RSMSSB PTI Grade 3 Exam Paper 25 September 2022 Paper – 1 (Answer Key) : RSMSSB PTI Grade 3 Exam Paper 25 September 2022 Paper – 1 Answer Key. RSMSSB PTI (Physical Training Instructor – शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक) Grade 3 exam paper 1 held on 25/09/2022 in Rajasthan state available with answer key.
Exam Name :- RSMSSB PTI Grade III Exam Paper 2022
Paper :- Paper 1
Exam Post :- PTI Grade III (Physical Training Instructor Grade-III)
Exam Organiser :- RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
Exam Date :- 25/09/2022
Total Question :- 100
RSMSSB PTI Grade III Exam Paper 2022 (Paper 1)
1. भारतीय संविधान की कौन सी विशेषताएँ अमेरिका (USA) के संविधान से ली गई हैं ?
i. राष्ट्रपति का महाभियोग
ii. सुदृढ केंद्रीय व्यवस्था के साथ संघवाद
iii.उपराष्ट्रपति का पद
iv. न्यायपालिका की स्वतंत्रता
सही कूट चुनिये :
(A) i, iii, iv
(B) i, ii, iv
(C) i, iv
(D) ii, iii
Show Answer
Hide Answer
2. किस मंदिर को ‘हाडौती का खजुराहो’ कहा जाता है ?
(A) शिव मंदिर, बाडौली
(B) शिव मंदिर, भण्डदेवरा
(C) शिव मंदिर, मेनाल
(D) शिव मंदिर, कंसुआ
Show Answer
Hide Answer
3. एक खिलाड़ी खेल में भाग लेना पसन्द करता है, परन्तु वह किसी भी प्रकार की चोट से बचना भी चाहता है । उपरोक्त परिस्थिति में वह किस प्रकार की संघर्ष परिस्थिति को अनुभव कर रहा है ?
(A) स्वीकार्य स्वीकार्य संघर्ष –
(B) अस्वीकार्य अस्वीकार्य संघर्ष
(C) स्वीकार्य – अस्वीकार्य संघर्ष
(D) वैयक्तिक अस्वीकार्य संघर्ष
Show Answer
Hide Answer
4. कौन सा भारतीय संविधान का लक्षण नहीं है ?
(A) संघात्मक व्यवस्था
(B) द्विसदनी विधानमंडल
(C) संवैधानिक परिषद
(D) न्यायिक पुनरवलोकन
Show Answer
Hide Answer
5. निम्न में से किस व्यवस्था की विशेषताओं को भारत के संविधान में सम्मिलित किया गया है ?
(A) संघीय व्यवस्था की विशेषताएँ
(B) एकात्मक व्यवस्था की विशेषताएँ
(C) दोनों संघीय एवं एकात्मक व्यवस्था की विशेषताएँ
(D) परिसंघ व्यवस्था की विशेषताएँ
Show Answer
Hide Answer
6. अधिगम का अनुक्रमणिक वर्गीकरण किसके द्वारा दिया गया था ?
(A) गैने द्वारा
(B) स्कीनर द्वारा
(C) लॉव द्वारा
(D) मर्फी द्वारा द्वारा
Show Answer
Hide Answer
7. राजस्थान की किस सभ्यता को “ताम्रसंचयी” के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) गणेश्वर
(B) बागौर
(C) आहाड
(D) गिलुण्ड
Show Answer
Hide Answer
8. शिक्षा मनोविज्ञान का योगदान है
(A) उद्देश्य केन्द्रित शिक्षा
(B) शिक्षक केन्द्रित शिक्षा
(C) बाल केन्द्रित शिक्ष
(D) विषय केन्द्रित शिक्षा
Show Answer
Hide Answer
9. निम्न में से कौन सा सम्प्रत्यय निर्माण का प्रथम पद है ?
(A) संवेदीकरण
(B) प्रत्यक्षीकरण
(C) समांगीकरण
(D) प्रत्ययीकरण
Show Answer
Hide Answer
10. चिड़ावा के नानूराम एवं दुलियाराणा किस ख्याल के प्रसिद्ध कलाकार हैं ?
(A) शेखावाटी (शेखावटी) ख्याल
(B) कुचामनी ख्याल
(C) हेला ख्याल
(D) कन्हैया ख्याल
Show Answer
Hide Answer
11. निम्न में से कौन सी भारतीय विदेश नीति की विशेषता नहीं है ?
(A) शांति
(B) मैत्री
(C) सह-अस्तित्व
(D) साम्राज्यवाद
Show Answer
Hide Answer
12. निम्नांकित में से कौन सा देश महा जैव-विविधता प्रदेश में सम्मिलित है ?
(A) ग्रीनलैण्ड
(B) कोलम्बिया
(C) न्यूजीलैण्ड
(D) मिस्र
Show Answer
Hide Answer
13. राज्य के किस जिले में बकरियों की संख्या सर्वाधिक है ?
(A) जोधपुर
(B) नागौर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
Show Answer
Hide Answer
14. किस देश ने सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र संघ को छोड़ा ?
(A) इंडोनेशिया
(B) यूक्रेन
(C) रूस
(D) उत्तरी कोरिया
Show Answer
Hide Answer
15. वापणी (बामणी) किस नदी की सहायक नदी है ?
(A) काली सिंध
(B) चम्बल
(C) बनास
(D) पार्बती
Show Answer
Hide Answer
16. ‘अजारा की ओवरी’ किस शैली का भित्ति चित्र है ?
(A) जोधपुर
(B) नागौर
(C) किशनगढ़
(D) देवगढ़
Show Answer
Hide Answer
17. एक कक्षा की पिकनिक में कुछ विद्यार्थी क्रिकेट खेल रहे हैं, कुछ बैठकर बातचीत कर रहे हैं तथा बाकी विद्यार्थी डांस कर रहे हैं । यह विद्यार्थियों की ______ भिन्नता के कारण होता है ।
(A) अभिक्षमता
(B) अभिवृत्ति
(C) रुचि
(D) बुद्धि
Show Answer
Hide Answer
18. राजस्थान में 1857 का विप्लव सर्वप्रथम कहाँ प्रारम्भ हुआ था ?
(A) कोटा
(B) नीमच
(C) नसीराबाद
(D) आऊवा
Show Answer
Hide Answer
19. त्रिनेत्र गणेशजी का मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) रणथम्भौर दुर्ग
(B) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(C) अचलगढ़ दुर्ग
(D) जयगढ़ दुर्ग
Show Answer
Hide Answer
20. व्यावसायिक अभियोग्यता परीक्षण का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) अन्तर्निहित योग्यताओं का पता लगाना ।
(B) मानसिक योग्यताओं का पता लगाना ।
(C) कौशलों का पता लगाना ।
(D) मनोगत्यात्मक योग्यताओं का पता लगाना ।
Show Answer
Hide Answer