RSMSSB PTI exam paper 2018 (Answer Key) - First Paper

RSMSSB PTI exam paper 2018 (Answer Key) – First Paper

41. निम्न में से किस नदी से धौलपुर लिफ्ट सिंचाई परियोजना को पानी मिलेगा ?
(A) वनास
(B) पार्वती
(C) चम्बल
(D) वाणगंगा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

42. राजस्थान के निम्नलिखित खिलाड़ियों में से कौन एक मुक्केबाज है, जिसे महाराणा प्रताप पुरस्कार मिल चुका है ?
(A) श्री राकेश कुमार
(B) श्री बलविन्द्र सिंह
(C) श्रीमती सीमा पूनिया
(D) श्री रमेश सिंह

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

43. उदयपुर की गौरवी _____ के क्षेत्र की रिकॉर्ड हॉल्डर है ?
(A) गायन
(B) तैराकी
(C) शूटिंग
(D) स्टेज एक्टिंग

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

44. निम्न में से किसे राजस्थान का पहला जैविक कृषि जिला घोषित किया गया है ?
(A) बाँसवाड़ा
(B) पाली
(C) डूंगरपुर
(D) उदयपुर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

45. राजस्थान में मई 2018 से महिला कर्मचारियों के लिए लागू की गई ‘चाइल्ड केयर लीव’ की अवधि क्या है ?

(A) 180 दिन
(B) 600 दिन
(C) 370 दिन
(D) 730 दिन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

46. ‘राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला – 2018’ का आयोजन मई 2018 में राजस्थान के निम्न में से किस शहर में किया गया ?

(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) भीलवाड़ा
(D) उदयपुर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

47. राजस्थान सरकार की नई सुरक्षित पेमेन्ट एप का नाम क्या है ?
(A) Rajmoney
(B) Raj wallet
(C) Bhamashah wallet
(D) Rajasthan Pay

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

48. तीसरे ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (GRAM) का आयोजन निम्न में से किस स्थान पर किया गया ?
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) उदयपुर
(D) गंगानगर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

49. ‘निदान’ सॉफ्टवेयर का सम्बन्ध निम्न में से किस क्षेत्र से है ?
(A) शिक्षा
(B) बैंकिंग
(C) खुदरा बिक्री
(D) स्वास्थ्य सुरक्षा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

50. निम्न में से कौन-से राज्य ने लखवार डैम परियोजना पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं ?
(A) उत्तराखण्ड
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) हरियाणा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

51. 2018 कामनवेल्थ गेम्स में कौन से पहले भारतीय भालाफेंक खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता ?
(A) अंकुर मित्तल
(B) नीरज चोपड़ा
(C) सीमा अनतिल
(D) अनु रानी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

52. 2018 कामनवैल्थ गेम्स में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते ?
(A) 28
(B) 20
(C) 26
(D) 25

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

53. बास्केटबॉल खेल में तीन अंक मैदानी गोल क्षेत्र (ऐरिया) है :
(A) 6.00 मीटर
(B) 6.25 मीटर
(C) 6.50 मीटर
(D) 6.75 मीटर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

54. 2018 राष्ट्रमण्डल खेल का ‘मोटो’ क्या था ?
(A) वन वर्ल्ड वन ड्रीम
(B) शेयर द ड्रीम
(C) इटस अवर टाइम टू शायीन
(D) लिव योर पेशन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

55. निम्न में से कौन-सी वॉलीबॉल में असीमित प्रतिस्थापन है ?
(A) लिबरो
(B) सेटर
(C) अटैकर
(D) यूनिवर्सल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

56. वॉलीबॉल खेल में खिलाड़ी कैसे घूमते हैं ?
(A) वामावर्त
(B) दक्षिणावर्त
(C) तिरछे
(D) खड़ी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

57. 18वें एशियन खेल के समापन समारोह में कौनसा भारतीय खिलाड़ी ध्वज वाहक था ?
(A) बजरंग पुनिया
(B) राही सरनोबत
(C) रानी रामपाल
(D) विनेश फोगट

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

58. फुटबाल में दो गोल पोस्टस के बीच में कितनी दूरी होती है ?
(A) 7 गज
(B) 8 गज
(C) 10 गज
(D) 12 गज

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

59. निम्नलिखित में से ‘जारवा जनजाति’ का क्षेत्र कौन-सा है ?
(A) मिजोरम
(B) अण्डमान द्वीप
(C) मेघालय
(D) लक्षद्वीप

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

60. निम्नलिखित झीलों में से कौन-सी झील ‘क्रेटर झील’ का उदाहरण है ?
(A) नैनीताल
(B) लोनार झील
(C) सो मोरीरी झील
(D) अष्ठामुड़ी झील

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

2 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.