RSMSSB Patwari exam 24 October 2021 - Shift 2 (Answer Key)

RSMSSB Patwari exam 24 October 2021 – Shift 2 (Answer Key)

21. The Muslim League was initially floated in__ in 1906.
(A) Burma
(B) Dhaka
(C) Colombo
(D) Kathmandu
मुस्लिम लीग को शुरुआत में 1906 में __में गठित किया गया था।
(A) बर्मा
(B) ढाका
(C) कोलम्बो
(D) काठमांडू

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

22. By drawing inspiration from Brahmo Samaj, the Veda Samaj was established at __in ___.
(A) Bangalore, 1964
(B) Madras, 1864
(C) Kochi, 1974
(D) Vishakhapatnam, 1874
ब्रह्म समाज से प्रेरणा लेकर, वेद समाज की स्थापना __में ___में की गई थी।
(A) बैंगलोर, 1964
(B) मद्रास, 1864
(C) कोच्ची, 1974
(D) विशाखापट्टनम, 1874

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

23. Consider the following statements and pick out the correct option from the given codes : ‘Rajtarangini’ is a book written by Kalhan.

1. An anthology of lyrics.
2. A History of Kashmir.
3. Its about Chandragupta reign.
4. Its about Loyalty of King towards State.
Codes :
(A) Only 1 and 2 are correct.
(B) Only 2 is correct.
(C) Only 1, 2, 3 are correct.
(D) Only 4 is correct.
निम्न वक्तव्यों पर विचार करें एवं दिए गए कूटों में से सही विकल्प चुनें :
‘राजतरंगिणी’ कल्हण द्वारा रचित एक पुस्तक है ।
1. गीतों का एक संग्रह
2. कश्मीर का इतिहास
3. चंद्रगुप्त काल के बारे में
4. राज्य के प्रति राजा की निष्ठा के बारे में
कूट :
(A) केवल 1 एवं 2 सही हैं।
(B) केवल 2 सही है।
(C) केवल 1, 2, 3 सही हैं।
(D) केवल 4 सही है।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

24. INA prisoners of war were trialed at
(A) Tis Hazari Court, Delhi
(B) Red Fort, Delhi
(C) Parliament, Delhi
(D) Governor General House, Delhi
आई.एन.ए. के युद्धबंदियों पर मुकदमा चला –
(A) तीस हजारी अदालत, दिल्ली में
(B) लाल किला, दिल्ली में
(C) संसद, दिल्ली में
(D) गवर्नर जनरल हाउस, दिल्ली में

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

25. Select the incorrect pair from the following:
निम्न में से गलत युग्म का चयन कीजिए :
Committee of Constituent Assembly / संविधान सभा की समिति – Chairman / अध्यक्ष
(A) Drafting Committee /प्रारूप समिति – Dr. Rajendra Prasad / डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) Fundamental Rights Sub-Committee / मौलिक अधिकार उप-समिति – J.B. Kripalani / जे.बी. कृपलानी
(C) Union Constitution Committee/संघ संविधान समिति – Jawaharlal Nehru / जवाहरलाल नेहरू
(D) Provincial Constitution Committee / प्रान्तीय संविधान समिति – Vallabhbhai Patel / वल्लभभाई पटेल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

26. President’s Electoral College consists of
(A) Elected members of both the houses of Parliament and Elected members of the Legislative Assemblies of the states
(B) Members of Parliament and Vice President
(C) Members of Loksabha only
(D) Members of State Legislatures only

राष्ट्रपति के निर्वाचन-मण्डल में शामिल हैं
(A) संसद के दोनों सदनों के चुने हुए सदस्य एवं राज्य विधानसभाओं के चुने हुए सदस्य
(B) संसद के सदस्य और उप-राष्ट्रपति
(C) केवल लोकसभा के सदस्य
(D) केवल राज्य विधान मण्डलों के सदस्य

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

27. In Indian Constitution, Fundamental Duties are inserted by
(A) 42nd Amendment
(B) 44th Amendment
(C) 77th Amendment
(D) 40th Amendment
भारतीय संविधान में मूल कर्त्तव्य जोड़े गए :
(A) 42वें संशोधन द्वारा
(B) 44वें संशोधन द्वारा
(C) 77वें संशोधन द्वारा
(D) 40वें संशोधन द्वारा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

28. Who among the following was the first Speaker of Lok Sabha ?
(A) Sardar Hukum Singh
(B) Neelam Sanjiva Reddy
(C) G.V. Mavalankar
(D) Baliram Bhagat
निम्न में से प्रथम लोक सभा अध्यक्ष कौन थे ?
(A) सरदार हुकुम सिंह
(B) नीलम संजीव रेड्डी
(C) जी.वी. मावलंकर
(D) बलिराम भगत

