RSMSSB Patwari exam 24 October 2021 - Shift 2 (Answer Key)

RSMSSB Patwari exam 24 October 2021 – Shift 2 (Answer Key)

61. Once you load the suitable program and provide required dati, computer does not need human intervention. This feature is known as
(A) Accuracy
(B) Reliability
(C) Versatility
(D) Automatic
जब एक बार आप उपयुक्त प्रोग्राम और जी डेटा उपलब्ध करा देते हैं, तो कंप्यूटर को इंसानी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं होती । यह लक्षण कहलाता है
(A) एक्यूरेसी
(B) रिलायबिलिटी
(C) वसैलिटी
(D) ऑटोमैटिक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

62. Information stored in dynamic RAM need to be
(A) checked
(B) modified
(C) refreshed periodically
(D) None of these
गतिक RAM में भंडारित सूचनाओं को करना जरूरी है।
(A) जाँचना
(B) आपरिवर्तन
(C) नियमित रिफ्रेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

63. Which of the following is not a version of Windows Operating System ?
(A) Windows XP
(B) Windows Vista
(C) Windows 9
(D) Windows 10
निम्न में से कौन सा एक विन्डोज प्रचालन तंत्र का वर्जन (रूपान्तर) नहीं है ?
(A) विन्डोज XP
(B) विन्डोज विस्टा
(C) विन्डोज 9
(D) विन्डोज 10

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

64. Which one of the following input device is user-programmable ?
(A) Dumb terminal
(B) Smart terminal
(C) VDT
(D) Intelligent terminal
निम्न में से कौन सा इनपुट डिवाइस यूजर प्रोग्रामेबल है ?
(A) डम्ब टर्मिनल
(B) स्मार्ट टर्मिनल
(C) वी.डी.टी.
(D) इंटेलिजेंट टर्मिनल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

65. A computer program that converts an entire program into machine language at one time is called a/an
(A) Interpreter
(B) Simulator
(C) Compiler
(D) Commander
एक कंप्यूटर प्रोग्राम जो एक पूरे प्रोग्राम को एक बार में ही मशीनी भाषा में परिवर्तित कर देता है, कहलाता है एक

(A) इंटरप्रेटर
(B) सिमुलेटर
(C) कम्पाइलर
(D) कमांडर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

66. Plotter accuracy is measured in terms of repeatability and ___.
(A) Buffer size
(B) Resolution
(C) Vertical dimensions
(D) Intelligence

प्लॉटर एक्यूरेसी को रिपीटिएबिलिटी और ___ के पदों में मापा जाता है।
(A) बफर साइज
(B) रिजोल्यूशन
(C) ऊर्ध्वाधर आयाम
(D) इंटेलिजेंस

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

67. Windows 95, Windows 98 and Windows NT are known as what?
(A) Domain names
(B) Modems
(C) Processor
(D) Operating systems
विन्डोज 95, विन्डोज 98 और विन्डोज NT को किस रूप में जाना जाता है ?
(A) डोमेन नेम
(B) मॉडम
(C) प्रोसेसर
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

68. Which of the following is not essential component to perform a mail merge component to operation ?
(A) Data Source Data Source
(B) Merge fields Word fields
(D) Main document
मेल मर्ज प्रचालन को निष्पादित करने के लिए मन में से कौन सा घटक आवश्यक नहीं है ?
(A) डेटा सोर्स
(B) मर्ज फील्डस
(C) वर्ड फील्ड्स
(D) मुख्य डोक्यूमेंट

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

69. An Excel Workbook is a collection of
(A) Charts
(B) Worksheets
(C) Charts and Worksheets
(D) None of these
एक एक्सेल वर्कबुक ___ का एक संकलन है।
(A) चार्ट्स
(B) वर्कशीट्स
(C) चार्ट्स एवं वर्कशीट्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

70. Which of the following shortcut-key is used to start a presentation from the beginning in PowerPoint ?
पावर-प्वाइंट में निम्न में से कौन सी शार्टकट-की प्रेजेन्टेशन को प्रारंभ से शुरू करने के लिए उपयोग की जाती है ?
(A) F6
(B) F1
(C) F5
(D) F3

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

71. Which one of the following would not be considered as a form of secondary storage ?
(A) Hard disk
(B) RAM
(C) Floppy disk
(D) Optical disk
निम्न में से किसे सेकण्डरी स्टोरेज के एक स्वरूप के तौर पर नहीं माना जा सकता है ?
(A) हार्ड डिस्क
(B) रैम
(C) फ्लॉपी डिस्क
(D) ऑप्टिकल डिस्क

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

72. Which among the following is the largest unit of storage ?
(A) Kilobyte
(B) Gigabyte
(C) Megabyte
(D) Terabyte
निम्न में से कौन सी स्टोरेज की सबसे बड़ी इकाई है ?
(A) किलोबाइट
(B) गीगाबाइट
(C) मेगाबाइट
(D) टेराबाइट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

