ठिकाना न हो ।
(D) उपकार का बदला उतारना ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

146. निम्न में से किस विकल्प के सभी शब्दों में उपसर्ग तथा प्रत्यय (दोनों) का प्रयोग हुआ है?

(A) अनुकरणीय, निश्चल
(B) आबालवृद्ध, अपकीर्ति
(C) झगड़ालू, ससुराल
(D) अलौकिकता, प्रशासनिक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

147. किस विकल्प में अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही है ?
(A) Symposium – लक्षण
(B) Adverse – अनुकूल
(C) Inexpedient – अनुभवहीन
(D) Probation – परिवीक्षा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

148. किस विकल्प में ‘Foresight’ शब्द का समकक्ष हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही है ?
(A) दिव्य
(B) दूरदर्शिता
(C) दुरुपयोग
(D) द्वैभाविक

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

149. निम्न में से किस शब्द का संधि-विच्छेद सही नहीं है? –
(A) सचिवालय = सचिव + आलय
(B) युधिष्ठिर = युद्ध + इष्ठिर
(C) रामायण = राम + अयन
(D) नमस्ते = नमः + ते

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

150. किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं हैं ?
(A) रवि, भास्कर, दिनकर
(B) पुत्री, सुता, तनय
(C) गंगा, भागीरथी, मन्दाकिनी
(D) तलवार, शमशीर, असि

Show Answer

Answer – B

Hide Answer