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

29. Given below are two statements labelled as Assertion (A) and Reason (R). In the context of the two statements, which of the following is correct ?
Assertion (A): The Indian Constitution closely follows the British Parliamentary model.
Reason (R) : In India, the Upper House of the Parliament has judicial powers.
(A) Both (A) and (R) are true and (R) is the correct explanation of (A).
(B) Both (A) and (R) are true, but (R) is not the correct explanation of (A).
(C) (A) is true, but (R) is false.
(D) (A) is false, but (R) is true.
नीचे दिए गए दो वक्तव्यों को अभिकथन
(A) और तर्क (R) के रूप में चिह्नित किया गया हैं। दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में, निम्न में से कौन सा सत्य है ?
अभिकथन (A) : भारतीय संविधान निकट रूप से ब्रिटिश संसदीय मॉडल का अनुसरण करता है।
तर्क (R) : भारत में संसद के ऊपरी सदन के पास न्यायिक शक्तियाँ हैं।
(A) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है।
(D) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

30. Which of the following Article of Indian Constitution deals with Public Service Commission?
(A) Article-325
(B) Article-226
(C) Article – 105
(D) Article-315
भारतीय संविधान का निम्न में से कौन सा अनुच्छेद लोक सेवा आयोग से सम्बन्धित है ?
(A) अनुच्छेद – 325
(B) अनुच्छेद – 226
(C) अनुच्छेद – 105
(D) अनुच्छेद – 315

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

31. Which of the following replaced the Planning Commission ?
(A) NITI Aayog
(B) National Health Authority
(C) Swachch Bharat Abhiyan
(D) None of these
निम्न में से किसने योजना आयोग को प्रतिस्थापित किया ?
(A) नीति आयोग
(B) राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण
(C) स्वच्छ भारत अभियान
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

32. The total length of India’s coastline is
(A) 6500.3 kins.
(B) 7516.6 kms.
(C) 5100.5 kins.
(D) None of these
भारतीय समुद्रीय तट-रेखा की कुल लम्बाई है –
(A) 6500.3 कि.मी.
(B) 7516.6 कि.मी.
(C) 5100.5 कि.मी.
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

33. Which Indian State is known as ‘Land of Five Rivers’ ?
(A) Haryana
(B) U.P.
(C) Punjab
(D) Jammu & Kashmir
किस भारतीय राज्य को ‘पाँच नदियों की भूमि’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) हरियाणा
(B) यू.पी.
(C) पंजाब
(D) जम्मू एवं कश्मीर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

34. Match the following :
निम्न को सुमेलित करें :
Mining Area / खदान क्षेत्र – Mineral/खनिज
a. Khetri / खेतड़ी 1. Iron Ore/लौह अयस्क
b. Bailadila/ बैलाडीला – 2. Bauxite / बॉक्साइट
c. Balaghat/ बालाघाट – 3.Copper / ताँबा
d. Kalahandi/ कालाहांडी – 4.Manganese / मैंगनीज
a b c d
(A) 1 4 2 3
(B) 3 2 1 4
(C) 3 1 4 2
(D) 4 1 2 3

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

35. Which of the following rivers makes an estuary?
(A) Narmada
(B) Krishna
(C) Mahanadi
(D) Godavari
निम्न में से कौन सी नदी मुहाना बनाती है ?
(A) नर्मदा
(B) कृष्णा
(C) महानदी
(D) गोदावरी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

36. The gradual and fairly predictable changes in the species composition of a given area is called
(A) Ecological biodiversity
(B) Species richness
(C) Ecological succession
(D) None of these
एक दिए गए क्षेत्र के जातीय संघटन में क्रमिक और स्पष्टतया पूर्वानुमानित बदलाव कहलाते हैं –
(A) पारिस्थितिकी जैवविविधता
(B) जातीय प्रचुरता
(C) पारिस्थितिकी अनुक्रम
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

37. Tides occur in the oceans and seas due to which among the following ?
1. Gravitational force of the Sun
2. Gravitational force of the Moon
3. Centrifugal force of the Earth
Select the correct answer using the code given below.
निम्न में से किनके कारण सागरों एवं महासागरों में ज्वार-भाटा आते हैं ?
1. सूर्य के गुरुत्वाकर्षण बल
2. चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण बल
3. पृथ्वी के अपकेंद्री बल
नीचे दिए गए कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनें :
(A) 1,2,3
(B) 2,3
(C) 1 only/केवल 1
(D) 1,3

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

38. Pick out the wrong pair :
गलत युग्म चुने :
(A) Kanha National Park / कान्हा राष्ट्रीय उद्यान – M.P./ एम.पी.
(B) Dachigam Sanctuary/ दाचीगम अभयारण्य – J&K / जे.एण्ड के.
(C) Kaziranga National / काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान – Assam / Park/ असम
(D) Mudumalai Sanctuary/ मुदुमलाई अभयारण्य – A.P./ ए.पी.

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

39. किस विकल्प में सभी शब्द परस्पर पर्यायवाची नहीं हैं ?
(A) जगदीश, प्रभु, ईश
(B) श्वान, श्वा, कुक्कुर
(C) काकपाली, कोयल, कोकिल
(D) सुग्गा, पिक, मधुप

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

40. ‘ईंट का जवाब पत्थर से देना’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) अच्छा काम बिगड़ जाना
(B) बेईमानी करना
(C) सर्वस्व नष्ट करना
(D) क्रिया के जवाब में कड़ी प्रतिक्रिया देना

Show Answer

Answer – D

Hide Answer