73. Wont processing, Spreadsheet and photo-editing are examples of
(A) Platform Software
(B) Application Software
(C) System Software
(D) None of these
बर्ड प्रोसेसिंग, स्पेडशीट और फोटो-एडिटिंग उदाहरण हैं –
(A) प्लैटफॉर्म सॉफ्टवेयर के
(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के
(C) सिस्टम सॉफ्टवेयर के
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

74. QWERTY is used with reference to
(A) Monitor
(B) Mouse
(C) Keyboard
(D) Printer
QWERTY___ के संदर्भ में उपयोग किया जाता है।
(A) मॉनिटर
(B) माउस
(C) कीबोर्ड
(D) प्रिंटर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

75. A collection of programs that supports a computer’s basic functions such as scheduling tasks and controlling peripherals is called___.
(A) Compiler
(B) Interpreter
(C) Operating System
(D) Network
प्रोग्रामों का एक संकलन जो एक कंप्यूटर के मूल प्रकार्य जैसे कि टास्क शेड्यूलिंग और पेरिफेरल्स के नियंत्रण में सहायता करता है / कहलाता है
(A) कम्पाइलर
(B) इंटरप्रेटर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम
(D) नेटवर्क

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

76. In the following letter series, some of the letters are missing which are o in that order as one of the alternative below it. Choose the correct alternative
निम्नलिखित अक्षर श्रेणी में कुछ अक्षर लुप्त हैं, इन्हें उसके नीचे दिए गये विकल्पों में से किसी में उसी क्रम में दिया गया है । सही विकल्प को चयन कीजिए।
a_ bca _bcab ca_bc
(A) abca
(B) aaba
(e) bacb
(D) baba

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

77. From the pairs of words, you have to select the pair which is related in the same way as the words of the first pair.
Hammer : Nail :: _ : __
(A) Carpenter : Building
(B) Scooter : Bike
(C) Pencil : Pen
(D) Saw: Wood
दिये गये शब्दों के युग्मों में से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही समान रूप से संबंधित हैं।
हथौड़ा : कील ::__ : __
(A) बढ़ई : भवन
(B) स्कूटर : बाईक
(C) पेन्सिल : पेन
(D) आरी : लकड़ी

Show Answer

Answer – d

Hide Answer

78. Choose the group of letters which is different from others.
अक्षरों के उस समूह का चयन करें जो अन्य से भिन्न हैं।
(A) NOQ
(B) TVW
(C) FGI
(D) EFH

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

79. Which letter will be 15th to the left of 5th letter from the right end in English alphabetical series? अंग्रेजी वर्णमाला शृंखला में दायें छोर से 5वें अक्षर के बायीं ओर का 15वाँ अक्षर कौन सा होगा ?
(A) L
(B) G
(C) F
(D) J

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

Direction : Read the given passage and answer the questions (80 to 82) that follows based on passage :
The caffeine in one morning’s coffee or tea may improve the complex reasoning ability of extroverts but has the opposite effect on introverts. More than 700 people were given caffeine equal to no more than three cups of coffee and then tested on word analogies, sentence completion, and identification of antonyms. The researchers believe that the caffeine was beneficial to the extroverts in the morning because they take longer to wake up. Introverts are more alert in the morning and become overstimulated by the drug which interferes with their reasoning power.
निर्देश : दिए गए परिच्छेद को पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों (80 -82) के उत्तर दीजिए :
सुबह की चाय या कॉफी में कैफीन, बहिर्मुखियों की जटिल तार्किक क्षमता में संभवतः वृद्धि कर सकता है, परन्तु अंतर्मुखियों पर विपरीत प्रभाव डालता है । 700 से भी ज्यादा लोगों को तीन कप कॉफी के लगभग बराबर कैफीन दी गई और उन्हें विपरीतार्थक शब्द पहचानने, वाक्य पूर्णता एवं शब्द तुल्यरूपता पर परखा गया । शोधकर्ताओं का मानना है कि प्रातःकाल में बहिर्मुखियों के लिए कैफीन लाभदायक है क्योंकि वे उठने (जागने) में ज्यादा समय लेते हैं । अंतर्मुखी प्रातः ज्यादा चैतन्य होते हैं और ड्रग के प्रभाव से अधिक प्रेरित हो जाते हैं जो उनकी तार्किक शक्ति में बाधा डालता है ।

80. Caffeine has greater effect early in the morning.
(A) Definitely true
(B) Probably false
(C) Probably true
(D) Data inadequate
प्रातःकाल में कैफीन का अधिक प्रभाव रहता है ।
(A) निश्चित सही
(B) संभवतः गलत
(C) संभवतः सही
(D) डेटा अपर्याप्त

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.